संक्षेप में पढ़िए- कानपुर की कोरोना से जुड़ी खबरें

कोरोना महामारी के दौर में कानपुर शहर में कहीं किसी मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो रही है तो कोई ऑक्सीजन और समुचित उपचार के अभाव में दम तोड़ रहा है। हालांकि ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी जी-जान से लोगों को बचाने मे जुटे हैं। जानिए - क्या हैं खबरें

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए- कानपुर की कोरोना से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
तीन जोनों में प्रवासियों की संख्या शून्य, लगाई फटकार

नगर निगम द्वारा गठित मोहल्ला निगरानी समिति ने तीन जोनों की रिपोर्ट में एक भी प्रवासी के नहीं होने का जिक्र किया है। अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने टीम को फटकार लगाई। अब दोबारा सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2016 में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन हुआ था। इसमें वार्ड का पार्षद अध्यक्ष, सफाई नायक, आशा बहू और क्षेत्र के कुछ लोग सदस्य होते हैं। इनका काम होता है कि वह वार्ड की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखें। कोरोना काल में इन्हें घर-घर जाकर प्रवासियों के बारे जानकारी लेने की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछली कई रिपोर्ट में जोन दो, तीन और चार में प्रवासियों की संख्या शून्य बतायी जा रही है। इसको लेकर भानु प्रताप ने पत्र लिखा है कि टीम की रिपोर्ट को जोनल स्वास्थ्य अधिकारी स्तर से समीक्षा की जा रही है। इसमें लापरवाही बरती जा रही है।

बस्तियों में कोरोना न फैले, भाजपा ने बांटनी शुरू की दवाएं

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शहर की बस्तियों में मंगलवार से दवाएं वितरित करना शुरू कर दिया है। द्वारिकापुरी स्थित चूना भटिया से इस अभियान की शुरुआत की गई। इसमें लोगों को कोरोना की दवाओं के अलावा मास्क, सैनिटाइजर दिया गया। इसके साथ ही बताया गया कि बुखार आए तो उसे सिर्फ बुखार समझ के न रहें। दवा तुरंत शुरू कर दें। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं, तब तक पार्टी कार्यकर्ता कोरोना बस्तियों में दवाएं बांटते रहेंगे। इस दौरान संतोष शुक्ला, जितेंद्र शर्मा, धीरज वाल्मीकि, अनुराग वर्मा, संजीव पासवान, उदित उपाध्याय, संजीत मौजूद रहे। आश्रम की ओर से जरूरतमंदों को मिलेगा आक्सीजन कंसंट्रेटर

कोविड संक्रमण के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आ रही हैं। जो शहर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को  आक्सीजन मुहैया कराने में अग्रसर हैं। इसी अभियान में प्रेम प्रकाश आश्रम भी जुड़ गया है। आश्रम द्वारा जरूरतमंद परिवारों को पंचायतों के जरिए 22 आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे।

बुधवार को कौशलपुरी स्थित आश्रम से इस अभियान की शुरुआत पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर से की जाएगी। सेवा प्रकल्प में अग्रसर रहने वाले महेश मेघानी ने बताया कि शहर में आश्रम से जुड़ी 22 पंचायतों में आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे। जहां से जरूरतमंद परिवार इसको ले सकते हैं। इसके साथ ही आक्सीमीटर की सेवा भी संक्रमित व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही आश्रम द्वारा बुजुर्गों के नाम पर हर घर पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत भी जाएगी।

एसआइ अस्पतालों को बनाएं कोविड अस्पताल 

ब्लैक फंगस को लेकर सरकार को गंभीरता बरतने की जरूरत है। ऐसे में सर्वोदय नगर, पांडु नगर, पांडु नगर में बनी पांच मंजिल बिल्डिंग, किदवई नगर, जाजमऊ, आजाद नगर चेस्ट अस्पताल को कोरोना और ब्लैक फंगस मरीजों के लिए तैयार किया जाए। इससे दो हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा। मंगलवार को लक्ष्मी रतन कॉलोनी लाजपत नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजकुमार शुक्ला ने बैठक कर यह बात कही। इस दौरान इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष पीएस बाजपेयी, पीसीसी सदस्य कृपेश त्रिपाठी मौजूद रहे। तीमारदार को जरूर दें संक्रमित के स्वास्थ्य की जानकारी

डीएम आलोक तिवारी ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अधिकृत गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल व केएमसी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों के तीमारदार को उनकी स्थिति से लगातार अवगत कराते रहें । किसी भी स्थिति में ओवर बिलिंग की शिकायत नहीं होनी चाहिए। यदि ओवर बिलिंग की शिकायत मिली तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। मरीजों के स्वजन से उन्होंने कहा कि यदि ओवर बिलिंग  हो तो शिकायत करने से डरें नहीं।  अस्पताल में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट से जरूर शिकायत करें ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके। इस अवसर पर एडीएम सिटी अतुल कुमार, एसीएम टू अमित राठौर उपस्थित रहे।  

chat bot
आपका साथी