रिटायर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी के एचएएल कालोनी में मानसिक तनाव के चलते रिटायर दारोगा

By Edited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 04:15 PM (IST)
रिटायर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान
रिटायर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी के एचएएल कालोनी में मानसिक तनाव के चलते रिटायर दारोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

एचएएल कालोनी निवासी रिटायर दारोगा हेतराम (55) ने रविवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सुबह दरवाजा खटखटाया तो नही खुला, खिड़की से झांकने पर शव लटका दिखा। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पति मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे। इसी के चलते बीते साल उन्नाव में तैनाती के दौरान स्वैच्छिक सेवानिवृलिा (वीआरएस) ले लिया था। डॉक्टर को भी दिखाया गया पर सही नही हुए। मानसिक तनाव में ही उन्होंने यह कदम उठाया है। चकेरी इंस्पेक्टर पीके शुक्ला ने बताया कि तनाव में रिटायर दारोगा ने जान दी है।

chat bot
आपका साथी