संक्षेप में पढ़िए- कानपुर की खेल और शिक्षा जगत से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही खेल और शिक्षा संबंधी गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। गुरुवार को भी खेलकूद संबंधी आयोजित होते रहे। जानिए - क्या हैं खबरें

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:10 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए-  कानपुर की खेल और शिक्षा जगत से जुड़ी खबरें
खेल और शिक्षा जगत से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
आरके मिशन स्कूल मामले में शासन से फैसला जल्द

आरके मिशन स्कूल प्रबंधन की ओर से सरकारी अनुदान लेने से मना करने के मामले को लेकर डीआइओएस स्तर से जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह सामने आया है कि प्रबंधन के फैसले से शिक्षक खुश नहीं हैं। शिक्षकों ने अपनी आख्या में इस बात का जिक्र भी किया है। अब जांच अधिकारी के पास दोनों पक्षों ने अपनी आख्या सौंप दी हैै। यह आख्या जांच अधिकारी द्वारा सोमवार को शासन तक पहुंचा दी जाएगी। इसके बाद शासन स्तर से फैसला होगा। डीआइओएस द्वारा नामित जांच अधिकारी जेएस कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को वह अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देंगे।

जल्द ऑनलाइन साक्षात्कार से मिलेगा रोजगार

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेवायोजन विभाग की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेले के आयोजन किया जाएगा। सोमवार से जीटी रोड स्थित प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में इसके लिए कवायद भी शुरू हो जाएगी। कार्यालय की ओर से हर माह लगने वाला रोजगार मेला भी ऑनलाइन संचालित होगा। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी ऑनलाइन कराया जाएगा। इसके बाद जब उसे नौकरी मिल जाएगी तो संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि फोन व ई-मेल से लगातार संपर्क करेंगे। सोनेट व ओलंपिक एकादश ने दर्ज की बड़ी जीत

केडीएमए लीग में शुक्रवार को रामकली मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में ओलंपिक क्लब ने पहले खेलते हुए 21 ओवर में दस विकेट खोकर महज 74 रन बनाए। गेंदबाज अतफ ने पांच रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। जवाब में उतरी सोनेट एकादश की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। साउथ मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में खांडेकर एकादश ने 28 ओवर में दस विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलंपिक एकादश ने एक विकेट खोकर नौवें ओवर में जीत हासिल की। लीग का अंतिम मुकाबला चित्रा मैदान में वंडर्स बनाम चित्रा एकेडमी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चित्रा एकेडमी ने दो विकेटों से जीत हासिल की।

chat bot
आपका साथी