संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। गुरुवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
वृद्ध पिता को घर से निकाला, पुलिस ने की कार्रवाई 

 सचेंडी में एक वृद्ध को उसके बेटे व नाती ने घर से निकाल दिया। वृद्ध की बेटी उन्हें साथ लेकर सचेंडी थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वृद्ध को घर के अंदर पहुंचाया और नाती के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। 

कटरा भैसौर निवासी 90 वर्षीय किशनलाल बुधवार दोपहर अपनी विधवा बेटी अनंता के साथ सचेंडी थाने पहुंच पुलिस को आपबीती सुनाई। वृद्ध ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उनका बेटा मंसाराम व नाती छोटू आए दिन उसे प्रताडि़त करते हैं। इतना ही नहीं मंगलवार को दोनों ने उनके साथ अभद्रता कर उसे घर से निकाल दिया। जिसपर पुलिस ने वृद्ध को को अपने साथ ले जाकर उनके घर के अंदर कर दिया। वही मौके पर मौजूद नाती को पुलिस उठा कर थाने ले आई। सचेंडी थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि वृद्ध को घर के अंदर कर परिवारी जनों को दोबारा ऐसी गलती ना करने की हिदायत दी है। वही वृद्ध के साथ गाली गलौज करने के चलते नाती छोटू के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। तमंचा व कारतूस समेत युवक को दबोचा

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी विनोद कुशवाहा टीम के साथ मंगलवार रात गश्त कर रहे थे। तभी कपली मोड़ के पास आ रहा बाइक सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। शक होने पर सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर तमंचा मय कारतूस के धर दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम घाटमपुर के हाथेही गांव निवासी अजय वर्मा बताया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगी रंगदारी

कोहना में युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुराना कानपुर निवासी ड्राइवर बब्बन वर्मा ने फर्जी नंबर से काल करके बहनोई को धमकी देते हुए तीन लाख रुपयों की मांग की है। रुपये न देने पर उसने बहनोई को फोन पर सरहज का अश्लील वीडियो वायरल करने और जानमाल की धमकी दी है। थाना प्रभारी कोहना आदेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर रंगदारी व धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। (जासं) 

युवती को खींचने का किया प्रयास

काकादेव निवासी  युवती ने थाने में दी तहरीर में बताया कि इलाके में ही रहने वाला सनी आये दिन उसके साथ छेडख़ानी करता था। दशहरे के दिन वह मेला देखकर घर आयी थी। इसी बीच सनी नशे में उसके घर में घुस आया और हाथ पकड़ कर खींचने का प्रयास किया। बहनोई ने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए मौके से भाग निकला। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। (जासं)  बाइक टकराने के विवाद में मारपीट

गोविंद नगर के गुजैनी निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि बेटा सुमित रिश्तेदार मनोज के घर गया था। पड़ोसी राहुल ङ्क्षसह के कार्यक्रम में भी लोग आये थे। उनकी गाडिय़ां मनोज के घर के बाहर खड़ी थीं। बाइक निकालने के दौरान राहुल की बाइक से मामूली रगड़ गई। जिस पर राहुल ने गाली गलौज करते हुए साथी अभिषेक, गौरव, चंटू के साथ मिलकर बेटे संग मारपीट की। हमलावर धमकाते हुए भाग निकले। पीडि़त ने गोङ्क्षवद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। (जासं) 

chat bot
आपका साथी