संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। शुक्रवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:10 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
पति से विवाद होने पर महिला ने जहर खाया, मौत 

शारदा नगर निवासी एक महिला ने गुरुवार रात पति से विवाद होने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शारदा नगर निवासी हार्डवेयर कारोबारी अभिषेक त्रिपाठी के परिवार में पत्नी महिमा के अलावा दो बेटियां पिंकी और रिंकी हैं। गुरुवार दोपहर दोनों बेटियां शरारत करते हुए आपस में झगड़ रहीं थीं। इस पर महिमा ने उन्हें डांट दिया था। शाम को कारोबारी घर लौटे तो बेटी ने शिकायत की। इस पर अभिषेक ने पत्नी को डांटा, तब दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद रात में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर स्वजन को पता लगा। अभिषेक तुरंत महिला को शारदा नगर के निजी अस्पताल ले गए, जहां से एलएलआर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान महिमा की मौत हो गयी।

स्पोर्ट्स टीचर के खाते से निकाले 48 हजार रुपये 

नजीराबाद थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी स्पोर्ट्स टीचर को सिमकार्ड चालू करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनके खाते से करीब 48 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर निवासी सीमा घोष पनचक्की चौराहा स्थित जुहारी देवी गल्र्स डिग्री कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर हैं। बुधवार को उनके फोन पर अन्जान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था आपका सिमकार्ड बंद किया जाएगा। नंबर चालू रखने के लिए एक फोन नंबर पर संपर्क करने की बात लिखी थी। सीमा ने उस नंबर पर काल मिलाई, लेकिन किसी ने काल रिसीव नहीं की। शाम को एक अन्य नंबर से सीमा के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी (वनटाइम पासवर्ड) पूछ लिया। कुछ देर बाद खाते से करीब 48 हजार रुपये निकल गए। तब सीमा को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आइटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मोबाइल की दुकान से नौ लाख की चोरी

चकेरी में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नौ लाख रुपये का माल पार कर दिया। घटना के बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की।

न्यू आजाद नगर निवासी चेतन चतुर्वेदी की सनिगवां में विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल की दुकान है। उन्होंने बताया कि आठ जून को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह दुकान पहुंचने पर उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब 70 नए एंड्रायड फोन, कीपैड फोन, छह रिपेयरिंग फोन और मोबाइल एसेसरीज समेत लगभग नौ लाख रुपये का माल चोरी हो गया है। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वालों पर नहीं लगा गैंगस्टर

टाटमिल के पास फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाते पकड़े गए शातिरों के खिलाफ रेलबाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई ही नहीं की। यही नहीं पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी कि आरोपित विदेशों में फोन काल कराने के बाद किस तरह से लेनदेन कर रहे थे। पिछले साल अक्टूबर में राज्य इंटेलिजेंस यूनिट के इनपुट पर रेलबाजार पुलिस ने सुजातगंज के दो युवकों मो. शाहनवाज व मो. जावेद को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाते पकड़ा था। आरोपित उपकरणों की मदद से विदेशों से आने वाली इंटरनेट काल को लोकल काल में बदलकर देश भर में अलग-अलग स्थानों पर लोगों की बातचीत कराते थे। यह काल काफी कम पैसे में कराई जाती थी। ज्यादातर काल खाड़ी देशों में कराई जाती थी। इससे सरकार को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था। आरोपित पहले भी पकड़े जा चुके थे, लेकिन फिर भी पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई नहीं की। एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपितों का देश व विदेशों में नेटवर्क के बारे में छानबीन की जा रही है। जल्द ही गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी। हत्यारोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

महाराजपुर के तिलसहरी में पूर्व में हुई हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।तिलसहरी निवासी पुत्तन हत्या का आरोपित है।पुत्तन पिछले कई माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।गुरुवार को पुलिस ने तिलसहरी स्थित मुर्गी फार्म के पास से आरोपित पुत्तन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महाराजपुर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपित पुत्तन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संस

पुलिसकर्मी बनकर ट्रक चालक से टप्पेबाजी

महाराजपुर हाईवे पर बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक से चेङ्क्षकग के नाम पर चौदह हजार की टप्पेबाजी कर ली। युवकों के रफूचक्कर होने के बाद पीडि़त को घटना का पता चल पाया। पीडि़त ने थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। घटना की तहकीकात और आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महाराजपुर में सलेमपुर के पास गुरुवार दोपहर भारत पेट्रोल पंप से पहले दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने अपने को पुलिसकर्मी बताकर एक ट्रक को रोक लिया।जम्मू से बनारस जा रहे ट्रक चालक 50 वर्षीय मोहम्मद सैफी निवासी बरदला, थाना खीर भवानी तोला मोला, जनपद गांदरवल जम्मू कश्मीर ने बताया कि युवकों ने गाड़ी रुकवाकर कागज मांगे। चेकिंग की बात कह दो युवक ऊपर चढ़ गए और थोड़ी देर बाद सभी रफूचक्कर हो गए। युवकों के जाने पर देखा कि केबिन में रखे 14 हजार रुपये गायब थे। आरोपित टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर निकल भागे। पीडि़त ने महाराजपुर थाने पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी।थाना प्रभारी महाराजपुर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी