संक्षेप में पढ़िए कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। गुरुवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:28 PM (IST)
संक्षेप में पढ़िए कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर दी जान

कल्याणपुर स्टेशन के पास रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक कल्याणपुर स्टेशन के पास रहने वाले 23 वर्षीय संजय यादव उर्फ गोलू एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे। स्वजन ने बताया कि बुधवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद से संजय कुछ तनाव में थे। खाना खाने के बाद देर रात वह अपने कमरे में सोने चला गया था। गुरुवार सुबह जब मां जगाने पहुंचीं तो बेटे का शव फंदे से लटका मिला। थानाप्रभारी वीर ङ्क्षसह ने बताया कि स्वजन ने तनाव के चलते फांसी लगाने की जानकारी दी है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक को दारोगा ने अस्पताल पहुंचाया

चकेरी के अहिरवां हाईवे में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस के पीछे जा घुसी। हादसे में बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे अहिरवां चौकी प्रभारी ने घायल युवक को पीआरवी में बैठाकर उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। घाटमपुर के सिकरौली गांव निवासी 25 वर्षीय विनीत कुमार पाल गुरुवार शाम को अपने साथी रामकिशोर के साथ बाइक से महाराजपुर से रामादेवी की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में अहिरवां हाईवे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनका साथ रामकिशोर मामूली रूप से चुटहिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची अहिरवां चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने मौके पर पहुंचे। युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर थाना प्रभारी ने स्वयं ही घायल युवक को सिपाहियों की मदद से उठाकर पीआरवी में बैठाया और तत्काल उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। ओमान से लौटी उन्नाव की महिला के बयानों की होगी जांच

ओमान से लौटी उन्नाव के राजमिस्त्री की पत्नी के बयानों की भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए कर्नलगंज पुलिस पीडि़ता की कॉलोनी में जाकर उसके पड़ोसियों से पूछताछ करेगी। इसके बाद ही उस महिला या उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिस पर पीडि़ता ने झांसा देकर ओमान भेजने का आरोप लगाया था। जनवरी में उन्नाव की कांशीराम कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री की पत्नी को कर्नलगंज निवासी दो एजेंटों अतीकुर्रहमान व मुजम्मिल ने नौकरी का झांसा देकर ओमान भेजा था। अतीकुर्रहमान से राजमिस्त्री की पत्नी की मुलाकात कॉलोनी में ही रहने वाली एक अन्य महिला ने कराई थी, जो पीडि़ता के साथ ही नौकरी करने के लिए ओमान गई थी। पिछले माह मुकदमा दर्ज करके कर्नलगंज पुलिस ने दोनों एजेंटों को जेल भेज दिया था। इसके बाद पीडि़ता को ओमान से मुक्त कराकर कोर्ट में बयान कराए गए। इसमें पीडि़ता ने साथ ओमान गई महिला व उसके बेटे के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई थी। दो दिन पूर्व आरोपित महिला ने डीसीपी क्राइम को मैसेज भेजकर खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह भी ओमान में फंस गई है। उसे वापस बुलाने में मदद करें। थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया कि राजमिस्त्री की पत्नी ने जिस महिला व उसके बेटे पर आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ जांच कराई जा रही है। पीडि़ता के पड़ोसियों से भी बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी