संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की खेल गतिविधियों के बारे में
कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
मुजफ्फनगर में 12 मार्च से होने वाली 47वीं सीनियर ओपेन स्टेट प्रतियोगिता के लिए हुए ट्रायल में 16 खिलाडिय़ों का नाम फाइनल हुआ। बुधवार को अरमापुर में ट्रायल के बाद इन्हें चयनित किया गया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव वीर ङ्क्षसह गहलोत ने बताया कि ट्रायल में वंशिका शर्मा, शगुन पाल, अंकिता शुक्ल, मिष्ठी वर्मा, रश्मि मिश्रा, आराधना गौतम, श्रेया गुप्ता, नेहा ङ्क्षसह, नंदनी प्रजापति, प्रियंका दुबे, छवि दुबे, तमन्ना यादव, हुमा, विनिता, स्नेहा यादव व पूजा पाल चयनित हुईं।
परेड इलेवन ने सात विकेट से किदवई नगर को हरायाजासं, कानपुर : डीएवी मैदान फूलबाग में चल रहे गोल्ड कप में बुधवार को किदवई नगर बनाम परेड इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए किदवई नगर एकादश ने 20 ओवर में 132 रन बनाए। जवाब में उतरी परेड इलेवन की टीम ने लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
ग्वालियर शतरंज क्लब द्वारा आयोजित ओशो इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में शहर की तान्या को पहला और श्रेया को दूसरा स्थान मिला। नौ राउंड तक चली ऑनलाइन प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल कर जूही निवासी तान्या पहले व आवास विकास की श्रेया सक्सेना को दूसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता के ओपेन सीनियर वर्ग में बाबूपुरवा के मोइजुद्दीन दूसरे स्थान पर रहे। जबकि अंडर-9 आयुवर्ग में किदवई नगर निवासी लक्ष्य पालीवाल को दूसरे स्थान पर रहे।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रही केडीएमए ऑफिस डिवीजन का खिताब एचएएल ने केस्को को मात देकर जीता। साउथ मैदान में पहले खेलते हुए केस्को एकादश ने 30 ओवर में सात विकेट पर 216 रन बनाए। जवाब में एचएएल ने 28 वें ओवर में खिताब पर कब्जा किया।
19 को होगा काउंटी क्लब का वार्षिक समारोहकाउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से 19 फरवरी को केशवपुरम स्थित केडीएमए वल्र्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। काउंटी क्रिकेट क्लब के सचिव अरुण अवस्थी ने बताया कि समारोह में कई प्रतियोगिता के विजयी टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा 19 फरवरी से साउथ मैदान किदवई नगर में 11 वीं लक्ष्मी कला क्रिकेट ट्रॉफी की शुरुआत होगी। सीनियर वर्ग में होने वाले इस टूर्नामेंट में दस टीमों के बीच खिताबी ङ्क्षभड़त देखने को मिलेगी।
डीपीएल लीग में पहले दिन होंगे दो मुकाबलेस्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सुरेन्द्र बहादुर ङ्क्षसह चौहान की स्मृति में होने वाले दर्शन पुरवा क्रिकेट महोत्सव (डीपीएल सीजन- 2) का आगाज 21 फरवरी से होगा। दर्शन पुरवा स्थित श्रम हितकारी पार्क में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। रविवार को प्रतियोगिता की शुरुआत दो मुकाबलों से होगी। प्रतियोगिता में इच्छुक टीमें न्यू वसंत सिनेमा के सामने से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी आयोजन समिति के धर्मेंद्र ङ्क्षसह चौहान, व वरुण जायसवाल ने दी।
डीपीएल लीग में पहले दिन होंगे दो मुकाबलेस्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सुरेन्द्र बहादुर ङ्क्षसह चौहान की स्मृति में होने वाले दर्शन पुरवा क्रिकेट महोत्सव (डीपीएल सीजन- 2) का आगाज 21 फरवरी से होगा। दर्शन पुरवा स्थित श्रम हितकारी पार्क में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। रविवार को प्रतियोगिता की शुरुआत दो मुकाबलों से होगी। प्रतियोगिता में इच्छुक टीमें न्यू वसंत सिनेमा के सामने से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी आयोजन समिति के धर्मेंद्र ङ्क्षसह चौहान, व वरुण जायसवाल ने दी।