संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और आपराधिक गतिविधियों के बारे में

कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और आपराधिक गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
30 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

पीपीएन डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बीमा क्षेत्र की निजी कंपनियों की दो शाखाओं ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। मेला में कॉलेज के 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 30 नौकरी पाने में सफल रहे। मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बीडी पांडेय ने किया। इस दौरान समन्वय काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ.सुमन सिंह, डॉ.आभा सिंह,डॉ.अनीता राय, डॉ.नीरज वर्मा मौजूद रहे। (जासं.)

साइक्लोथॉन से शहरवासियों को देंगे फिट रहने का संदेश

जेसीआइ कानपुर इंडस्ट्रीयल की ओर से शहरवासियों को फिट रहने का संदेश देने के लिए 28 फरवरी को केआइजेसी साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब 500 साइकलिस्ट हिस्सा लेंगे। इस दौरान पांच, दस और 15 किलोमीटर की रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के प्रमुख उद्यमियों के साथ जिला प्रशासन के अफसर भी हिस्सा लेंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन तरुण भारती ने बताया कि कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप यादव व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने अपना सहयोग दिया है। प्रोजेक्ट के सह संयोजक भावुक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान प्रणित अग्रवाल, पुरुषोत्तम बंसल, विकास जायसवाल, आकाश गोयनका, धीरज भाटिया, अमित गर्ग, राहुल अग्रवाल, दिव्या बंधु, शिखर गुप्ता मौजूद रहे। आज शिवाला मंदिर से निकलेगी भगवान वेंकटेश की शोभायात्रा

शिवाला स्थित प्राचीन महाराज प्रयाग नारायण मंदिर से शनिवार को भगवान वेंकटेश भगवान की शोभायात्रा गंगा स्नान के लिए सरसैया घाट के लिए निकाली जाएगी। मंदिर के अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी ने बताया कि 160 वां ब्रह्म्ïोत्सव प्रतिवर्ष की भांति परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। कोविड नियमावली का पालन करते आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के बीच प्रभु की शोभायात्रा निकली जाएगी।

कार से बैग उड़ाने वाले सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

प्लास्टिक कारोबारी की कार से बैग उड़ाने वाले बाइक सवार दोनों बदमाश की तस्वीर नरौना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था। गुरुवार रात नरौना चौराहे के आगे बदमाशों ने कारोबारी घनश्याम अग्रवाल की कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग पार कर दिया था। थाना प्रभारी शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि हुलिये के आधार पर कुछ बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास रहने वाले संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ की जा रही है।

डंपर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

जाजमऊ चेकपोस्ट के पास एक अनियंत्रित डंपर की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। रामादेवी निवासी 78 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद प्रतिदिन जाजमऊ स्थित चंदन घाट जाते थे। बेटे मिथलेश ने बताया कि शुक्रवार सुबह पिता प्रतिदिन की तरह साइकिल लेकर गंगा स्नान करने गए थे। इस दौरान जाजमऊ चेकपोस्ट के पास पीछे से आ रहे डंपर ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि चालक पुलिस हिरासत में है। स्वजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति विभाग की टीम ने बरामद किया 13 सौ लीटर डीजल

आपूर्ति विभाग की टीम ने विकास खंड बिधनू थाना सचेंडी अंतर्गत लवकुश कुमार के घर पर छापा मारकर 1310 लीटर डीजल बरामद किया है। छापे के दौरान तेल निकालने वाली मशीन, दो नपने व कीप भी बरामद किए गए। डीजल का अवैध भंडारण व बिना प्राधिकार के विक्रय किए जाने पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। जिलापूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रफीक मंसूरी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रफीक खान, पूर्ति निरीक्षक अपराजिता ङ्क्षसह, पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी, पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ने लवकुश कुमार के घर पर छापा मारकर 200 लीटर क्षमता के छह ड्रम, एक प्लास्टिक के कंटेनर में 70 लीटर व तीन प्लास्टिक के कंटेनर में 40 लीटर डीजल बरामद किया।

पेड़ों की कटान व उसकी बिक्री  के नियम जानेंगे वन निगम कर्मी

पेड़ों की कटान कैसे की जाती है, उनकी बिक्री को लेकर क्या नियम हैं? तेंदू पत्ता का संग्रह और उनकी बिक्री के लिए क्या करना चाहिए? अब वन निगम कर्मियों को यह सारी जानकारी मिल सकेंगी। किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान की ओर से पहली बार वन निगम कर्मियों के लिए चार माह का कोर्स शुरू होगा। वानिकी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एसके शर्मा ने बताया कि वन निगम कर्मियों के लिए जल्द ही चार माह का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। प्रस्ताव वन निगम को भेज दिया गया है। एक मार्च से शुरू होगा फाउंडेशन कोर्स : एक मार्च से बिहार के 80 फॉरेस्ट गार्ड के लिए फाउंडेशन कोर्स शुरू होगा। छह माह के इस कोर्स में 28 महिला और 52 पुरुष गार्ड शामिल होंगे। जिले में पहली बार बिहार के फॉरेस्ट गार्ड के लिए इस पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी। पांच माह तक सभी गार्ड संस्थान में जानकारी लेंगे। एक माह के लिए उन्हें फील्ड पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इंस्टाग्राम एकाउंट पर सक्रिय हुआ लापता बीटेक छात्र

एचबीटीयू से लापता बीटेक छात्र धीरज ङ्क्षसह चार दिन पूर्व इंस्टाग्राम एकाउंट पर सक्रिय हुआ था। पुलिस की साइबर सेल को यह जानकारी मिली है। इसके आधार पर पुलिस अब उस इंटरनेट कनेक्शन का आइपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसकी मदद से ऑनलाइन एक्टिविटी की गई थी। फतेहपुर के सरौली गांव निवासी बिजली कर्मी श्याम बाबू का बेटा धीरज ङ्क्षसह आठ फरवरी की दोपहर खागा निवासी अपने भाई से मिलकर कानपुर लौटा था और अपने हॉस्टल से सारा सामान लेकर दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकल गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं लग रहा है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल निकलवाई तो पता लगा कि छात्र का फोन सात फरवरी की रात से ही बंद था। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर फैक्ट्रीकर्मी को पीटा

गोङ्क्षवद नगर में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर आरोपितों ने फैक्ट्री कर्मी के साथ मारपीट की। साथ ही उसकी जेब में रखे रुपये लूट लिए। गुजैनी एफ ब्लॉक निवासी पियूष गुप्ता दादानगर फैक्ट्री में काम करते हैं। मामा पंकज गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात को भांजा फैक्ट्री से घर लौट रहा था। रास्ते में इलाके के सिद्धार्थ द्विवेदी उर्फ पासा, रवि उर्फ लवी, सौरभ मिश्र, माधव पाल उर्फ विकास सहित आधा दर्जन लोगों ने उसे रोककर शराब के लिए रुपये मांगे। विरोध करने पर उसे  पीटा और जेब में रखे ३०० रूपये छीनकर भगा गए। रिपोर्ट दर्ज की गई है सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को करेंगे जागरूक

जासं, कानपुर: चेतना सोशल फाउंडेशन और माधव जनकल्याण फाउंडेशन की ओर से शनिवार से लेकर आगामी 27 मार्च तक शहरवासियों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान लोगों को सड़क हादसों से बचने की जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को प्रेसक्लब में यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में परेड, बड़ा चौराहा, नौबस्ता, यशोदा नगर, झकरकटी, आरटीओ कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर पदाधिकारी लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं, गोष्ठी के कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। वार्ता के दौरान चेतना तिवारी, अनिल कुमार, सीपी सिंह मौजूद रहे। उधारी मांगने पर व्यापारी को पीटा

चकेरी में उधार माल की रकम वापस मांगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों के साथ मिलकर बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी को पीट दिया। सनिगवां रोड निवासी जितेंद्र ङ्क्षसह बिल्डिंग मैटीरियल का काम करते हैैं। उन्होंने बताया कि मंगला विहार द्वितीय के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर रविराज वर्मा ने बीते साल उनसे 60 हजार रुपये का माल उधार लिया था। काफी समय बीतने के बाद उन्होंने 50 हजार रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। जिस पर उन्होंने फोन कर पेमेंट देने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगे। आरोप है कि 24 फरवरी वह पेमेंट लेने प्रॉपर्टी डीलर के पास पहुंचे तो उसने अपने  साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हजरत अली को किया गया याद

बाबूपुरवा के अजीतगंज में डॉ. कल्बे सादिक फैंस एसोसिएशन की ओर से हजरत अली के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक जावेद हुसैन ने कहा कि हजरत अली के वचनों को याद दिलाया गया और उन पर अमल करने की लोगों को नसीहत दी गई। (जासं) फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा

सिविल लाइंस निवासी राजकुमारी बंसल ने तीन व्यक्तियों पर फर्जी वसीयत बनाकर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक राजकुमारी के पति रमेशचंद्र बंसल का पिछले वर्ष छह अक्टूबर को देहांत हो गया था। इसके बाद नवाबगंज की विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी रिश्तेदार मोहन लाल बंसल ने अपने साथियों माहेश्वरी मोहाल निवासी आमोद कुमार और राजीव शर्मा के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनके पति के सभी बैंक खाते ब्लॉक करा दिए। इसके साथ ही पति के नाम से फर्जी वसीयतनामा बनवा लिया। जानकारी मिलने पर उन्होंने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने डीआइजी से गुहार लगाई। थाना प्रभारी रण बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई होगी। 29 फ्लैटों में बिजली चोरी की जांच के निर्देश

केस्को के जरीब चौकी डिवीजन में अनवार की बिल्डिंग में ढाई साल से 29 फ्लैटों में कटिया से बिजली चोरी की जांच के निर्देश केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने दिए हैं। जांच में यह देख जाएगा कि फॉल्ट होने पर आखिर बिना बिल देखे उसे दुरुस्त कैसे किया गया। बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ता जब फॉल्ट की शिकायत करते हैं तो उनसे बिल मांग जाता है। बिल देखने के बाद ही फॉल्ट बनाया जाता है। अनवार की बिल्डिंग में पिछले ढाई सालों से 99 किलोवाट की कटिया से बिजली चोरी हो रही थी, इस बीच हुए फॉल्ट कैसे बना दिए गए।  इस प्रकरण में अवर अभियंता, सहायक अभियंता, लाइनमैन, संविदा लाइनमैन से लेकर अधिशासी अभियंता स्तर की भूमिका की जांच होगी। हॉकर व सब्जी विक्रेताओं को भी सरकार देगी लोन

स्ट्रीट वेंडरों के अलावा अब ई-रिक्शा वालों, मोची,सब्जी विक्रेताओं व हॉकरों को भी सरकार लोन देगी। इस संबंध में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने गोङ्क्षवदनगर स्थित जोन पांच कार्यालय में अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की।

जोनल अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों को ही बैंकों द्वारा दस हजार रुपये तक का लोन दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि साइकिल से अखबार बेचने वाले हॉकर, मोची, ई-रिक्शा और फेरी लगाने वाले सब्जी विक्रेता अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए यह व्यवस्था उनके लिए भी शुरू कर दी गई है।

 नगर आयुक्त ने कहा, अगर बैंक वाले बिना किसी कारण के फार्म को लौटाते हंै तो नगर निगम उनसे संपर्क कर उसका निवारण करेंगे। बैठक में  पार्षद नवीन पंडित, अनूप शुक्ला, अनिल वर्मा, मनोज राठौर, हरिशंकर गुप्ता, अशोक पाल, अनूप, गिरीश चंद्रा, सुमित पाल, गुड्डू अवस्थी, योगेंद्र ङ्क्षसह, राधा पांडे मौजूद रहीं। दीवार फांदकर भागे लोगों को चिह्नित कर दर्ज होगा मुकदमा

आरटीओ में डीएम आलोक तिवारी के छापे के बाद संभागीय परिवहन अधिकारियों दीवार फांदकर भागने वालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। आठ और लोग चिह्नित कर लिए गए हैं।

डीएम आलोक तिवारी ने गुरुवार को आरटीओ में छापा मारा था। उन्होंने कार्यालय के दोनों गेट बंद करा दिए थे। इस दौरान कई लोग दीवार फांदकर भागे थे। डीएम ने एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा को सीसीटीवी फुटेज से इन्हें चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार शाम पांच लोगों के विरुद्ध काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।  अब अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी है। बांग्लादेश की युवती मामले में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी

बांग्लादेश की युवती को बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत लाने के मामले में अभियोजन ने बहस पूरी कर ली है। सहायक शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि बहस पूरी होने के बाद अब दो मार्च को सुनवाई होगी, जिसमें निर्णय आने की संभावना है। बचाव पक्ष की ओर से नियुक्त अधिवक्ता भी अपनी बात कह चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ गवाह गुजारे गए। सभी की गवाही एक माह पांच दिन में पूरी करायी गई है। एलआइयू भी सक्रिय है, क्योंकि निर्णय के बाद विदेशी अधिनियम के तहत युवती को बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। छात्रा को दी तेजाब से नहलाने की धमकी

बर्रा में मुकदमा वापस नहीं लेने पर आरोपित ने छात्रा को तेजाब डालने की धमकी दी। घटना के बाद पीडि़ता की मां ने बर्रा पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बर्रा निवासी महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था। इसके खिलाफ 2019 में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि दो दिन पूर्व युवक ने उनकी बेटी को रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद आरोपित युवक ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसे तेजाब से नहलाने की धमकी दी। उन्होंने शुक्रवार को बर्रा थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी हरमीत ङ्क्षसह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। बेटों समेत छह के खिलाफ जमीन हड़पने का मुकदमा

सचेंडी के जुगराजपुर गांव निवासी महिला शशिलता मिश्रा ने अपने तीन बेटों समेत छह व्यक्तियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को उन्होंने धोखाधड़ी, जालसाजी आदि धाराओं में रिपोर्ट लिखाई। शशिलता मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह पनकी में अपने बड़े बेटे विजय के साथ रहती हैं। आरोप है कि गांव में रहने वाले तीन बेटों विनय, सतीश व राजीव मिश्रा ने सचेंडी निवासी आशीष चतुर्वेदी, वाई ब्लॉक किदवई नगर के जितेंद्र ङ्क्षसह व औराछी निवासी मनोज दुबे संग मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करा लिए और गांव की जमीन को अपने नाम करा लिया। जानकारी होने पर उन्होंने सचेंडी थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी