संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। आज भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
कबाड़ की दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार

कानपुर : बेकनगंज के हीरामनपुरवा निवासी मुन्ना की कबाड़ बाजार में दुकान है। रविवार की रात चोर ने अलमारी का ताला तोड़कर वहां से 35 हजार की नकदी चोरी की थी। थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर 28 हजार की नकदी और चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम नाजिर बाग निवासी मोहम्मद फैसल बताया है। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जासं

नाबालिग को अगवा करने वाला गिरफ्तार

कानपुर : सीसामऊ थाना क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी सनी गौतम ने बीते शनिवार को एक 15 वर्षीय किशोरी को अगवा किया था। जिस पर स्वजन ने आरोपित के खिलाफ सीसामऊ थाने में अपहरण और पाक्सो की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने द्वारिकापुरी ढाल से आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को स्वजन के सुपुर्द किया है। जासं मीटर बदलवाने के नाम पर रेस्टोरेंट संचालक से मांगी घूस

इंदिरा नगर के दयानंद विहार में रहने वाले आनंद यादव रेस्टोरेंट संचालक है। उनके मुताबिक रेस्टोरेंट का बिजली मीटर खराब हो गया। जिसको बदलवाने के लिए उन्होंने कैस्को को सूचित किया था। आरोप है कि मीटर बदलवाने के नाम पर तुलसी नगर निवासी कैस्को कर्मी ने उनसे छह माह पहले 20 हजार रुपए लिए थे। बावजूद इसके मीटर ना बदलने पर उन्होंने मामले की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। वही कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। संस

महिला के साथ लूट का प्रयास कर रहे शातिर गिरफ्तार

कल्याणपुर सीटीएस बस्ती में रहने वाली महिला रितेश के मुताबिक रविवार को वह घर के बाहर खड़ी थी। तभी वहां से गुजरे टेंपो चालक नानकारी निवासी रोमी व उसके साथी गोलू ङ्क्षसह ने उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लेकिन भाई के घर के बाहर आने पर आरोपित मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पीडि़ता ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित टेंपो चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। संस

अपराधी के साथ बैठे दारोगा की फोटो वायरल

काकादेव के टाप टेन अपराधी के साथ बैठे हुए कल्याणपुर के एक दारोगा का फोटो सोमवार को वायरल हो गया। हालांकि फोटो किसी कार्यक्रम के दौरान का प्रतीत हो रहा है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि फोटो कब का है इस बारे में जानकारी नहीं हुई है। वायरल फोटो की जांच की जा रही है। संस अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले घायल 

कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी दुर्गेश गुप्ता सोमवार को अपने बहनोई नवीपुर निवासी राजकुमार के साथ बाइक से गुजैनी निवासी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। चकरपुर मंडी से कुछ दूर पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर बीच सड़क पर जा गिरे। घटना में दोनों जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सचेंडी थाना प्रभारी विनोद कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा उनके परिवारी जनों को घटना की जानकारी दे दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संस

पनकी पुजारी ने पुलिस आयुक्त से लगाई सुरक्षा की गुहार

पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी जनार्दन दास ने सोमवार को पुलिस आयुक्त असीम अरुण से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को बताया कि मंदिर परिसर में स्थित उनकी दुकान पर जबरन लोगों कब्जा किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर आरोपी तुम्हें जान से मार देने की धमकी दे रहे है। इस संबंध में जनार्दन दास ने पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है। पुलिस आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। वि

लुटेरे पर जिला बदर की करवाई

बिठूर के मंधना विरतियान निवासी लुटेरे बाबी गौतम पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जिला बदर की कार्रवाई की है। बिठूर पुलिस ने आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा कराई है। रामा मेडिकल कालेज में एएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा मंधना में किराए पर रहती थी। बीते 21 फरवरी 2020 को बिरतियान निवासी बाबी गौतम ने कालेज जाते वक्त छात्रा को रोक कर उसका मोबाइल और नकदी लूटी थी। लूट के मामले में आरोपित जेल गया था। उस पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की थी संस अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र व पुत्री घायल

महाराजपुर में सोमवार शाम हाथीपुर पुल के पास कानपुर से सरसौल जा रहे बाइक सवारों को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।बाइक चालक जेके मंदिर नजीराबाद निवासी योगेश सैनी, बेटा कल्लू व बेटी निधि घायल हैं तीनों को पुलिस ने रामादेवी स्थित काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। संस 

chat bot
आपका साथी