जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम

कानपुर शहर में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहता है। रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा कानपुर क्लब में बैडमिंटन टेनिसस्क्वैश टूर्नामेंट सुबह 9 बजे। भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा हैलट अस्पताल में संगोष्ठी दोपहर 1 बजे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:05 AM (IST)
जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम
कानपुर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची।
कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। शनिवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं।

सम्मेलन : भाजपा प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ द्वारा सम्मेलन होटल सनसिटी दामोदर नगर में सुबह दस बजे। आमसभा : सेंट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन कानपुर यूनिट की आमसभा महारूपा पैलेस पापुलर धर्म कांटा गोविंद नगर में सुबह दस बजे। शिविर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बाघपुर गांव न्यू शिवली रोड में सुबह दस बजे। प्रदर्शन : हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा बंद करो को लेकर इस्कान व विभिन्न धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं का मौन प्रदर्शन फूलबाग में सुबह 11 बजे से। कार्यशाला : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल विजय इंटरकांन्टिनेंटल तिलक नगर में सुबह 11 बजे। शुभारंभ : संकल्प स्पेशल स्कूल की ओर से संकल्प वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ सीएल हास्पिटल के पीछे शास्त्री नगर संकल स्पेशल स्कूल में सुबह 11.30 बजे। महोत्सव : दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन गुजैनी में अमृत महोत्सव का आयोजन पुष्पांजलि सभागार में दोपहर 12 बजे। ज्ञापन : पैंथर धनीराम बौद्ध द्वारा दलितों पर हो रहे अत्याचार को खिलाफ डीएम को ज्ञापन डीएम कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे। आयोजन : कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट द्वारा आयोजन होटल लैंडमार्क में दोपहर 1.30 बजे। चौपाल : मलिन बस्ती महापंचायत द्वारा मलिन बस्ती न्याय अधिकारी चौपाल का आयोजन चूना भटिया राधेश्याम वैश्य का हाता बन्नो साहब गुरुद्वारा के पास दोपहर 2.30 बजे। पुष्पांजलि : शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अशफाक उल्ला खां की जयंती पर पुष्पांजलि का आयोजन तिलक हाल में दोपहर 3.30 बजे। सेमिनार : केसीएएस स्टडी सर्किल आफ सीआइआरसी द्वारा आयकर अधिनियम पर व्याख्या का आयोजन महफिल रेस्टोरेंट सिविल लाइंस में शाम चार बजे। कार्यक्रम : युवाज कार्यक्रम का आयोजन स्टाफ एक्सजेंज सभागार सिविल लाइंस में शाम 5.30 बजे।  महोत्सव : एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल इंद्रिरा नगर में स्वर्ण जयंती महोत्सव इतिहास गा रहा है का आयोजन शाम पांच बजे से। 

chat bot
आपका साथी