आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के सैफई बाईपास ट्रक से टकराई बस, हादसे में 13 घायल, दो की हालत गंभीर

बस में सवार लोगों ने सीओ राजीव प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक मो. तारिक को बताया कि जब बस आयुर्विज्ञान विवि के गेट से निकली तो बस चालक शराब के नशे में था। उसने बघुइया चौराहे पर एक्सप्रेस-वे से उतरकर आ रहे ट्राला में टक्कर मार दी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:04 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के सैफई बाईपास ट्रक से टकराई बस, हादसे में 13 घायल, दो की हालत गंभीर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सैफई बाईपास पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस।

इटावा, जागरण संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सैफई बाईपास बघुइया चौराहे पर प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 12 यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर है। सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विवि सैफई में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना होते ही बस चालक भाग जाने में सफल रहा।

बस सवारियां लेकर आयुर्विज्ञान विवि सैफई चौराहे से कुदरकोट जा रही थी। मौजूदा समय में विवि में भर्ती होने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। इसी का फायदा उठाकर कुछ निजी बस वाले भी औरैया तथा फर्रुखाबाद आदि जिलों के लिए बसें संचालित करने लगे हैं। सैफई आने वाले तीमारदार लौटने के लिए इन्हीं बसों का उपयोग करते हैं। मंगलवार को दोपहर बाद एक निजी बस एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से होकर कुदरकोट की ओर जा रही थी।

बस में सवार लोगों ने सीओ राजीव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मो. तारिक को बताया कि जब बस आयुर्विज्ञान विवि के गेट से निकली तो बस चालक शराब के नशे में था। उसने बघुइया चौराहे पर एक्सप्रेस-वे से उतरकर आ रहे ट्राला में टक्कर मार दी, जिससे उसमें एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर यातायात सामान्य कराया।

पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हो रहे हादसे: बघुइया चौराहे पर पूर्व में भी कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। कई बार गुस्साये ग्रामीणों ने जाम लगाया। तत्कालीन एसडीएम हेम सिंह ने पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाकर वहां पर ब्रेकर बनवाए थे। बाद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी एवं एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि इस चौराहे पर गोल चक्कर बना दिया जाए, जिससे हादसों पर रोक लग सके, लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की वजह से आए दिन लोग हादसे हो रहे हैं।

दुर्घटना में घायल अमितश्री पत्नी रामनरेश निवासी सैफई सुधा पत्नी दयाराम निवासी शाहन थाना कुर्रा मैनपुरी पलक पुत्री विमल निवासी शाहन थाना कुर्रा मैनपुरी सुहानी पुत्री सुरेश निवासी दुलापुर वैदपुरा ज्ञानी पत्नी सुरेश निवासी दुलापुर वैदपुरा माया देवी पत्नी अतर सिंह निवासी टिमरूआ सैफई ऋषभ पुत्र अखिलेश निवासी टिमरूआ सैफई अंजू पत्नी सौदान सिंह निवासी सैफई सोनी पुत्री विजेंदर सिंह निवासी सैफई खुशी पुत्री निर्मल सिंह निवासी नगला सुनामी चौबिया रुचि पुत्री निर्मल निवासी नगला सुनामी चौबिया विपिन पुत्र सुरेंद्र बाबू निवासी मैनपुरी ट्रक चालक रश्मि निवासी अहलादपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी माया देवी तथा रश्मि की हालत गंभीर

chat bot
आपका साथी