श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के लिए कानपुर में जोर पकड़ रहा अभियान, 55 फीसद गांवों में संपर्क कर चुके स्वयंसेवक

प्रांत में रविवार को एक साथ चलाया गया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान। प्रांत प्रचारक तक बस्तियों में पहुंचे और संकलित की निधि 27 फरवरी की जगह अब 28 तक चलेगा अभियान। 28 तक कानपुर प्रांत के सभी 11241 गांवों में पूरा हो जाएगा संपर्क

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:50 AM (IST)
श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के लिए कानपुर में जोर पकड़ रहा अभियान, 55 फीसद गांवों में संपर्क कर चुके स्वयंसेवक
श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु योगदान के लिए दुर्गा मंदिर दबौली मेनरोड पर लगा कैंप ।

कानपुर, जेएनएन। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान तेजी पकड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब तक कानपुर प्रांत के 55 फीसद गांवों में संपर्क कर चुका है। प्रांत प्रचारक श्रीराम के नेतृत्व में स्वयंसेवक बस्तियों तक पहुंच रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। संपर्क अभियान की तारीख एक दिन बढ़ाकर अब 28 फरवरी कर दी गई है। इसी क्रम में रविवार को भी विशेष संपर्क अभियान चलाया गया। निधि समर्पण के लिए संपर्क अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाना था। इसकी तारीख अब बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। 

रविवार को चलाए गए विशेष संपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व उसके सहयोगी संगठनों ने कानपुर प्रांत के अंतर्गत आने वाली बस्तियों, गांव के घर-घर से निधि एकत्रित की। इस दौरान प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव, सह कार्यवाह भवानी भीख, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम ने स्वयंसेवकों के साथ बस्तियों में पैदल जाकर संपर्क किया। निधि समर्पण अभियान के कानपुर प्रांत के प्रमुख दीनदयाल गौड़ ने बताया कि 28 फरवरी को रविवार है। इसीलिए अभियान को एक दिन और बढ़ा दिया गया है।

कानपुर प्रांत में ये जिले शामिल

कानपुर, फतेहपुर, झांसी, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज।

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर ओर दिख रहा उत्साह 

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे अंतिम तारीख करीब आती जा रही है, लोग खुद ही निधि समर्पण के लिए आगे जा रहे हैं। रविवार को श्रीमहावीर प्रसाद शाह मेमोरियल ट्रस्ट ने 11 लाख रुपये का चेक आरएसएस के सहकार्यवाह भवानी भीख को सौंपा। चेक सौंपने वालों में ट्रस्टी रामप्रकाश शाह, उनके बेटे अरुण व परिवार के अन्य सदस्य शामिल रहे। किराना व्यापारी गणेश प्रसाद गुप्त ने 2.51 लाख रुपये, उनकी पत्नी रत्ना गुप्ता ने 51 हजार, पुत्र शुभम गुप्ता ने 51 हजार, छोटे पुत्र शशांक गुप्ता ने 21 हजार व भाई महेश प्रसाद गुप्ता ने 11 हजार रुपये प्रांत बौद्धिक प्रमुख गौरांग, जिला कार्यवाह अंकुर दीक्षित को सौंपे। नमकीन निर्माता जगन्नाथ सिंह राज पुरोहित ने एक लाख रुपये दिए। उनके पुत्र ओम सिंह, पौत्र सुरेंद्र सिंह, प्रपौत्र गर्वित सिंह ने भी समर्पण किया। सिविल लाइंस स्थित आनंद ऐश्वर्या अपार्टमेंट के निवासियों ने महामंडलेश्वर जितेंद्र दास, विभाग संघचालक डॉ. श्याम बाबू गुप्त को दो लाख सौंपे। रमाकांत शुक्ल ने 1,11,111 रुपये सौंपे।

88 वर्षीय कारसेवक ने भी किया समर्पण

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवक रहे व इसी आंदोलन में जेल जा चुके 88 वर्षीय ज्ञानप्रकाश ने प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख को निधि सौंपी। आंदोलन के क्षणों को याद कर भावुक होते हुए कहा कि अब जल्द ही रामलला का मंदिर देखने का मौका मिलेगा।

हमारी निधि भी लेते जाओ

मछरिया रोड में टोली जा रही थी तभी एक झोपड़ी से आवाज आई हमारी निधि भी लेते जाओ। वृद्धा चंदावती ने बुलाकर उन्हें 101 रुपये दिए। मुन्ना लाल चौराहा पर मोची का काम करने वाले अशोक, रिक्शा चालक राजेश केवट ने 10-10 रुपये दिए। दिव्यांग अनिल राजा ने 100 रुपये दिए।

इनकी भी सुनिए 

कानपुर प्रांत में प्रशासनिक दृष्टि से 14 जिले हैं जबकि संघ की दृष्टि से 21 जिला इकाइयां हैं। प्रांत के 11,241 गांवों तक पहुंचने के प्रयास चल रहे हैं। इनमें से अब तक 55 फीसद यानी 6198 गांवों में संपर्क किया जा चुका है। पूरे प्रांत में 14,781 संपर्क टोलियां बनाई गई हैं। - डॉ. अनुपम, प्रांत प्रचार प्रमुख, आरएसएस 

chat bot
आपका साथी