संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। मंगलवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:05 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
फेसबुक अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा 

किदवई नगर स्थित ओम मंदिर के पुजारी अजय द्विवेदी ने बर्रा-2 में रहने वाले गौरव शर्मा के खिलाफ फेसबुक के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। पीडि़त का आरोप है कि आरोपित फेसबुक पर उनकी फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी करता है। जिससे उनकी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। इतना ही नहीं आरोपित मंदिर व सनातन धर्म पर भी अभद्र टिप्पणी करके उनकी आस्था को चोट पहुंचा रहा है। जासं

नशीला स्प्रे डालकर घर में 80 हजार की चोरी

नौबस्ता के अर्रा निवासी दिग्विजय सिंह के घर में नशीला स्प्रे छिड़ककर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत करीब 80 हजार रूपये काम माल पार कर दिया। मूलरूप से फतेहपुर निवासी दिग्विजय सिंह परिवार के साथ अर्रा में रहते है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया। सुबह जब वह लोग सोकर उठे तो बक्से का ताला टूटा था। साथ ही उसने रखे पांच हजार रूपये नकद व जेवरात समेत करीब 80 हजार रूपये का माल गायब था। वहीं बक्शे में रखी साडिय़ां छत पर पड़ी मिली। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। जासं पुलिस ने दो चोरों को भेजा जेल

नौबस्ता पुलिस ने चोरी का माल बेचने जा रहे दो आरोपितों को समाधि पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। जबकि उनका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आरोपितों के नाम बिधनू निवासी राम नरेश उर्फ सूफी व अरूण कुमार उर्फ धर्मेंद्र है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का माल बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बीती 15 अक्टूबर को उन दोनों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर नौबस्ता के अर्रा निवासी जितेंद्र सिंह के घर चोरी की थी। आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। जबकि आरोपितों के फरार साथी की तलाश की जा रही है। जासं

डपका नाला में उतराता मिला युवक का शव

कैंट स्थित डपका नाला में मंगलवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। साथ ही शव की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह शव करीब तीन से चार दिन पुराना है। संभवत: नदी का जलस्तर बढऩे के कारण शव कही से बहकर आया है। फिलहाल शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। जासं

chat bot
आपका साथी