संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। मंगलवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:05 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
शिवाला बाजार में कपड़ा कारोबारी ने लगाई फांसी 

पत्नी के मायके जाने से परेशान शिवाला बाजार के 33 वर्षीय कपड़ा कारोबारी विकास शुक्ला ने सोमवार देर रात घर पर फांसी लगा ली। तड़के जब छोटा भाई टायलेट जाने के लिए उठा तो उसने कमरे में शव लटका देख स्वजन को सूचना दी। कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर हो चुकी थी। 

विकास के परिवार में पिता दिनेश चंद्र शुक्ला, पत्नी अंकिता और एक छोटा भाई आशू है। स्वजन ने बताया कि नौ माह पूर्व विकास की शादी हुई थी। कुछ दिन पूर्व पुत्रवधू अंकिता अपने मायके चली गई थी। इसके बाद से विकास तनाव में था, लेकिन उसने किसी से भी अपनी परेशानी नहीं बताई। सोमवार रात विकास ने अपने कमरे में पंखे के सहारे पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। देर रात आशू जब टायलेट जाने के लिए उठा तो उसने खिड़की से भाई का शव लटका देखा। तुरंत विकास को फंदे से उतारकर स्वजन उर्सला अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन ने आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया। मृतक के फोन की जांच की जाएगी। साथ ही अगर कोई तहरीर आती है तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।  कब्जे के लेकर मां-बेटी को पीटा

चकेरी के अहरिवां में खेत में कब्जे को लेकर आरोपितों ने मां-बेटी के साथ मारपीट व छेडख़ानी की। पीडि़ता का आरोप है कि उनके खेत में बलवीर, राजकुमार, संतोष शुक्ला, अंकित कब्जा करना चाहते है। बीती 27 सितम्बर को वह अपनी बेटी के साथ खेत में काम कर रही थी। इस दौरान आरोपित अपने साथियों के साथ पहुंचा। इस दौरान आरोपितों ने उन दोनों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपितों ने उनके कपड़े फाड़ कर स्त्री लज्जा भंग कर दी। शोर-शराबा सुनकर क्षेत्रीय लोग दौड़े तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। जासं

केबीसी में लाटरी का झांसा देकर सात लाख की ठगी 

साइबर ठग ने केबीसी में 50 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर वृद्ध से करीब सात लाख रुपये की ठगी की। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। जहां कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त ने डीसीपी साउथ से न्याय की गुहार लगाई। 

बर्रा विश्व बैंक निवासी नरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह लेबर आफिस से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले उनके पास एक कॉल आई थी। जिसने खुद को मुम्बई की एक बैंक का मैनेजर बताया। साथ ही उनसे केबीसी में 50 लाख रूपये की लॉटरी जीतने की बात बोली। जिसके रकम लेने के नाम पर आरोपित ने कई बार में उनसे करीब सात लाख रूपये जमा करवाएं। जिसके बाद रकम नहीं मिलने पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी से 97 हजार की ठगी

साइबर ठग ने प्लाईवुड व्यापारी को आर्डर देने के नाम पर 97 हजार रुपये की ठगी की। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। किदवई नगर एम ब्लॉक निवासी समीर सिद्दकी की तहरीर के अनुसार उनकी घर के पास ही प्लाईवुड की दुकान है। बीती 24 सितंबर को उनके पास एक कॉल आई। जिसने अपना नाम राजेश पटेल बताकर प्लाईवुड खरीदने का आर्डर दिया। साथ ही माल कैंट स्थित स्कूल में भेजने के लिए बोला। जब उनका ड्राइवर माल लेकर पहुंचा तो उसने फोन कर वही रूकवाया। जिसके बाद आनलाइम पेमेंट करने के नाम पर बार कोड भेजा। जैसे ही उन्होंने उसे स्कैन किया। खाते से करीब 97 हजार रुपये निकल गए। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी