रोडवेज बस और डाक विभाग के ट्रक में भिड़ंत, आठ लोग हुए घायल

बांदा जनपद मे झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस व डाक विभाग के ट्रक में सीधा टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद रोडवेज बस नहर पुलिया में लटक गई. इस सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने फंसे यात्रियों को सुरक्षित बचाया।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:48 PM (IST)
रोडवेज बस और डाक विभाग के ट्रक में भिड़ंत, आठ लोग हुए घायल
रोडवेज बस व डाक विभाग के ट्रक में सीधी टक्कर, आठ घायल।

कानपुर, जेएनएन। झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांदा जनपद में तेज रफ्तार रोडवेज बस व डाक विभाग के ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित बस नहर पुल पर लटक गई। गनीमत रही की बस नीचे नहीं गिरी इससे कई जानें बच गईं। जोरदार टक्कर से जहां दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उनके चालकों समेत आठ लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार शाम करीब पौने चार बजे बांदा डिपो की रोडवेज बस शहर से 30 सवारियों को लेकर कर्वी चित्रकूट जनपद जा रही थी। रास्ते में अतर्रा थाना क्षेत्र के हाइवे ग्राम नंदना नहर पुल के पास कर्वी से डाक लेकर आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल में चीखपुकार मच गई। राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस 108 को फोन कर सूचना दी। इस बीच गंभीर रूप से घायल

बस का संविदा चालक 54 वर्षीय मोहम्मद समशाद निवासी मोहल्ला खांईपार शहर, ट्रक चालक 58 वर्षीय उदयवीर सिंह कानपुर यशोदा नगर, इसके विभागीय मेल मैन 56 वर्षीय श्रीगोपाल जिला हाथरस ग्राम महडू को किसी तरह दोनों वाहनों से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। मामूली रूप से घायल पांच अन्य घायलों ने अपना उपचार अलग-अलग अस्पतालों में कराया। घायल मेलमैन ने बताया कि उनकी तैनाती कानपुर आरएमएस में है। वह कानपुर से रोजाना डाक लेकर बांदा व कर्वी आते हैं। यहां की डाक लेकर अपने वाहन से वापस कानपुर लौटते हैं।

घटनास्थल पर देर से पहुंची पुलिस

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि पुलिस हादसे के काफी देर बाद पहुंची है। इस बीच सभी घायल वहां से जा चुके थे, जबकि थाना निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसआइ अनीस को मौके पर भेजा गया है। अतर्रा थाने से घटनास्थल काफी दूरी पर था।

विभागीय अधिकारी पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलने पर डाकघर उत्तरी उपमंडल बांदा के सहायक अधीक्षक श्रवण कुमार विभागीय लोगों के साथ घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों को ढांढस बंधाया है। इसी तरह रोडवेज के भी अधिकारी व कर्मचारियों ने भी घायलों का हालचाल लिया है।  

chat bot
आपका साथी