रोटरी क्लब व प्रशासन मिलकर शहर को बनाएंगे स्मार्ट

रोटरी क्लब आफ कानपुर ग्रीन व रोटरी क्लब न्यू कानपुर का अधिष्ठापन समारोह में शहर को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:59 AM (IST)
रोटरी क्लब व प्रशासन मिलकर शहर को बनाएंगे स्मार्ट
रोटरी क्लब व प्रशासन मिलकर शहर को बनाएंगे स्मार्ट

जागरण संवाददाता, कानपुर: रोटरी क्लब आफ कानपुर ग्रीन व रोटरी क्लब न्यू कानपुर का अधिष्ठापन समारोह मैकराबर्टगंज स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन के नए अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, सचिव अमित अग्रवाल, रोटरी क्लब न्यू कानपुर की अध्यक्षा राधा गुप्ता, सचिव सोनाली भरतिया व उनकी टीम ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि जहां आवश्यकता होगी, पुलिस प्रशासन उनकी मदद को तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि रोटरी व प्रशासन मिलकर शहर को स्मार्ट व अपराध मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। विशिष्ट अतिथि चंद्र रिषी ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। नए पदाधिकारियों ने कहा कि वे शुद्ध जल व स्कूलों में ग‌र्ल्स टायलेट की व्यवस्था कराएंगे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश शरण गुप्ता व अमित जिदल ने किया। सुशील चंद्र श्रीवास्तव, मुकेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, डा.राकेश वर्मा, डा.श्याम बाबू गुप्त, महेश चंद्र गुप्ता, कैलाश नाथ अग्रवाल, बिहारी लाल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, पंकज गुप्ता, कमल धीर आदि रहे। 20 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले संत इंदरजीत सिंह

जासं,कानपुर: कोरोना से बचाव का संदेश देने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए संत इंदरजीत सिंह खालसा मोटरसाइकिल पर 20 हजार किलोमीटर की यात्रा पर शहर से रवाना हो गए हैं। वे पिछले दो माह से शहर में ठहरे हुए थे। संत इंदरजीत सिंह खालसा राजस्थान, हेमकुंड साहिब, ऋषिकेश,हरिद्वार, गुरुद्वारा पोंटा साहिब, पटना साहिब, अमृतसर होते हुए यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे देश के कोने-कोने में जाकर गुरुमत प्रचार करेंगे। गोविद नगर में सरदार अजीत सिंह छाबड़ा के निवास से बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ उनको रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी