संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और आपराधिक गतिविधियों के बारे में

कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 12:48 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और आपराधिक गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
नाम है झटपट पोर्टल, पर काम नहीं होता फटाफट

उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन लेने में परेशानी न हो, इसके लिए ऑनलाइन कनेक्शन देने की सुविधा शुरू की गई है। इसके बाद भी उपभोक्ता नया कनेक्शन लेने के लिए भटक रहे हैं। ऊर्जा मंत्री का निर्देश है कि आसानी से विद्युत कनेक्शन दिए जाएं, जबकि अभियंताओं की उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक वर्ष में 10,861 आवेदन निरस्त कर दिए गए। बिजली के कनेक्शन में पारदर्शिता लाने के लिए झटपट पोर्टल व निवेश मित्र पोर्टल बनाए गए हैं। झटपट पोर्टल पर घरेलू तथा निवेश मित्र पोर्टल पर कामर्शियल कनेक्शन देने की सुविधा है। नया कनेक्शन लेने के लिए इन पोर्टल पर आवेदन करने वाले 30 फीसद उपभोक्ताओं के आवेदन कोई न कोई कारण बताकर निरस्त किए जा रहे हैं। झटपट पोर्टल पर 2020-21 में 35,598 आवेदन किए गए। इनमें 24,901 लोगों को ही कनेक्शन मिल सके। इसी तरह निवेश मित्र पोर्टल पर 387 में से 223 को ही कनेक्शन मिला। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि केस्को एमडी ने नए कनेक्शन को लेकर अभियंताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है। कनेक्शन निरस्त करने पर उनको इसकी वजह भी बतानी होगी, वहीं उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत

सेन पश्चिम पारा में दस दिन पहले पति से झगड़कर आग लगाने से झुलसी विवाहिता की सोमवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। सेन पश्चिम पारा निवासी स्व. मुन्नालाल के बेटे अनंत पाल की शादी तीन वर्ष पहले सरसौल भारतपुर निवासी 23 वर्षीय प्रियंका पाल से हुई थी। बीती 14 फरवरी को प्रियंका और अनंत पाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद से नाराज होकर अनंत पाल मजदूरी के लिए चले गए थे। सास रामश्री दरवाजे बैठी थी, तभी प्रियंका दो वर्षीय बेटे कृष्णा को सास की गोद में देकर अंदर चली गई। प्रियंका ने कमरे में रखे पेट्रोल को खुद के ऊपर से डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर घर के अंदर पहुंचीं सास ने बहू को आग की लपटों में घिरा देख शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन एकत्र पड़ोसियों ने कंबल डालकर आग बुझाई। प्रियंका को एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सोमवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि अभी मायके पक्ष के लोगों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। तलाक का नोटिस मिलने पर विवाहिता ने किया हंगामा

चकेरी में तलाक का नोटिस पहुंचने पर विवाहिता ने ससुराल पहुंच जमकर हंगामा किया। पुलिस ने विवाहिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह ससुराल में ही रहने की बात पर अड़ गई। बाद में विवाहिता ने चकेरी थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। सचेंडी निवासी किसान ने 19 नवंबर 2019 को अपनी बेटी की शादी चकेरी के सवित्री नगर के रहने वाले युवक से की थी। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगे। वहीं पति दूसरे लोगों से संबंध बनाने का दबाव डालते थे। विरोध करने पर उन्हें बिना खाना पीना दिए नशीली दवाएं देकर कमरे में बंद रखा जाता था, जिस कारण उनकी हालत बिगड़ गई। एक माह पहले पति उन्हें मायके छोड़ आया। तीन दिन पहले पति ने तलाक का नोटिस भेजा। मंगलवार को विवाहिता ससुराल पहुंची और हंगामा किया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अपर श्रमायुक्त ने गिनाईं जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां

प्रदेश की ओर से श्रमिकों के हित में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उनकी उपलब्धियों के बारे में अपर श्रमायुक्त ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। अपर श्रमायुक्त कार्यालय सर्वोदय नगर में बातचीत के दौरान अपर श्रमायुक्त एसपी शुक्ला ने बताया कि श्रमिकों को एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने पिछले चार वर्ष में शहर व मंडल में संचालित हुई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि शहर में लगभग 1,18,142 श्रमिकों को करीब 59,55 करोड़ की धनराशि वितरित की गई है। मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना में 8776 श्रमिक, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 2110 श्रमिक, कन्या विवाह सहायता योजना में 2110 तथा आवास सहायता, संत रविदास योजना, चिकित्सा योजना व आपदा राहत सहायता योजना में लाखों श्रमिक लाभांवित हो चुके हैं। इसी प्रकार कानपुर मंडल में देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में 3,38,339 श्रमिकों का पंजीयन विभिन्न प्रकार की योजनाओं में किया जा चुका है। इसमें 2,25,007 श्रमिकों में 92.12 करोड़ की धनराशि का आवंटन हो चुका है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को उनके कल्याण के लिए चल रही योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उसका प्रचार-प्रसार करना लक्ष्य है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।\ तात्याटोपे नगर में पार्क पर कब्जा कर भांग व गेहूं की खेती तात्याटोपे नगर में पार्क पर कब्जा करके पास ही रहने वाले व्यक्ति ने गेहूं और भांग की खेती शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत महापौर से की। मंगलवार को उद्यान अधीक्षक ने पार्क का निरीक्षण करके जांच की। मौके पर भांग और गेहूं की खेती होते मिली। अब बुधवार को इन पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को तात्याटोपे नगर के लोगों ने महापौर प्रमिला पांडेय से शिकायत की है कि वहां मकान नंबर 455 फेज-दो के सामने पार्क में कब्जा कर भांग व गेहूं की खेती की जा रही है। महापौर ने उद्यान अधीक्षक बीके सिंह को जांच के निर्देश दिए। मंगलवार को उद्यान अधीक्षक पूर्व पार्षद विजय कुमार गौतम के साथ मौके पर पहुंचे। उद्यान अधीक्षक के मुताबिक बुधवार को जोन पांच के जोनल अधिकारी व अधिशाषी अभियंता के साथ नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते की टीम खेती को हटाएगी।

विजिलेंस ने शुरू की चावल उठान की जांच

लॉकडाउन के दौरान बिना रिलीव ऑर्डर के नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित एफसीआई गोदाम से 450 क्विंटल चावल की उठान किए जाने की जांच विजिलेंस ने शुरु कर दी है। विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को एफसीआइ गोदाम के रिकॉर्ड जांचने के साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की। लॉकडाउन के दौरान एफसीआई गोदाम में कर्मचारियों ने बिना आरओ के 450 क्विंटल चावल की उठान राज्य सरकार के परिवहन ठेकेदार को दे दिया था। छह माह बाद जब अभिलेखों का मिलान किया गया तो अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई। एफसीआइ मंडल प्रबंधक ने इससे एफसीआई मुख्यालय को अवगत कराया। एफसीआई मंडल प्रबंधक पी सुरेश ने तत्कालीन गोदाम प्रबंधक व गल्ला मंडी डिपो प्रभारी को नोटिस भी भेजा है। फर्जी दस्तावेज लगाकर मोबाइल फाइनेंस कराया

फर्जी दस्तावेज लगाकर किसी ने फ्रूट चाट दुकानदार के नाम पर मोबाइल फाइनेंस करा लिया। बगाही भट््टा निवासी विजय ङ्क्षसह संजय वन के पास फ्रूट चाट का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पटरी दुकानदारों को 10 हजार का लोन दिया जा रहा है। जिसके लिए वह किदवई नगर स्थित यूनियन बैंक शाखा पहुंचे थे। यहां पर लोन के लिए आवेदन करने पर उन्हें जानकारी हुई कि किसी ने उनके फर्जी दस्तावेज लगाकर पांच साल पहले मोबाइल फाइनेंस कराया था। जिसकी रकम अभी तक चुकाई नहीं गई है। उन्होंने एसपी साउथ दीपक भूकर से शिकायत की। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

छात्रा से मजाक पर शोहदा समझ कर पिटा रिश्तेदार

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रिश्तेदार युवक को छात्रा से मजाक करना भारी पड़ गया। उसको शोहदा समझ कर सहपाठियों ने जमकर धुना। सूचना पर सुरक्षा अधिकारी डॉ. अजय ङ्क्षसह, डीन ऑफ स्टूडेंट््स वेलफेयर डॉ. आरपी ङ्क्षसह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रा के युवक से रिश्तेदारी होने की बात सामने आने पर उसे छोड़ा गया। युवक दूसरे जिले के सरकारी विभाग में तैनात है, वह छात्रावास में रह रही छात्रा से मिलने आया था। डॉ. अजय ङ्क्षसह के मुताबिक युवक छात्रा का रिश्तेदार था। दोनों के बीच कुछ बातचीत हो रही थी। अचानक छात्रा ने जोर से बोल दिया, जिस पर अन्य छात्रों ने बीच बचाव किया। छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं है। मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है।

बांग्लादेशी युवती के मामले में अभियोजन की गवाही पूरी

बांग्लादेश की युवती को बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत लाने के मामले में मंगलवार को अभियोजन ने अपनी गवाही पूरी कर ली। बुधवार को इस मामले में आरोपितों के बयान दर्ज किए जाएंगे। गुरुवार को बहस के बाद इस मामले में आदेश आ सकता है। सहायक शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र पांडेय ने बताया कि मंगलवार को अंतिम और आठवें गवाह के रूप में फतेहपुर जीआरपी प्रभारी अरङ्क्षवद कुमार सरोज का बयान दर्ज कराया गया। घटना के वक्त अरङ्क्षवद कानपुर जीआरपी में तैनात थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि आरोपित अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद अयाज ने पश्चिम बंगाल से अली हसन और अल्ली हसन के नाम से दो फर्जी सिम खरीदे थे। अधिवक्ता के मुताबिक बुधवार को आरोपितों को तलब किया गया है ताकि उनके बयान दर्ज कराए जा सकें। युवक ने फांसी लगाकर जान दी

नर्वल में अवसाद ग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। नर्वल शीशूपुर निवासी 40 वर्षीय अमित मिश्रा अपनी बुआ के साथ रहते थे। पत्नी बच्चों के साथ मायके में रह रही हंै। सोमवार रात अमित ने घर के बगल में नीम के पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी नर्वल शेष नारायण पांडेय ने बताया कि युवक अवसाद में चल रहा था। संस डिप्रेशन के कारण मजदूर ने की थी आत्महत्या

रामादेवी स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार मिले युवक के शव की शिनाख्त अहिरवां निवासी 35 वर्षीय मजदूर के रूप में हुई। अहरिवां सदानंद नगर निवासी किशन पाल माता-पिता की मौत के बाद से बड़े भाई धर्मपाल के साथ रहते थे। धर्मपाल ने बताया कि भाई काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। सोमवार को वह घर से निकला था। पुलिस से शिकायत करने पर जानकारी हुई की रेलवे ट्रैक के पास उसका शव मिला है। चूल्हे पर रोटी बनाकर सपाइयों ने महंगाई का किया विरोध

यूपी सरदार द्वारा पेश किए गए बजट और पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि को लेकर मंगलवार को रामादेवी चौराहे पर सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर रोटी बनाकर विरोध जताया। सपा युवजन सभा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण ङ्क्षसह की प्रतिमा के पास यह प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर लगाम लगाने और मूल्यवृद्धि को वापस लेने के लिए राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन सीओ कैंट अजीत ङ्क्षसह को सौंपा। इस मौके पर प्रवीण ङ्क्षसह, बंटी यादव, चंद्रेश ङ्क्षसह, मनोज यादव, पूर्व पार्षद मनजीत ङ्क्षसह, फतेह बहादुर ङ्क्षसह गिल, अजमेरी सिद्दीकी, अजीत यादव समेत आदि मौजूद रहे। भव्यता से मनेगा गुरु तेग बहादुर का 400वां शताब्दी प्रकाशोत्सव

गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां शताब्दी प्रकाशोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मोतीझील में होगा। इसके कार्यक्रम 10 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। एक मई को मोतीझील में मुख्य समारोह होगा।

श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के अध्यक्ष सरदार हरङ्क्षवदर ङ्क्षसह लार्ड ने बताया कि शताब्दी प्रकाशोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा। 10 अप्रैल को कीर्तन में भाई कारज ङ्क्षसह, भाई शोकीन ङ्क्षसह, कथा वाचक ज्ञानी जगतार सिंह रहेंगे। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ङ्क्षसह व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर भी शामिल होंगी। 17 से 21 अप्रैल तक गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह स्टेडियम काकादेव में क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। 23 अप्रैल से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। रंजीत नगर गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा। प्रकाशोत्सव के लिए श्री गुरु ङ्क्षसह सभा ने कई कमेटियों का गठन किया है। गुरु हरराय साहिब का आगमन पर्व 26 से

गुरु हरराय साहिब का 391वां आगमन पर्व 26 से 28 फरवरी तक खालसा हाल गोङ्क्षवद नगर में मनाया जाएगा। सेवक टीपी ङ्क्षसह सोनू ने बताया कि 26 को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। 27 व 28 को कीर्तन दरबार होगा। 28 फरवरी को निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेगा।

chat bot
आपका साथी