कन्नौज में बच्चे को बचाने के प्रयास में कार खाई में पलटी, मसाला व्यापारी सहित सात घायल

मुहल्ला बजरिया निवासी मसाला व्यापारी 44 वर्षीय राम मनोहर अधिक होने की दवा लेने के लिए कार से कानपुर जा रहे थे। कार को मुहल्ला तिवारियान निवासी 32 वर्षीय संजू दयाल दुबे चला रहे थे। छिबरामऊ- तालग्राम मार्ग पर गांव गधैया ऊसर के पास सड़क पर अचानक बच्चा आ गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:26 PM (IST)
कन्नौज में बच्चे को बचाने के प्रयास में कार खाई में पलटी, मसाला व्यापारी सहित सात घायल
कन्नौज में हादसे की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कन्नौज, जेएनएन। बच्चे को बचाने के प्रयास में कार खाई में पलट गई। हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हो गए। सभी को 100 शैया अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर हालत में दो को एलएलआर रेफर कर दिया गया। कार सवार कानपुर दवा लेने जा रहे थे।

गुरुवार सुबह मुहल्ला बजरिया निवासी मसाला व्यापारी 44 वर्षीय राम मनोहर वजन कम होने की दवा लेने के लिए कार से कानपुर जा रहे थे। उनके साथ छोटे भाई 42 वर्षीय श्याम मनोहर तथा भाई रुपेश की पत्नी 45 वर्षीय माया गुप्ता व पुत्री आकांक्षा गुप्ता तथा भाई नरेश का पुत्र कुशल गुप्ता, मुहल्ला बजरिया निवासी संजीव गुप्ता थे। कार को मुहल्ला तिवारियान निवासी 32 वर्षीय संजू दयाल दुबे चला रहे थे। छिबरामऊ- तालग्राम मार्ग पर गांव गधैया ऊसर के पास सड़क पर अचानक बच्चा आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला। घायलों को 100 शैया अस्पताल लाया गया। जहां राम मनोहर तथा संजू दयाल दुबे की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया।

बीमार पिता को देखने जा रहीं थीं माया : माया गुप्ता का मायका जिला कानपुर के पनकी में है। उनके पिता की तबीयत खराब है। जिन्हें देखने के लिए वह कानपुर जा रहीं थीं। हादसे में उनके चोट आई है। 

chat bot
आपका साथी