अनियंत्रित रोडवेज बस गड्ढे में पलटी, कई यात्री घायल, बिल्हौर क्षेत्र में जीटी रोड पर हुआ हादसा

बिल्हौर थानाक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हादसा जीटी रोड पर हुआ। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने बस को बाहर निकलवाया।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:08 PM (IST)
अनियंत्रित रोडवेज बस गड्ढे में पलटी, कई यात्री घायल, बिल्हौर क्षेत्र में जीटी रोड पर हुआ हादसा
जीटी रोड पर सड़क किनारे बड्ढे में फंसी रोडवेज वस। प्रतीकात्मक चित्र

कानपुर, जेएनएन। जीटी रोड पर नानामऊ तिराहे के पास शुक्रवार सुबह दिल्ली से उन्नाव जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार 5 यात्री घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा। शुक्रवार सुबह उन्नाव डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से लगभग 30 सवारियां लेकर उन्नाव की ओर जा रही थी । सुबह 5 बजे जीटी रोड पर नानामऊ तिराहे के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल काली मिट्टी फतेहपुर चौरासी, उन्नाव निवासी 24 वर्षीय कुलदीप पुत्र राधेश्याम, 28 वर्षीय रीना पत्नी जीतेंद्र, 29 वर्षीय शांति पत्नी अनिल व जमीदार पुरवा मदार नगर उन्नाव निवासी 19 वर्षीय सानिया पत्नी आसिफ एवं रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी 12 वर्षीय मनीषा पुत्री बच्ची लाल को उपचार हेतु सीएचसी भेजा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सीधा कराया । सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को कानपुर रिफर कर दिया। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु सीएचसी एवं सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी