जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम

Kanpur Event and Programs News कानपुर शहर में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहता है। बड़ौदा यूपी बैंक के काकादेव स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक कर्मियों की हड़ताल व सभा सुबह 10.30 बजे। ग्रीन पार्क में वैक्सीनेशन शिविर सुबह 10 बजे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:05 AM (IST)
जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम
कानपुर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची।

कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सोमवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं।    शपथ ग्रहण : जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, दीनदयाल नगर में छात्र संसद का शपथ ग्रहण सुबह 10 बजे। वैक्सीनेशन शिविर : पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा श्री शिव मंदिर, श्री झूलेलाल पार्क, ब्लाक नंबर 13 गोङ्क्षवद नगर में वैक्सीनेशन शिविर सुबह 10 बजे।  वैक्सीनेशन शिविर : मुस्लिम यतीमखाना परेड  में वैक्सीनेशन शिविर सुबह 10 बजे।  वैक्सीनेशन शिविर : ग्रीन पार्क में वैक्सीनेशन शिविर सुबह 10 बजे।  ज्ञापन : बीएनएसडी इंटर कालेज में लाल इमली कर्मचारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सुबह 10.30 बजे।  ट्रायल : ग्रीन पार्क में रणजी ट्राफी क्रिकेट मैच का ट्रायल सुबह 11 बजे।  हड़ताल : बड़ौदा यूपी बैंक के काकादेव स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक कर्मियों की हड़ताल व सभा सुबह 10.30 बजे।  अनशन : भारतीय आजाद मंच द्वारा  सेंट्रल स्टेशन  पर अनशन सुबह 10.30 बजे।  प्रशिक्षण : उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग द्वारा गौशाला प्रबंधकों को प्रशिक्षण, रायल क्लिफ होटल, मोतीझील गेट के सामने सुबह 11 बजे।  प्रदर्शन : शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण द्वारा बर्रा-6 में प्रदर्शन, दोपहर 2.45 बजे।  बैठक : श्री रामलीला सोसाइटी भवन, मेस्टनरोड में पुलिस आयुक्त की राम लीला सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक,शाम 4 बजे।  अधिष्ठापन समारोह : लायंस क्लब कानपुर मंगलम द्वारा अधिष्ठापन समारोह, इस्कान मंदिर में शाम 4 बजे।  विमोचन : अपराइज इंडिया द्वारा उपन्यास का विमोचन, मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइंस में शाम 4 बजे।  सम्मान समारोह : कानपुर होटल गेस्ट हाउस स्वीट एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन  द्वारा गोष्ठी व सम्मान समारोह, गैजेंस क्लब आर्यनगर में शाम 4.30 बजे।  शुभारंभ : विश्व पर्यटन दिवस पर ध्वनि एवं प्रकाश शो के ट्रायल रन का शुभारंभ, तुलसी उपवन मोतीझील में शाम 6.30 बजे। 

chat bot
आपका साथी