संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियों के बारे में

Kanpur Latest News कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:15 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वïान पर निजीकरण के विरोध में  बैंक कर्मियों ने गोङ्क्षवद नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। 15 व 16 मार्च को हड़ताल की घोषणा की गई। सोमवार को काला मास्क लगा बैंकों में कार्य किया। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय उप महामंत्री संजय त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण का फैसला ले चुकी है। प्रांतीय परिषद सदस्य अनिल सोनकर ने कहा कि सरकारी बैंकों ने 42 करोड़ जनधन खाते खोले जबकि निजी बैंकों ने 1.25 करोड़ जनधन खाते खोले थे।

प्रदर्शन में अध्यक्ष नीरज अवस्थी, मंत्री मोहम्मद फाजिल, यूसी गुप्ता, पंधारी लाल, एनसी गुप्ता, रेनू तिवारी, पूजा, विजेता गुप्ता, गौरव मिश्रा रहे। लक्ष्मी कला ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पीएसी की टीम ने रोवर्स को दी मात

काउंटी क्लब की ओर से साउथ मैदान में आयोजित 11वीं लक्ष्मी कला ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पीएसी की टीम ने रोवर्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलने उतरी रोवर्स की टीम ने 35 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। बल्लेबाज सत्यम ने 116 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत किया। जवाब में उतरी पीएसी एकादश ने शार्दुल के 71 और भव्य के 33 रनों की पारी के बदौलत दो विकेट की शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। जासं

हैंडबॉल में टीम ए ने 14-10 से जीता मुकाबला

37वीं वाहिनी पीएसी द्वारा सोमवार को हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेनानायक राजेश कुमार सक्सेना ने फीता काटकर किया। पहले दिन टीम ए बनाम टीम बी के बीच शुभारंभ मुकाबला खेला गया। इसमें टीम ए ने 14-10 से बी को मात दी। इस अवसर पर सहायक सेनानायक वंदना ङ्क्षसह, अनुभव कुमार त्रिपाठी, मुनेन्द्र ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे। जासं

शिक्षणेत्तर कर्मियों के पेंशन व जीपीएफ प्रकरण समय से भेजें

कानपुर: शिक्षकों की तरह, शिक्षणेत्तर कर्मियों के पेंशन व जीपीएफ संबंधी प्रकरण समय से डीआइओएस कार्यालय को भेजे जाएं। जिससे उनके सेवानिवृत्त होने वाले माह के अगले माह की एक तारीख को पेंशन व जीपीएफ के आदेश जारी हो सकें। डीआइओएस सतीश तिवारी ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को यह निर्देश सोमवार को दिए हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने इस मामले की शिकायत संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) केके गुप्ता से की थी। (वि.) समाज में बुराइयों को मिटाने का दिलाया संकल्प

फीलखाना स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष टीकम चंद्र सेठिया ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन मानवीय एकता व इंसानियत का आंदोलन है। उन्होंने समाज में बुराइयों को मिटाने का सभी को संकल्प दिलाया। मंत्री प्रमोद सुराना ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना होगा। इससे हम अपने वातावरण को सुरक्षित रख सकेंगे। इस मौके पर विजय पांडेय, मनीकांत जैन, कुंज बिहारी गुप्ता, गणेश जैन, धनराज सुराना, पूनम चंद्र, धनपत, स्वाती मौजूद रहे। वि.

मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

कानपुर: अपनी मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मांग की गई कि कर्मचारियों की एक जनवरी 2006 से अतिरिक्त वेतन वृद्धि की जाए। उनका ग्रेड पे 4200 किया जाए। प्रदर्शन में संघ के महासचिव अमित यादव, दीपक कुमार, योगेंद्र पटेल, रितेश, नीरज कुमार, विवेक, अभिषेक, प्रमोद, राहुल चौधरी, समद कुरैशी, कुलदीप आदि रहे। जासं

केडीए में महिला गोष्ठी आयोजित  

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत केडीए में विशेष कार्याधिकारी रेनू पाठक के नेतृत्व में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री, सायरा बानो, लेखनी सचान, रजनी तोमर कर्मचारी मौजूद रहे। वि भाषण प्रतियोगिता में श्रेया व ङ्क्षनबध में गुलफिशा अव्वल

महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक समिति व ङ्क्षहदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताहÓ मनाया गया। इस दौरान छात्राओं के लिए 'भाषायी एकता ही राष्ट्रीय एकता का आधार हैÓ विषय पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेया तिवारी अव्वल रहीं। दूसरा स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋतिका पांडेय व तीसरा स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू सोनी को मिला। निबंध प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा गुलफिशा ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋतिका पांडेय ने दूसरा व श्रेया तिवारी को तीसरा स्थान मिला। प्राचार्य डॉ. बीआर अग्रवाल के अलावा डॉ. रेनू श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहीं। जासं महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं ने बनाए स्लोगन

मिशन शक्ति अभियान के तहत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एनएसएस यूनिट-2 व एनसीसी महिला ङ्क्षवग की छात्राओं के लिए स्लोगन प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर कई स्लोगन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के बीच छात्राओं ने लैंगिक समानता, घरेलू ङ्क्षहसा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, दहेज व महिलाओं की सुरक्षा संबंधित अधिकारों पर चर्चा भी की। इस मौके पर डॉ. सुधांशु राय, बीबीए समन्वयक डॉ. चारू खान व डॉ. रश्मि गोरे समेत अन्य शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहे। जासं गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन

कानपुर : बर्रा बाईपास चौराहा में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल(कंछल गुट) ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में ठेले के ऊपर सिलिंडर रखकर उस पर हार चढ़ाया। इसके बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर अध्यक्ष सुबोध चौपड़ा, उपाध्यक्ष अवनीश, राम जायसवाल, भानू, शिवम मौजूद रहे। जासं किदवई नगर में आज से शुरू होगा गीता मेला

किदवई नगर स्थित बृहस्पति महिला महाविद्यालय में 31वां अखिल भारतीय श्रीगीता मेले का शुभारंभ मंगलवार की सुबह शोभायात्रा से होगा। प्रोफेसर पूर्णिमा द्विवेदी ने बताया कि छह मार्च तक गीता मेला चलेगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला गोष्ठी समेत कार्यक्रम किये जाएंगे। जासं

chat bot
आपका साथी