संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियों के बारे में

Kanpur Latest News कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 06:15 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
नेशनल यूथ और सिविल्स ने दर्ज की जीत

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शनिवार को केडीएमए लीग में दो मुकाबलों का आयोजन किया गया। इसमें नेशनल और सिविल्स एकादश की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की। पालिका मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में काउंटी क्लब ने 181 रन बनाए। बल्लेबाज अंकित ने 65 और आकाश ने 37 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी सिविल्स एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। क्षितिज तिवारी की 86 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सिविल्स सात विकेटों से विजयी रहा। वहीं, रामकली मैदान में हुए दूसरे मुकाबले में इलेवन स्टार ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाए। जवाब में उतरी नेशनल यूथ की टीम ने 23 वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया।

शिक्षित महिला समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदार

शिक्षित महिलाएं समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। समाज और देश का सच्चा विकास तभी होगा, जब नारी शिक्षित होगी। यह बातें शनिवार को आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में महिला दिवस को लेकर हुए आयोजन में स्नेहा गुप्ता ने कही। उड़ान एक आशा संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेसिडेंट संगीता सेंगर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पढ़ी लिखी महिला घर से लेकर व्यवसाय और अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम में प्रीति ङ्क्षसह, दीपाली, पुलिसकर्मी शालिनी व जानकी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेक्रेटरी अपर्णा डिम्पल, गार्गी, रूबी, अर्चना ,मीडिया प्रभारी कंचन ङ्क्षसह, ङ्क्षसधु, अंशुल, सोनिका, मोनिका, नेहा, पंखुरी व पल्लवी आदि उपस्थित रहीं। सीओडी पुल की पहली लेन कल से हो सकती है शुरू

सीओडी पुल के अप्रोच रोड में शनिवार को स्लैब ढाल दी गई है। अब इस पर तारकोल बिछाया जाएगा। सोमवार से इस लेन के शुरू होने की उम्मीद है। पहली लेन को दो वर्ष पहले जल्दबाजी में चालू करने का खामियाजा जनता को आज तक भुगतना पड़ रहा है। सीओडी पुल की पहली लेन की स्लैब के पास दोनों तरफ 3.30 मीटर की खोदाई शुरू हो गई है। इससे गिट्टी, डस्ट और मसाला निकालकर पुल के नीचे डाला गया है। कंकरीट डाल कर इसे पक्का कर दिया गया है। अब स्लैब अप्रोच रोड में सेट होने के बाद एक डामर की एक लेयर बिछाई जाएगी।

पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिशासी अभियंता शिवप्रकाश ओझा ने बताया कि अप्रोच रोड पर स्लैब ढलाई का काम पूरा हो गया है। अब डामर बिछाया जाएगा। सोमवार से लेन के शुरू होने की उम्मीद है।

पेट्रोल, गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

रसोई गैस व पेट्रोल के बढ़ती कीमतों के विरोध में एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के सदस्यों ने परेड स्थित शिक्षक पार्क के पास  घोड़े पर चढ़ कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। प्रदर्शन में शामिल लोग हाथों में बैनर व पोस्टर लिए थे। इन पर पेट्रोल-गैस की मार देना बंद करो, पेट्रोलियम मंत्री शर्म करो,  गैस सिङ्क्षलडर 300 रुपये में दिलाओ आदि नारे लिखे थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में 15 मार्च से जौहर एसोसिएशन के 188 पदाधिकारी दो पहिया व चार पहिया वाहन को त्यागकर घोड़े से चलेंगे। इसके लिए डीएम को पत्र सौंपकर अनुमति मांगी गई है। प्रदर्शन में जावेद मोहम्मद खान, फिरोज अंसारी, फैसल मंसूरी,  आदिल कुरैशी, मो.इलियास गोपी, शारिक इकबाल, हामिद खान आदि रहे। वाल्ब में लीकेज होने से गंगा बैराज प्लांट बंद

गोङ्क्षवदनगर में वाल्ब में लीकेज होने से से बैराज प्लांट को दोपहर में बंद कर दिया गया है। इससे दक्षिण क्षेत्र में होने वाली एक समय की जलापूर्ति प्रभावित रही। जलनिगम की मेन फीडर लाइन में धर्मेंद्रनगर के पास वाल्ब में अचानक लीकेज हो गया। इससे तेज गति से पानी निकलकर मलिकपुरम की ओर जाने लगा। पानी का बहाव तेज होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया। कुछ लोगों ने घर से बाहर आने के लिए ईट तक रख दी। सड़क में पानी ज्यादा भरा होने की वजह से कई वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हुए। पार्षद प्रतिनिधि राहुल तिवारी ने इसकी सूचना जलनिगम के अधिशासी अभियंता शमीम अख्तर को दी। करीब पांच बजे बैराज प्लांट को बंद कर वाल्ब में काम शुरू किया गया। अवर अभियंता राहुल ने बताया कि बैराज प्लांट को बंद कर दिया गया है। इससे शाम को दक्षिण क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रही।

इन इलाकों में नहीं पहुंचा पानी

किदवई नगर, बर्रा, रतनलालनगर, गोङ्क्षवदनगर, बर्रा आठ, तात्याटोपेनगर, नौबस्ता, यशोदानगर, आशानगर, सरस्वती नगर, बाबूपुरवा सहित कई महोल्लों में शाम को जलापूर्ति नहीं हो सकी। कराटे प्रतियोगिता में 21 को दम दिखाएंगे खिलाड़ी

कराटे में शहर के खिलाडिय़ों को पहचान दिलाने वाले जय ङ्क्षहद स्पोट््र्स एकेडमी की ओर से 21 को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय रेफरी राज प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि प्रतियोगिता में बर्रा, हंसपुरम और जरौली ब्रांच के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जूनियर और सब जूनियर वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करने के साथ सम्मानित किया जाएगा। जासं बास्केटबॉल, बैडङ्क्षमटन और योग में बढ़ रहा खिलाडिय़ों का रुझान

कानपुर : संक्रमण काल में लंबे समय तक खेल और खिलाडिय़ों से दूर रहने वाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क का एक बार फिर से गुलजार हो रहा है। स्टेडियम में बास्केटबॉल, बैडङ्क्षमटन और योग में बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण को आ रहे हैं। उन्हें योगाचार्य पूनम योग की बारीकियों से परिचित करा रही हैं। वहीं, बैडङ्क्षमटन हॉल और बास्केटबॉल कोर्ट में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। जासं महिला दिवस पर ग्रीनपार्क में पंच लगाएंगी बेटियां

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  कानपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉङ्क्षक्सग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संकल्प दीक्षित ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला दिवस जैसा खास दिन बेटियों का ऐसा ही मंच उपलब्ध कराएगा, जहां पर वह अपनी उपयोगिता को साबित कर सकेंगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम के उप क्रीड़ा अधिकारी और बॉङ्क्षक्सग कोच सुनील कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बेटियों को बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। आठ को होगा योग चैंपियनशिप का आयोजन

कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आठ मार्च को शास्त्री नगर स्थित सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में योग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। संघ के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि चैंपियनशिप का शुभारंभ आरोग्य भारती के डॉ. अशोक वार्णेष्य करेंगे।  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के जरिए जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच दिया जा रहा है। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार से संपर्क किया जा सकता है। कोरोना का डर, 70 फीसद बच्चे नहीं आ रहे स्कूल

कोरोना के डर से 70 फीसद बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिस दिन से स्कूल खुले, उसके दो दिनों बाद ही मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर ने एडी बेसिक केसी भारती से उपस्थिति की रिपोर्ट मांगी। सामने आया कि पूरे मंडल में केवल 24 फीसद ही बच्चे स्कूल आए। इसके अलावा एक मार्च को जब बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण किया तो महज 30 से 35 फीसद बच्चे ही स्कूल आए थे। अब शनिवार तक जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसमें केवल 30 फीसद बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं।

सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों में भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैैं। अभिभावकों का कहना है, जब 11 माह बच्चे स्कूल नहीं गए तो  थोड़ा और समय सही। जिले के अधिकतर निजी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक कक्षाओं का संचालन भी नहीं हो रहा है।

सभी जिलों के बीएसए को बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए पत्र भेजा है। साथ ही स्कूलों में सु्रक्षा के सभी प्रबंध करने के लिए भी कहा है। - केसी भारती, एडी बेसिक रोडवेज महिला परिचालक हुईं पुरस्कृत

चुन्नीगंज स्थित बस डिपो पर शनिवार को महिला सशक्तिकरण गोष्ठी आयोजित की गई। फजलगंज डिपो चुन्नीगंज की महिला परिचालक मिथिलेश व मीना द्वारा पुरुष परिचालकों से अधिक लोड फैक्टर लाने पर उनको पुरस्कृत किया गया। गोष्ठी में नारी स्वावलंबन पर चर्चा की गई। बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी जागरूक किया गया। गोष्ठी में आरएम रोडवेज अनिल अग्रवाल, सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा, एआरएम सुदेश निगम, एआरएम राजेश ङ्क्षसह, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के  क्षेत्रीय अध्यक्ष अरङ्क्षवद कुरील,  राहुल देव बाजपेई, उमेश पांडेय आदि मौजूद रहे।   निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया

चकेरी के कृष्णा नगर में शनिवार को निश्शुल्क फिजियोथेरेपी और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने किया। जिसमें फिजियोथेरेपी सलाहकार डॉ. नेहा भाटिया द्वारा मरीजों का चेकअप कर उन्हें उचित सलाह दी गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को फिजियोथेरपी की जरूरत है। शिविर में 130 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया, अविनाश बाली, यशपाल भाटिया, राज भाटिया, विनोद कुमार समेत आदि मौजूद थे। एकल संचालन से मदरसा शिक्षकों को मिलेगा वेतन

मदरसा एहसानुल मदारिस कदीम, नई सड़क में शिक्षकों व कर्मचारियों को सात माह से वेतन नहीं मिल रहा है। मदरसा की प्रबंध समिति में विवाद की वजह से वेतन रुका हुआ है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि प्रबंध समिति की वैधता प्रमाणित न होने से मदरसा एहसानुल मदारिस कदीम के शिक्षकों व कर्मचारियों को एकल संचालन से वेतन भुगतान किया जाएगा। मुस्लिमों की सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा : डॉ. कादरी

सूफी खानकाहों का काम समाज सुधार, गरीबों की मदद व शिक्षा देना है। वर्तमान समय में खानकाहें इससे दूर हो रही हैं। खानकाहों के सज्जादानशीनों को चाहिए कि इन कामों में आगे आएं, ताकि समाज में तेजी से सुधार हो। मुस्लिमों की सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा है। यह बातें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुस्लिम  धर्मगुरू डॉ. ताहिरुल कादरी ने कहीं। मिन्हाजुल कुरआन इंटरनेशनल की ओर से बाबूपुरवा में आयोजित गरीब नवाज कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने देर रात वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से संबोधित किया। वहीं, शनिवार को मर्चेंट चेंबर हाल, सिविल लाइंस में मिन्हाज एजुकेशनल कॉनक्लेव का आयोजन किया गया।  इस दौरान आइएएस कोच समीर सिद्दीकी ने कहा कि सही फैसला लेने से कामयाबी मिलती है, सही फैसला लेना तजुर्बे से आता है और तजुर्बा गलती करने से हासिल होता है। पूर्व राज्यसभा सांसद  उबैदुल्लाह खां आजमी ने कहा कि सूफियों ने शिक्षा की रोशनी से अशिक्षा के अंधेरे को दूर करने का  काम किया है। हबीब अल हुसैनी ने कहा कि शिक्षा हासिल करने के लिए कहीं भी जाना पड़े तो जरूर जाएं। फैज इदरीसी ने कहा कि शिक्षा का मकसद अच्छे समाज का निर्माण है।कार्यक्रम संयोजक अब्दुल हमीद खान, सय्यद  नाद ए अली, काजी समी, काजी सईदुल हक, दानिश कादरी, जीशान नियाजी, सय्यद अरशद, नवाज खान, शाहनवाज खान,अब्दुल अहद आदि रहे। पत्नी समेत ससुरालीजनों पर युवक की हत्या का मुकदमा

चकेरी में युवक की मौत के बाद भाई ने पत्नी और ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई शुरू की।

नौबस्ता मदार नगर निवासी मोहम्मद साबिर की तहरीर के अनुसार उनके भाई कलीम रजा का विवाह पांच साल पहले जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी मोहम्मद शब्बीर की बेटी शबनम निशा से हुआ था। दोनों की साढ़े तीन साल की बेटी भी है। विवाह के बाद शबनम के दवाब पर भाई जाजमऊ में ही किराए का मकान लेकर रहने लगा था। इस दौरान भाई का उसकी पत्नी से  विवाद होता रहता था। बीती 13 अगस्त 2020 की रात भाई का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। उसकी पत्नी ने अपने पिता मोहम्म्द शब्बीर, भाई शाहिद, जुबैर, शाहरुख और साढू जीशन के साथ मिलकर उसकी हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। टूरिज्म को बढ़ावा देने 14 को पर्यटन कार रैली

शहर में पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों के प्रति शहरवासियों की रुचि बढ़ाने के लिए संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें प्रबुद्ध जनों ने पर्यटन के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उसे बढ़ाने की योजना पर विचार प्रस्तुत किए।शनिवार को सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर हाल में मर्चेंट चैंबर ऑफ उप्र एवं कानपुर पंचायत की संगोष्ठी में मर्चेंंट चैंबर के अध्यक्ष मुकुल टंडन ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति नागरिकों की अभिरुचि बढ़ाने एवं पर्यटन के विकास के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा। शहर में कई ऐतिहासिक व प्राचीन स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सही पर्यटन की दिशा और योजना से होने वाले विकास से पर्यटन का विकास होगा। मर्चेंट चैंबर ऑफ उप्र एवं कानपुर पंचायत के पदाधिकारियों ने 14 मार्च को पर्यटन स्थलों तक कार रैली निकालने की योजना बनाई। पर्यटन कार रैली फूलबाग से शुरू होकर भीतरगांव, बेहटा स्थित जगन्नाथ मंदिर, निबियाखेड़ा के प्राचीन मंदिर, तेदुली के प्राचीन ईंटों के मंदिर का भ्रमण करते हुए फूलबाग में संपन्न होगी। इसके साथ ही 24 मार्च को कानपुर दिवस और 28 जून को नानासाहब राज्याभिषेक दिवस पर संस्था से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे की योजना बनाई गई।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल कनोडिया, इतिहास वक्ता मनोज कपूर, डॉ. जेएन गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी, प्रेम मनोहर गुप्ता, संजय त्रिवेदी, सचिव महेंद्र नाथ मोदी, कानपुर पंचायत के संयोजक धर्म प्रकाश गुप्ता, सह संयोजक सुदीप गोयनका आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी