संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और आपराधिक गतिविधियों के बारे में

कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 06:10 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और आपराधिक गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
फीस बढ़ाने के लिए लागू होगा 'सीपीआइÓ का फॉर्मूला

सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों में नया सत्र शुरू होने से पहले फीस को लेकर कार्ययोजना बनने लगी है। अभिभावकों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े, इसलिए ज्यादातर स्कूल संचालक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआइ) के मुताबिक फीस बढ़ाना चाहते हैं।

दरअसल हर साल स्कूलों में 10 से 15 फीसद स्कूल फीस बढ़ती है। इसे लेकर हंगामा भी होता है। पिछले सत्र में जब सभी संचालकों को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा तो फीस के मुद्दे पर शासन ने फैसला कर सीपीआइ का विकल्प दिया। अब नए सत्र में भी ज्यादातर स्कूल इसी फॉर्मूले से फीस बढ़ाने चाहते हैं। 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं लेते हैं प्रवेश

जिले के निजी स्कूलों में हर साल 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं। इनमें नर्सरी, कक्षा एक, दो, तीन, चार, पांच, छठवीं, नौवीं व 11वीं में सबसे ज्यादा प्रवेश होते हैं।

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में फीस को लेकर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का फॉर्मूला लागू होना चाहिए। बाकी जो सरकार के निर्देश होंगे, उनका सभी को पालन करना होगा। - बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

अभिभावकों व बच्चों संग पहले संवाद, फिर संचालित होंगे स्कूल

सीबीएसई स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक मार्च से शुरू हो जाएगी। हालांकि, कक्षाओं के संचालन से पहले प्रधानाचार्य व शिक्षकों की अभिभावकों व छात्रों से ओरिएंटेशन कार्यक्रम के जरिए संवाद होगा। शनिवार को यह फैसला सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने सहोदया की बैठक के दौरान लिया। आर्य नगर स्थित एक निजी क्लब में हुई बैठक के दौरान एक मार्च से शुरू होने वाले बोर्ड प्रैक्टिकल को लेकर भी मंथन किया गया। सीबीएसई सिटी कोआर्डिनेटर बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह ने कहा कि सत्र 2021 में होने वालीं खेलकूद व अन्य गतिविधियों का जिम्मा भी अलग-अलग स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सौंपा गया। बैठक में 60 से अधिक सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। पुराने विवाद में युवक पर किया जानलेवा हमला

चकेरी में पुराने विवाद को लेकर आरोपितों ने युवक पर धारदार हथियार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। कोयला नगर सीओडी कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार गौड़ ने बताया कि कुछ माह पहले उनका इलाके के एक युवक से विवाद हो गया था। जिस बात को लेकर वह रंजिश मानने लगा था। शनिवार दोपहर वह परदेवनपुरवा स्थित एक बिजली की दुकान में बैठे थे। इस दौरान आरोपित ने अपने भाई व दो साथियों के साथ पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आरोपितों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि युवक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

एयरफोर्स कर्मी के बंद मकान से 6 लाख की चोरी

चकेरी में एयरफोर्स कर्मी के बंद मकान से चोरों ने नकदी व जेवरात समेत करीब 6 लाख रूपये का माल पार कर दिया। पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोयला नगर के स्वर्ण जंयती विहार निवासी पीयूष कुमार शर्मा एयरफोर्स कर्मी हैैं। 16 फरवरी को वह परिवार के साथ पैतृक गांव गोरखपुर गए थे। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि चोर एक लाख रुपये नकदी और जेवरात समेत करीब 6 लाख रूपये का माल चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट दर्ज की गई है। आग तापने के दौरान झुलसने से वृद्धा की मौत

चकेरी में आग की चपेट में आने से झुलसी वृद्धा की उर्सला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

श्याम नगर निवासी 70 वर्षीय मिथिलेश कुमारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार में दो बेटे देशराज ङ्क्षसह और महेश हैं। उनके बेटे ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मां आग ताप रहीं थीं। इस दौरान आग की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गईं। जिसके बाद उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार सुबह उनकी उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। नाले का निर्माण रुकवाने की मांग

