रात में बनी सड़क, सुबह हो गए कब्जे

खराब हो चुकी सड़कों को बनाने और उन्हें अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सरकारी मशीनरी चाहे कितना भी धन फूंक दे लेकिन इस शहर के ही लोग इसमें बाधक बन जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 03:01 AM (IST)
रात में बनी सड़क, सुबह हो गए कब्जे
रात में बनी सड़क, सुबह हो गए कब्जे

जागरण संवाददाता, कानपुर : खराब हो चुकी सड़कों को बनाने और उन्हें अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सरकारी मशीनरी चाहे कितना भी धन फूंक दे लेकिन इस शहर के ही लोग इसमें बाधक बन जाते हैं। शारदा नगर से बर्रा बाईपास तक 38 करोड़ से बनाई जा रही माडल सड़क में बीती रात विजय नगर में कार्य हुआ। नई-नई सड़क पर वाहन चलने भी नहीं पाए कि उससे पहले ही सुबह सब्जी व फल के ठेले वालों ने दोबारा यहां कब्जे कर लिया। शनिवार को दिन भर एक-एक कर दुकानदार इस पर कब्जा करते चले गए और शाम होते होते फिर बाजार सड़क तक पहुंच गया।

लक्ष्मण रेखा भी तोड़ दी

विजय नगर चौराहे से गल्ला मंडी चौराहे तक करीब पांच सौ ठेले खडे़ होते हैं। शाम होते-होते ये सड़क पर और आगे आ जाते हैं। खरीदारों की भीड़ से यहां निकलने तक की जगह नहीं बचती। पूर्व महापौर रवींद्र पाटनी ने अपने कार्यकाल में लक्ष्मण रेखा के तहत लोहे की ग्रिल लगवाई थी लेकिन लोग उसे भी तोड़कर आगे आ गए हैं।

----------------

सड़क बनने और उस पर दोबारा कब्जे के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।

-घनश्याम गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद

----------------

माडल रोड बन रही है। जो लोग सड़क पर दुकान लगाएं हैं, उन्हें पीछे जहां जगह आवंटित है वहां बाजार डेवलप कर भेजा जाएगा।

-सुरेंद्र मैथानी, अध्यक्ष उत्तर जिला भाजपा।

----------------

सड़क बनने के बाद जिन लोगों ने उस पर दोबारा कब्जा कर लिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-अतुल कृष्ण, जोनल प्रभारी जोन छह नगर निगम।

--------------

अतिक्रमण लगा है तो डीएम को जानकारी में देकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। निर्माण जारी है, इंटरलाकिंग व नाली बननी है।

-राकेश सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी।

-------------

नई बनी सड़क पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे हटाया जाएगा और सड़क को साफ कराया जाएगा।

-सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी