संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियों के बारे में

Kanpur Latest News कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:45 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
केडीएमए को आदर्श व आतिफ ने दिलाया फाइनल में प्रवेश

काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा साउथ मैदान में खेले जा रहे लक्ष्मी कला ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में केडीएमए ने ओलंपिक एकादश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एकतरफा मुकाबले में आदर्श की बल्लेबाजी व आतिफ गेंदबाजी के बदौलत केडीएमए ने जीत दर्ज की। मंगलवार को टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी केडीएमए एकादश ने 35 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। बल्लेबाज आदर्श ने 97 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उनका साथ 69 रन बनाकर शुभम ने बखूबी निभाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलंपिक की टीम 26 वें ओवर में 141 रनों पर व पवेलियन लौट गई। केडीएमए के गेंदबाज आतिफ ने छह ओवर में तीन विकेट हासिल कर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। आयोजन सचिव अरुण अवस्थी ने बताया कि बुधवार को फाइनल मुकाबला साउथ मैदान में केडीएमए बनाम पीएसी के बीच खेला जाएगा।

स्टेट शूटिंग में नंदिनी ने जीता कांस्य पदक

नोएडा में चल रही स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में शहर के 12 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैैं। प्रतियोगिता में एयर पिस्टल वर्ग और रायफल वर्ग की स्पर्धाएं 27 फरवरी से छह मार्च तक खेली जा रही है। स्टेट प्रतियोगिता में शहर से जीशान अंसारी, शैलेश कुमार और शिवांगी, मुमताज, अभिषेक वर्मा और अरुण तिवारी तथा राइफल स्पर्धा में नंदिनी निगम, मयंक खड़े, नवोदित शूटिंग, वान्या जिंदल, संगीता सिंह और सीता शर्मा का चयन हुआ है। मंगलवार को स्टेट शूटिंग में डीपीएस कल्याणपुर के इंटर की छात्रा नंदिनी निगम ने रायफल वर्ग में 400 में से 399 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। कोच अमर निगम ने बताया कि इस बार कांस्य पदक से स्टेट में शहर का खाता खुला है। वहीं, पिस्टल वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके शैलेश कुमार ने कहा कि पदक जीतकर शहर का नाम रोशन करूंगा। ऑर्गेनिक खेती के लाभ से कराया परिचित

पान कुंवरि लाखन सिंह शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से मंगलवार को ऑर्गेनिक खेती के लाभ की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रोफेसर बाबू सिंह चंदेल ने किसानों को ऑर्गेनिक खेती में वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग की जानकारी दी। संस्थान की ओर से ग्राम एकघरा फत्तेपुर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रंजीत सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों की सराहना की। इस दौरान समाचार पत्र विक्रेता संयुक्त मोर्चा के मोनू त्रिवेदी, प्रो. अरुणेश अवस्थी, डॉ. रजनी कुशवाहा, शिवराज सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राज सजीवन कुशवाहा, राम प्रताप सिंह, हरीओम, महेंद्र सिंह, मंगल सिंह, प्रमोद सिंह, बेदी सिंह, शम्भू सिंह व जगदीश शर्मा मौजूद रहे। (वि)

 अखिलेश व अरनव के खेल से कैंपस आइआइटी विजयी

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पालिका टर्फ विकेट पर खेले गए लीग मुकाबले में कैंपस आइआइटी और ङ्क्षकग्स क्लब की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मंगलवार को पहला मुकाबला कैंपस आइआइटी बनाम एथलेटिक एकादश के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए कैंपस आइआइटी ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 362 रन बनाए। इस दौरान बल्लेबाज अखिलेश ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में उतरी ङ्क्षकग्स की टीम 22 ओवरों में महज 84 रनों पर ही ढेर हो गई। कैंपस आइआइटी के गेंदबाज अरनव ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर टीम को 287 रनों की बड़ी जीत दिलाई। वहीं, दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए सिटी क्लब एकादश ने 38 वें ओवर में 151 रन बनाए। जवाब में उतरी किंग्स की टीम ने लक्ष्य को 33 वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सार्वजनिक भूमि पर कब्जे को लेकर हंगामा

रावतपुर के धनकऊपुरवा में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा होते देखकर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप है कि आजादी के बाद से वह उस स्थान पर ध्वजारोहण कार्यक्रम करते आ रहे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष ने भूमि पर अपना दावा किया है। माहौल बिगड़ता देखकर लोगों ने कंट्रोल रूम को फोन किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यथास्थिति बरकरार करते हुए एसीएम को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया है। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बनाया कंट्रोल रूम

गुमटी नंबर पांच में यातायात समस्या को सुधारने के लिए उप्र उद्योग व्यापार ट्रस्ट ने यहां कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम को व्यापार मंडल के कार्यालय से संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रूम का उद्घाटन एसपी साउथ दीपक भूकर व  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवीर दीवान ने किया। जसवीर दीवान ने बताया कि कंट्रोल रूम से गुमटी बाजार में आने वाले ग्राहकों को पार्किंग  सही स्थान पर करने के लिए लाउडस्पीकर से बताया जाएगा।  उन्होंने मांग की कि दुकानदारों के लिए कहीं अलग पार्किंग व्यवस्था कराई जाए, ताकि गुमटी बाजार में आने वाले ग्राहक अपने वाहन खड़े कर सकें।

मजबूत परिवार मजबूत समाज अभियान में छात्राएं पुरस्कृत

जमात-ए-इस्लामी की महिला ङ्क्षवग की ओर से चलाए गए  'मजबूत परिवार-मजबूत समाजÓ अभियान के तहत १९ से २८ फरवरी तक हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार को इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गंगा विहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वाद-विवाद में हिफ्जा फुरकान को प्रथम, अरिना तौफीक को द्वितीय, फैमली क्विज में इफरा मेराज को प्रथम, आफरीन को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजरा ने की। इस दौरान फातिमा शम्सी, नुसरत शकील, शहाना परवीन आदि मौजूद रही।

राज्यस्तरीय योगासन के रजिस्ट्रेशन तीन मार्च तक

नेशनल योगासन स्पोट््र्स फेडरेशन की पहली ऑन लाइन राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी तीन मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कानपुर योगासन खेल संघ के महासचिव अभय ङ्क्षसह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग में कराई जाएगी। इसमें खिलाडिय़ों को ऑनलाइन रूप से सात प्रकार के आसनों में प्रमुख पांच आसन के वीडियो बनाकर उप्र योगासन खेल संघ के ङ्क्षलक पर अपलोड करना होगा। खिलाड़ी 9873222461 नंबर पर वीडियो भेजकर भी हिस्सा ले सकते हैं। रोजगार मेला में 27 को मिली नौकरी

प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड ने 168 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इनमें से 27 का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को सहायक निदेशक सेवायोजन एसपी द्विवेदी ने नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान जिला रोजगार सहायता अधिकारी निधि वर्मा, रोजगार मेला प्रभारी  इतिशा जैन, सेवानिवृत्त सहायक निदेशक सेवायोजन केडी शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, प्राची तिवारी, अर्चना ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।

बीएड समेत उच्च शिक्षण संस्थानों की जांच पर रोक बीएड समेत उच्च शिक्षण संस्थानों की जांच अब नहीं होगी। शासन ने कुलसचिव की अध्यक्षता में गठित की गई टीम को फिलहाल निरस्त कर दिया है। कालेजों की समस्याएं सुनने के बाद शासन ने यह निर्णय लिया है। कॉलेज प्रबंधक इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन के उच्चाधिकारियों से मिले थे। मांग की गई थी कि जो कालेज गलत हैं उसकी बेशक जांच की जाए, लेकिन किसी एक शिकायत के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य विवि से संबद्ध 6500 कालेजों की जांच कराना उचित नहीं है। इससे उनका उत्पीडऩ हो सकता है। जांच के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कॉलेज प्रबंधकों का दल जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिला तो मामला शासन तक पहुंचा और जांच पर फिलहाल रोक लगा दी गई। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को करेंगे चिन्हित

कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के लिए वजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 0-5 वर्ष के बच्चों के वजन, लंबाई एवं स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। बच्चों की उम्र, वजन एवं लंबाई के हिसाब से कटेगरी बनाई जाएगी। उस सूची पर जिला स्तर पर मंथन किया जाएगा, उसके आधार पर ही बच्चों को कुपोषित एवं अति कुपोषित की श्रेणी में रखा जाएगा।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी एवं पोषाहार वितरण केंद्रों पर वजन दिवस के आयोजन का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 0-5 वर्ष की उम्र वर्ग के बच्चों का वजन लिया जाएगा। उनकी लंबाई एवं स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाएगा। अगर बच्चों की उम्र के हिसाब से वजन एवं लंबाई न होने पर उन्हें कुपोषित की श्रेणी में माना जाएगा। इसी तरह अगर किसी बच्चे की उम्र के हिसाब से वजन एवं लंबाई नहीं है, साथ ही वह किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त है। उसमें निमोनिया या डायरिया तो उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज स्थित पोषण पुनर्वास क्षेत्र भेजा जाएगा। वहां इलाज के साथ पोषण भोजन की व्यवस्था की गई जाएगी। लीकेज से जाजमऊ चुंगी चौराहे पर धंसी सड़क

जाजमऊ चुंगी चौराहा के पास वाटर लाइन लीकेज होने की वजह से सड़क धंस गई। जिसकी वजह से दो गड्ढे हो गए। जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को गुजरने में समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल संस्थान से शिकायत के बाद मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है। जाजमऊ चुंगी चौराहा से कैंट की ओर जाने वाली सड़क पर वाटर लाइन लीकेज होने की वजह से 6 फुट दूरी के अंदर दो गड्ढे हो गए। जलकल जोन-2 कार्यालक के मुख्य अधिशासी अभियंता प्रमोद जौहरी ने बताया कि लीकेज को ठीक कराया गया था। बावजूद वहां दोबारा समस्या हो गई है। अपने घर में मिला असहाय महिलाओं को आश्रय

बेसहारा होकर सड़कों पर ङ्क्षजदगी गुजार रहीं महिलाओं को अपना घर मिल गया है। नगर निगम व डूडा की ओर से संचालित आश्रय गृह चुन्नीगंज में सृजन सोसाइटी ने ऐसी महिलाओं को आश्रय दिया है। इन बेसहारा महिलाओं के भोजन, कपड़ों व चिकित्सीय सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। मंगलवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने आश्रय गृह का चुन्नीगंज में फीता काट कर शुभारंभ किया। सृजन सोसाइटी की अध्यक्ष उमा शुक्ला द्विवेदी ने बताया कि अभी आश्रय गृह में ऊपर की दो मंजिलों में आठ महिलाओं को लाया गया है। 50 महिलाओं को आश्रय देने का लक्ष्य  है। शुभारंभ के दौरान सोसाइटी के सचिव जेपी ङ्क्षसह, मनीष ङ्क्षसह सेंगर, गीता पांडेय, सुखदेव प्रसाद,  राम प्रकाश चौरसिया  आदि मौजूद रहे। हर अवसर पर जरूर लगाएं पौधे : महापौर

किदवई नगर स्थित बृहस्पति महिला महाविद्यालय में मंगलवार को श्रीगीता मेला का शुभारंभ हुआ। सुबह छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने कलश यात्रा निकाली। इसके बाद पर्यावरण गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि सभी को हर शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इसकी सेवा भी परिवार के सदस्य के रूप में करनी होगी। गीता मेले के महामंत्री शिवबालक द्विवेदी ने कहा कि गीता मेला भारतीय संस्कृति का संगम है। मेला की संयोजिका ऊषारत्नाकर शुक्ला ने बताया कि यात्रा साइट नंबर वन चौराहा, ई ब्लॉक किदवई नगर, चालीस दुकान, राधास्वामी मंदिर होते हुए महाविद्यालय पहुंची। इस मौके पर पं. एके दुबे पद्मेश, डॉ. इंद्राणी दुबे, डॉ. प्रमिला अवस्थी, डॉ. शिवानी ङ्क्षसह, डॉ. दीपक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी