संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। रविवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
तीन घरों में चोरी

बाबूपुरवा के अजीतगंज में चोरों ने तीन घरों से चार मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। अजीतगंज बी-ब्लाक निवासी रफीय शेख ने बताया कि चोरों ने उनके घर से मोबाइल और चार सौ रुपये चोरी कर लिये। बाद में पता चला कि उनके पड़ोस में मोहम्मद तारिक के घर से दो मोबाइल और इस्लाम खान के घर से एक मोबाइल और 65 सौ रुपये कुल सात हजार रुपये और चार मोबाइल चोरी किए हैं। पीडि़ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जासं 

कंटेनर ने साइकिल सवार को कुचला

बिधनू उरियारा चौराहे के पास रविवार शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने 30 वर्षीय अज्ञात साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। घटना के बाद मौके से भाग रहे कंटेनर का भीड़ ने पीछा किया तो चालक कंटेनर हाइवे किनारे खड़ा करके भाग निकला। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। कंटेनर कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। संस  मलवा हटाने को लेकर विवाद, थाने में दी तहरीर 

समानांतर झकरकटी पुल से मलबा उठाने को लेकर मजदूरों और क्षेत्रीय लोगों में शनिवार रात विवाद हो गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जीटी रोड में आशा माता मंदिर से सीएनजी पेट्रोल पंप तक कब्जे हटाकर सड़क बनाई जानी है, लेकिन यह कब्जे नहीं हटाने से लकड़मंडी में आने वाले वाहन फंसेंगे और हादसे होंगे। इसको लेकर मलवा हटा रहे मजदूरों से अभद्रता की। प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश पांडेय ने बताया कि मलबा किसी तरह उठवा लिया है। अभद्रता करने वालों के खिलाफ रायपुरवा थाने में तहरीर दी है। 

साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों के खातों से निकाले 1.17 लाख रुपये 

कल्याणपुर की लखनपुर कालोनी निवासी विजय मल्होत्रा और बारासिरोही निवासी रूपेंद्र कुमार के खाते से 1.17 लाख रुपये निकाल लिए। पीडि़तों ने मुकदमा दर्ज कराया है। विजय के मुताबिक 20 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर काल करके एक शातिर ने खाते में लिंक नंबर को वैरीफाई कराने की बात कही और बातों में लगाकर डेबिट कार्ड का नंबर व ओटीपी (वनटाइम पासवर्ड) पूछ लिया था। इसके थोड़ी देर बाद ही आरोपित ने खाते से 95 हजार रुपये पार कर दिए। बारासिरोही निवासी रूपेंद्र कुमार के मुताबिक अपराधियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके 22 हजार रुपये निकाल लिए। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। : 

chat bot
आपका साथी