कोरोना वायरस से कानपुर शहर में तो राहत, पर गांवों के इलाकों में दहशत बरकरार

चार मई को कमिश्नरेट में 16625 और कानपुर आउटर में 484 क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया गया था। यानी जनपद में इस दिन तक 17109 कंटेनमेंट जोन थे जिसमें 15739 माइक्रो और 1370 क्लस्टर थे। बर्रा कल्याणपुर काकादेव नौबस्ता चकेरी और गोविंद नगर में हालात बेहद खराब थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:10 PM (IST)
कोरोना वायरस से कानपुर शहर में तो राहत, पर गांवों के इलाकों में दहशत बरकरार
शहर के सीमावर्ती थानाक्षेत्रों में अभी भी खतरा बरकरार

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के गिरते आंकड़े से शहर को राहत मिली है। राहत की हवा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई पड़ रही है, लेकिन कुछ थानाक्षेत्रों में संक्रमण बढऩे से अफसरों की पेशानी पर बल है। कानपुर आउटर में नर्वल और शिवराजपुर दो ऐसे थानाक्षेत्र हैं, जहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। साढ़ जो अब तक कोरोना मुक्त था, वहां भी कोरोना के केस पाए गए हैं। हालांकि शहर के हालात में सुधार हैं, मगर शहर के सीमावर्ती थानाक्षेत्रों में अभी भी खतरा बरकरार है।

चार मई को कमिश्नरेट में 16625 और कानपुर आउटर में 484 क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया गया था। यानी जनपद में इस दिन तक 17109 कंटेनमेंट जोन थे, जिसमें 15739 माइक्रो और 1370 क्लस्टर थे। बर्रा, कल्याणपुर, काकादेव, नौबस्ता, चकेरी और गोविंद नगर में हालात बेहद खराब थे। वहीं दस दिनों बाद इन आंकड़ों में बड़ा परिवर्तन हुआ है। जनपद में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 1617 पहुंच गई है, जिसमें कमिश्नरेट में 1367 और कानुपर आउटर में 250 हैं। पहले की तरह पुराने थानाक्षेत्रों में ही अभी संक्रमण ज्यादा है, लेकिन मूलगंज, कलक्टरगंज, बादशाहीनाका, रायपुरवा, बेकनगंज, चमनगंज, कर्नलगंज थानाक्षेत्रों में काफी राहत है। हालांकि जोनवार बात करें जो पूर्वी व पश्चिम जोन में सुधार की गति दक्षिण की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है।

न्यूमेरिक

17109 कंटेनमेंट थे चार मई को

1617 कंटेनमेंट थे 14 मई को

96 सर्वाधिक कंटेनमेंट हैं बर्रा में

01 सबसे कम कंटेनमेंट है बेकनगंज में

हाल-ए-कंटेनमेंट

सॢकल पूर्वी

थाना- 4 मई- 14 मई

कोतवाली-956-56

फीलखाना- 125-37

मूलगंज- 9-7

कलक्टरगंज- 42-15

हरबंशमोहाल- 73-22

बादशाहीनाका- 18-5

अनवरगंज- 293-24

रायपुरवा- 99-11

बेकनगंज- 9-1

छावनी-238-83

रेलबाजार- 107-22

चकेरी-1778-92

सॢकल पश्चिम

थाना- 4 मई- 14 मई

स्वरूपनगर- 789-46

नवाबगंज-523-58

काकादेव-1469-79

सीसामऊ-161-28

बजरिया-78-16

चमनगंज-20-11

कर्नलगंज- 40-11

ग्वालटोली- 237-28

कोहना-105-25

कल्याणपुर- 2802-85

पनकी-504-62

बिठूर-52-48

सॢकल दक्षिण

थाना- 4 मई- 14 मई

नजीराबाद- 425-53

फजलगंज- 198-35

अर्मापुर-105-27

गोङ्क्षवदनगर-1128-75

नौबस्ता-1089-90

बर्रा-1405-96

बाबूपुरवा-155-23

जूही-413-41

किदवईनगर-1175-55

शहर से कमजोर है ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत : महानगर में जहां कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ घटा है, वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में कहींं बेहतर हुआ है तो कहीं हालात खराब भी हुए हैं। कुछ थानाक्षेत्रों में इस दौरान कंटेनमेंट जोन में कमी आई है। घाटमपुर में हालात सबसे खराब थे, जहां थोड़ी राहत है। बिल्हौर, चौबेपुर, नर्वल, शिवराजपुर में अभी भी खतरा बरकरार है। महानगर में कंटेनमेंट की संख्या जहां 16625 से घटकर 1367 हो गई, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसी अवधि में 484 से 250 पहुंची।

कानपुर आउटर का हाल

थाना- 4 मई- 14 मई

बिधनू -61-25

बिल्हौर- 43-38

चौबेपुर- 48-39

घाटमपुर-189-56

ककवन-30-16

महराजपुर-32-13

नर्वल-4-6

सचेंडी-22-6

सजेती-27-6

शिवराजपुर-28-35

साढ़-0-1  

chat bot
आपका साथी