बिना जल निकासी जोड़े लोधर ग्राम कल्याणपुर में नाले का निर्माण कराया जा रहा है। पानी के निकलने की निकासी न होने से नानकारी में जलभराव होगा। क्षेत्रीय पार्षद निर्मल मिश्रा ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर नाले का निर्माण रुकवाने की मांग की है। पार्षद ने बताया कि केडीए द्वारा 32 लाख रुपये से वार्ड 27 नानकारी में लोधर ग्राम में नाले का निर्माण कराया जा रहा है। कलश व पालकी यात्रा में गूंजे साईं नाथ के भजन

श्री शनि साईं धाम मंदिर गांधी नगर गणेश पार्क में शनिवार को 21 वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 151 महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर यात्रा निकाली। गणेश पार्क स्थित मंदिर से शुरू हुई कलश व पालकी यात्रा का मनोहारी नजारा और भक्तों का उत्साह देखने योग्य था। बैंड बाजे की धुन के बीच साईं नाथ के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। साईं महाराज की पालकी यात्रा में शामिल होने को भक्त आतुर दिखे। पी रोड, जवाहर नगर, नेहरू नगर, सीसामऊ बाजार, वन खंडेश्वर मंदिर, एलएल आर रोड, हीरागंज आदि मार्गों पर भक्तों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद मंदिर परिसर में श्रीमद््भागवत कथा की शुरुआत की गई। पंडित दीपक कृष्ण महाराज ने भागवत कथा के माध्यम से भक्तों को आनंदमय जीवन व्यतीत करने के गुरुमंत्र दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महेंद्र नाथ शुक्ला, प्रभात वर्मा, राजेंद्र नाथ शुक्ला, रंजीत भदौरिया, अनिल गुप्ता, अनुज शुक्ला, अमित तिवारी, राजेंद्र तिवारी, संतोष तिवारी, अंशु शुक्ला, गंगा शरण दीक्षित व गिरजेश निगम आदि उपस्थित रहे। अधिवक्ता सुरक्षा बिल लागू करने की मांग

अधिवक्ताओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। बीते दिनों इन हमलों में कई अधिवक्ताओं की जान चली गई। हत्या जैसे जघन्य अपराधों में पुलिस प्रशासन का रवैया लचर रहता है। इसे देखते हुए अब अधिवक्ता सुरक्षा बिल जरूरी हो गया है। शनिवार को बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए यह मांग की।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले और हत्याओं के विरोध में यूपी बार काउंसिल द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में बार और लॉयर्स एसोसिएशन ने भी न्यायिक कार्य नहीं किया। पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए मृतक अधिवक्ताओं के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत ङ्क्षसह यादव, अजय शर्मा, योगेंद्र अवस्थी लल्लन, मधु यादव, आशीष धीवान, प्राणनाथ मिश्रा, रवींद्र शर्मा, जयंत जायसवाल समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। छात्रों से पल्लेदारी कराए जाने के मामले में जेडी नाराज

छात्रों से उत्तर पुस्तिकाओं की बोरियां उठवाने के मामले में चार दिनों के बाद भी कार्रवाई न होने से संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता नाराज हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम को डीआइओएस से मामले की स्थिति पूछीं। डीआइओएस ने जल्द कार्रवाई की बात कही। इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि इस मामले में गंभीरता बरतें। वहीं, जांच अधिकारी अखिलेश वाजपेयी ने कहा कि रविवार तक रिपोर्ट तैयार करके डीआइओएस को सौंप देंगे। दरअसल 17 फरवरी को चाचा नेहरू इंटर कॉलेज के बाहर खड़े ट्रक में सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्रों से बोर्ड परीक्षा की कॉपियां उठवाई गईं थीं। इस पूरी गतिविधि का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद डीआइओएस से लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने इस घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चालकों को मिल सकता है अतिरिक्त समय

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर स्थाई लाइसेंस के लिए टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। आरटीओ ने इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है।

चार पहिया वाहनों के पैरलल पार्किंग के लिए 45 से बढ़ा कार 60 सेकेंड, ग्रेडिएंट के लिए 45 से बढ़ा कर 50 सेकेंड, रिवर्स ड्राइव के लिए 50 से बढ़ा कर 60 सेकेंड, ट्रैक पर अंग्रेजी के आठ बनाने के लिए 45 से बढ़ा कर 60 सेकेंड, ट्रैक में एच पार्किंग के लिए 90 से बढ़ाकर 100 सेकेंड का समय निर्धारित करने का प्रस्ताव है।

समय बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को भेजा गया है। इससे समय बढऩे से आवेदकों को काफी राहत मिलेगी। - संजय ङ्क्षसह,आरटीओ प्रशासन रोजगार मेले में 135 अभ्यर्थी नौकरी पाने में सफल

सरकार एक ओर जहां चाहती है कि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी मिले, वहीं दूसरी ओर स्थिति बेहद खराब है। शनिवार को जीटी रोड स्थित प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में लगे रोजगार मेले में टारगेट वाली नौकरी अभ्यर्थियों को रास नहीं आई। मेले में नौ कंपनियों की ओर से 1285 पदों पर नौकरियां थीं, हालांकि आवेदक ही 680 पहुंचे। उनमें भी केवल 135 अभ्यर्थियों को सफलता मिल सकी। संस्थान के सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि तीन कंपनियां किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सकीं। इस दौरान सहायक रोजगार सहायता अधिकारी इतिशा जैन, पूर्व सहायक निदेशक सेवायोजन केडी शुक्ला, आदर्श कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्राची तिवारी, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। 300 छात्र-छात्राओं व 40 शिक्षकों-कर्मियों ने कराया परीक्षण

रोटरी क्लब ऑफ ब्रह्मïावर्त व आरोग्य भारती की ओर से शनिवार को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने 300 छात्र-छात्राओं व 40 शिक्षकों व कर्मियों का परीक्षण किया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.वीएन त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डॉ.भक्ति विजय शुक्ला, डॉ.एसके निगम, डॉ.शिवम, डॉ.रितिका चौधरी, डॉ.सुदीप चौहान, डॉ.संतराम द्विवेदी, मयंक गहोई, अरङ्क्षवद अवस्थी आदि उपस्थित रहे। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

चकेरी में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। चकेरी के टटिया झनाका निवासी प्राइवेट कर्मी अरविंद ङ्क्षसह ने बताया कि वह मकान का निर्माण करा रहे हैं। जिसके लिए वह शुक्रवार रात पत्नी के साथ बाइक से जाजमऊ स्थित मौरंग गिट््टी की दुकानों से रेट लेने गए थे। लौटते वक्त हरजेंदर नगर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह और पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हैलट अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हुई है। स्वजन से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में बढ़ेंगी सुविधाएं

उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इमरजेंसी वार्ड का एरिया बढ़ाया जा रहा है। वहां कई मशीनें स्थापित की जाएंगी, जिससे गंभीर रोगियों का मौके पर ही इलाज हो सकेगा। उनको कुछ घंटों के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में भर्ती किया जाएगा। इमरजेंसी के बगल में बने कमरे को तोड़कर इमरजेंसी का विस्तार किया जाएगा। इंजीनियर और अस्पताल के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने की तैयारी है।

कानपुर समेत उन्नाव, फतेहपुर समेत अन्य जिलों के रोगी उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में आते हैं। सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को भी रेफर किया जाता है। अभी मरीजों को स्ट्रेचर पर देखा जाता है। कुछ देर बाद उनको एनबी वन और एनबी टू में शिफ्ट कर देते हैं। यहां एक या दो दिन बाद मरीज को वार्ड में भेजा जाता है। अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी में सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है, लेकिन मौजूदा कमरा कुछ छोटा है। उसको देखते हुए बगल के कमरे की दीवार को तोड़कर इमरजेंसी का विस्तार किया जाएगा। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार निगम ने बताया कि दो हफ्ते में इमरजेंसी का स्वरूप बदल जाएगा।

chat bot
आपका साथी