संक्षेप में पढ़िए कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। बुधवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:10 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
लेनदेन के विवाद में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग 

बजरिया के कंघी मोहाल में मंगलवार देर रात पांच लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में दो प्रापर्टी डीलर व उनके साथियों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि गोली किसी नहीं लगी। कंघीमोहाल निवासी तहजीब प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैैं। उन्हें जुगियाना पार्क निवासी एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर मो. कलीम से पांच लाख रुपये लेने हैं। तहरीर के मुताबिक मंगलवार देर रात जब तहजीब अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी कलीम अपने साथियों जुगियाना पार्क निवासी शातिर अपराधी राजाबाबू उर्फ टुंडा, उसके दोनों भाइयों समेत सात व्यक्तियों को लेकर आया। इसके बाद पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपितों के गालीगलौज व मारपीट शुरू कर दी। राजाबाबू के दो भाइयों ने पिस्टल से फायर कर दिया। घर में घुसकर तहजीब ने अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि तहजीब की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नशेबाजी के विवाद में बीच सड़क हुई मारपीट 

शराब की दुकानें खुलते ही नशेबाजी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। चकेरी में देशी शराब के ठेके के पास दो युवकों में बीच सड़क जमकर लात घूंसे और डंडे चले। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जेके कॉलोनी चौराहा के पास स्थित देशी शराब का ठेके के बाहर एक रिक्शा चालक और उसका साथी शराब पीकर बाहर निकले। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद बीच सड़क जमकर लात घूंसे चले। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। कार खाईं में गिरी, लगी आग

बिठूर थाना क्षेत्र के मैनावती मार्ग पर धनऊपुरवा गैस गोदाम के पास बुधवार शाम चार बजे तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।  कार नवाबगंज से सिंहपुर की ओर जा रही थी। उसमें चालक समेत दो युवक सवार थे। जैसे ही दोनों भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचे, तभी अनियंत्रित होकर कार खाईं में गिर गई। इसके बाद चालक ने कार को बैक करके निकालने का प्रयास किया, तभी इंजन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। लपटें देख दोनों युवक कार से निकल कर तेजी से बाहर भागे। एजेंसी के कर्मचारियों व ग्रामीण ने फायर ब्रिगेड व कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सबमर्सिबल पम्प चलाकर आग बुझाई। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दोनों युवकों का पता लगाया जा रहा है।

लिपिक के खाते से दो बार में 12 हजार रुपये की नकदी उड़ाई

गोविंद नगर गुजैनी निवासी शैलेंद्र वर्मा स्टेट जीएसटी दफ्तर में कनिष्ठ लिपिक हैं। शैलेंद्र ने बताया कि राशन वितरण में उनकी ड्यूटी लगी थी। बर्रा में पटेल चौक के पास वह वितरण करा रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर खाते से दो बार में पहले दस हजार और बाद में दो हजार रुपये कटने का मैसेज आया तो उन्होंने लखनपुर स्थित यूनियन बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला आधार कार्ड के जरिए दो बार में रुपये निकाले गए हैं। शैलेंद्र का कहना है कि उनका फिंगर प्रिंट स्कैन किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खातों से निकले छह लाख रुपये पुलिस ने दिलाए वापस

कोरोना महामारी के दौरान लोगों के खातों से निकली रकम साइबर सेल की टीम वापस दिलाने की कोशिश में जुटी है। अब तक करीब एक दर्जन लोगों के खातों से निकले छह लाख रुपये टीम ने साइबर अपराधियों के पास जाने से रोके हैं। साइबर सेल के प्रभारी रामौतार ने बताया कि चमनगंज में नाला रोड निवासी कारोबारी जाकिर अली के खाते से पिछले माह साइबर अपराधियों ने यूपीआइ के जरिए 1.30 लाख रुपये पार कर दिए थे। तुरंत ही जाकिर ने साइबर सेल में शिकायत की। इसके बाद पेमेंट गेटवे से संपर्क करके रकम को अपराधी के खाते में ट्रांसफर होने से रोका। कुछ दिन में रकम जाकिर के खाते में वापस आ गई। फजलगंज के दर्शनपुरवा निवासी नीरज श्रीवास्तव के खाते से भी अपराधियों ने 29 हजार रुपये पार कर दिए थे। यह रकम भी वापस दिलाई गई है। रायपुरवा निवासी सुधीर सिंह को झांसा देकर अपराधियों ने खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए थे। आरोपितों के खाते को फ्रीज कराकर रकम पीडि़त को वापस दिलाई गई। इसी तरह रावतपुर निवासी संतोष कुमार के खाते से निकले 1.67 लाख रुपये भी वापस दिलाए गए। इस तरह पिछले एक माह में ही करीब छह लाख रुपये पीडि़तों के खातों में वापस दिलवाए गए हैं। अपराधियों का पता लगाने के लिए आइपी एड्रेस व अन्य जरूरी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। टेंट हाउस गोदाम में लगी आग

कैंट स्थित टेंट हाउस गोदाम में संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग बुझाई गई गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया। मॉल रोड स्थित कुरसवां निवासी सलमान अब्बास का मिर्जा कमर अब्बास डेकोरेटर्स के नाम से डेकोरेटिंग का काम है। उनका कैंट स्थित बंगला नंबर 16 के पास मैदान में गोदाम है। उनके पार्टनर श्याम नगर निवासी जटाधर दीक्षित ने बताया कि गोदाम में डेकोरेटिंग का सामान, फाइबर का सजावट का सामान, कपड़े, पंडाल बनाने के लिए बांस बल्लियां आदि रखे थे। गोदाम की देखरेख ठेकेदार मनीष और एक गार्ड करता है। बुधवार को केवल गार्ड गोदाम में था। शाम करीब साढ़े तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीरपुर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग के कारण का पता नहीं लग सका है।

chat bot
आपका साथी