विकास नगर से जीटी रोड जाने वाला रास्ता खोदाई के चलते बंद

जागरण संवाददाता कानपुर एनजीटी के आदेशों का पालन कराने वाला नगर निगम खुद नियमों की धज्जियां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:29 AM (IST)
विकास नगर से जीटी रोड जाने वाला रास्ता खोदाई के चलते बंद
विकास नगर से जीटी रोड जाने वाला रास्ता खोदाई के चलते बंद

जागरण संवाददाता, कानपुर: एनजीटी के आदेशों का पालन कराने वाला नगर निगम खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। विकास नगर में नाला खोदाई के दौरान चारों तरफ टिन शेड न लगाए जाने के कारण उड़ रही मिंट्टी मुसीबत बन गयी है। दुकानदारों और क्षेत्रीय लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है, लेकिन नगर निगम के अफसरों को जनता का दर्द नहीं दिखायी दे रहा है।

केडीए द्वारा पॉलीटेक्निक से बैराज तक नाला का निर्माण कराया गया है। इस नाले से अवधपुरी क्षेत्र की जल निकासी जोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा बीच सड़क की खोदाई की जा रही है। विकास नगर से गुरुदेव चौराहा की तरफ आने वाली सड़क में हो रही खोदाई के चलते रास्ता बंद है। दो दिन से मानक को ताक पर रखकर खोदाई की जा रही है।

साढ़े छह लाख में दिया है ठेका

दिशा इंटरप्राइजेज कंपनी को साढ़े छह लाख रुपये में नाला जोड़ने का ठेका दिया गया है। दोपहर में हवा चलने पर मिंट्टी उड़ती रहती है। इसके चलते दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो गया है और दोपहिया वाहनों चालकों का निकलना मुश्किल हो गया है।

----------------------

जनता का दर्द

बरसात होने वाली है तब नाला खोदाई की जा रही है। एक माह में काम होने बताया जा रहा है, लेकिन बरसात में कैसे काम होगा। मुसीबत बढ़ेगी।

अवधेश बाजपेयी

मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। मिंट्टी खोदकर डाल दी है। टिन शेड न लगाए जाने के कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है इसके कारण सांस लेना दूभर हो जाता है।

अरुण कुमार

अब बारिश शुरू होने जा रही है। तब जल निकासी की याद आयी है। यह काम पहले होना चाहिए था। बारिश में जलभराव होगा तब कौन जिम्मेदार होगा।

राकेश श्रीवास्तव

खोदाई वाले स्थल पर चारों तरफ टिन शेड लगाया जाए ताकि हवा चलने में धूल न उड़े। पानी का छिड़काव रोज कराया जाए ताकि आस-पास के दुकानदारों और रहने वालों को दिक्कत न हो।

संजीव

---------------

शनिवार से नाला खोदाई का काम शुरू हुआ है। नाला खोदाई में निकलने वाली मिंट्टी को हटाया जाएगा और दोनों तरफ टिन शेड़ लगाया जाएगा।

- एसए रायल, अवर अभियंता, नगर निगम

chat bot
आपका साथी