संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की कुछ आपराधिक, घटनात्मक और अन्य गतिविधियों के बारे में

Kanpur Latest News कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:40 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की कुछ आपराधिक, घटनात्मक और अन्य गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
जेल से छूटे दबंग ने पड़ोसी के घर किया पथराव

गूबा गार्डन निवासी टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी के घर पथराव कर दिया। गूबा गार्डन के राधापुरम निवासी अभिनव शुक्ला ने बताया कि उनका अपने किरायेदार से मामूली विवाद हो गया था, जिसमें कुछ लोगों की मध्यस्थता के बाद समझौता हो गया था। किरायेदार और उनके बीच हुए विवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ोसियों को यह बात रास नहीं आई। आरोप है कि मंगलवार सुबह पड़ोसी पवन अग्निहोत्री व शीलू पांडे उसके साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान उन्होंने गाली गलौज का वीडियो बना लिया, जिससे नाराज पवन ने इलाके के टॉप टेन अपराधी व हाल ही में जेल से छूटे कपिल त्रिपाठी को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद दबंगों ने उनके परिवार के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इतना ही नहीं जब उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर लिया, तो दबंग उनके दरवाजे पर पथराव शुरू कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  .

बजट को लेकर 15 को नगर निगम कार्यकारिणी

वित्तीय वर्ष 2021-22 के मूल और पुनरीक्षित बजट को लेकर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 15 मार्च को आमंत्रित की गई है। इसके लिए 28 फरवरी को कार्यकारिणी के छह सदस्यों का चुनाव हो चुका है। इस बार भाजपा से कैलाश पांडेय, यशपाल ङ्क्षसह, अशोक पाल व घनश्याम गुप्ता, सपा से अमित मेहरोत्रा व कांग्रेस से राजीव सेतिया को चुना गया है। कार्यकारिणी की बैठक में पहले उपसभापति को चुना जाएगा। जासं दामाद ने पेट्रोल छिड़क कर फूंकी ससुर की दुकान

मांग पूरा नहीं होने पर दामाद ने ससुर के रेडीमेड कपड़े और सिलाई की दुकान में आग लगा दी। यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सराय मस्वानपुर निवासी रामबाबू श्रीवास्तव ने अपनी छोटी बेटी की शादी 29 जून 2020 को कन्नौज निवासी अमन सक्सेना के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अमन व्यापार के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था। सोमवार शाम भी अमन ने मोबाइल पर फोनकर रुपये मांगे, मना करने पर अमन ने उनके साथ गाली गलौज की। मंगलवार सुबह पड़ोसी दुकान मालिक मूलचंद ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब तक वह दुकान पहुंचते, वहां रखा पूरा सामान व मशीनें जलकर राख हो गर्इं थीं। वहीं, आगजनी की पूरी घटना दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें उनका दामाद अपने साथी के साथ दुकान में आग लगाते हुए दिख रहा है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दहेज के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कसी कमर

दहेज उत्पीडऩ से तंग आकर आयशा की खुदकुशी करने की दर्दनाक घटना ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी इस पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दहेज जैसी कुरीति को अपने समाज से उखाड़ फेंकने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने इंटरनेट मीडिया सहित अन्य माध्यमों से मुस्लिम समाज के नाम जारी किए गए अपने पत्र में कहा कि बेटियों को दहेज रूपी अभिशाप से बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आयशा की आत्महत्या करने की घटना बहुत दुखद है, इससे सभी को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम ने दहेज लेना व देना दोनों हराम है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस बुराई को खत्म करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। जल्द ही इसे लेकर बनाई जा रही योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

सिपाही ने ससुर व चार अन्य पर दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट

बर्रा में सिपाही ने ससुर और उनके चार साथियों पर मकान से लाखों के गहने, नकदी समेत गृहस्थी का सामान चोरी करने के आरोप में बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। औरैया निवासी सिपाही सुशील कुमार तात्याटोपे नगर में एक किराए के मकान में रहते हैं। वर्तमान में वह घाटमपुर में तैनात हैं। सुशील ने बताया कि साल 2010 में उनकी शादी कल्याणपुर अशोक नगर निवासी सेवानिवृत्त फौजी नरेश ङ्क्षसह की बेटी ज्योति के साथ हुई थी। विवाद के चलते 15 दिन पहले पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीडऩ की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। इस पर सुशील भी घर में ताला लगाकर घाटमपुर में रहने लगा था। एक मार्च को वह कमरे पहुंचे तो ताला टूटा और सामान गायब मिला। मकान मालिक से जानकारी पर पता चला कि ससुर चार अन्य लोगों के साथ आए थे और लोडर पर सामान ले गए हैं। जिसमें 35 हजार की नकदी, जेवर समेत अन्य गृहस्थी का सामान शामिल है। सुशील ने ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ चोरी और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार्यवाहक बर्रा थाना प्रभारी  शैलेंद्र यादव ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शातिर ने की एक लाख की ठगी

पनकी एफ ब्लॉक निवासी राजेंद्र प्रसाद सोनकर ने बताया कि साल वर्ष पहले उनकी मुलाकात कानपुर देहात के जरइला गांव निवासी सतीश कमल से हुई थी। जान पहचान बढऩे के बाद सतीश ने उनसे एक लाख रुपए उधार मांगे, जिस पर उन्होंने उसे चेक के जरिए एक लाख का भुगतान कर दिया। कई दिन गुजर जाने के बाद जब उन्होंने सतीश से अपनी रकम वापस मांगी, तो उसने देने से इन्कार कर दिया। पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संस

 तेल माफिया के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

कल्याणपुर : पनकी पुलिस ने रविवार को कपली गांव में छापेमारी कर विमलेश कुमार त्रिवेदी उर्फ सोनू के घर से हजारों लीटर मिलावटी तेल, केमिकल समेत अन्य सामग्री बरामद की थी। इस मामले में आपूर्ति विभाग की टीम ने पकड़े गए माल की सैंपङ्क्षलग कर उसे जांच के लिए झांसी भेजा था। बुधवार को क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर अपराजिता ङ्क्षसह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संस

सीबीडीटी ने बढ़ाईं कर निर्धारण की तारीखें

कानपुर : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कर निर्धारण की तारीख बढ़ा दी है। इसमें कर निर्धारण के साथ ही अर्थदंड आरोपित करने की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। नए निर्देशों के मुताबिक कर निर्धारण वर्ष 2018-19 या जिन कारोबारियों के यहां वित्तीय वर्ष 2018-19 में छापे पड़े हों, उनके कर निर्धारण की अंतिम तारीख  30 अप्रैल 2021 कर दी गई है। अभी तक इसे 31 मार्च 2021 तक करना था। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 में जो मामले पुन: कर निर्धारण के लिए भेजे गए हैं, उनकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 कर दी गई है। पेनाल्टी के मामलों में जिनमें अर्थ दंड का आरोपण 20 मार्च 2020 से 29 जून 2021 के बीच होना था। अब इसकी तारीख 30 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है। जासं संगोष्ठी में बताईं मिशन शक्ति की खूबियां

कानपुर : बुधवार को उप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत केडीए में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें केडीकेएल शास्त्री नगर इंटर कॉलेज, अर्रा की शिक्षिकाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति की खूबियों के बारे में बताते हुए हेल्पलाइन नंबर व जरूरी जानकारियों से अवगत कराया गया। विशेष कार्यकारी रेनू पाठक ने केडीए द्वारा सिटी मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर लेखनी सचान, रेखा, मधु, सरिता, रजनी, सायरा आदि मौजूद रहीं। (जासं) होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बनेंगे दो हास्टल

लखनपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से बीएचएमएस की 75 सीटें बढ़ाई गईं हैं। अब छात्र-छात्राओं की संख्या 125 हो गई है, जिसमें छात्राओं की संख्या 63 है। साथ ही दो विषयों में पीजी यानी एमडी की पढ़ाई भी शुरू हो गई है, जिसमें 15 छात्र-छात्राओं ने पहली बार दाखिला लिया है। मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या दोगुनी से अधिक होने से छात्र-छात्राओं की रहने का बंदोबस्त करने में दिक्कत हो रही थी। कॉलेज प्रशासन ने आयुष मंत्रालय को दो हॉस्टलों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा। आयुष विभाग ने प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए तीन-तीन मंजिलों के दो हास्टलों के निर्माण के लिए 3-3 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैैं। लखनऊ की आवास विकास परिषद की यूनिट को 50-50 कमरे की क्षमता के ब्वॉयज एवं गल्र्स हॉस्टल के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। शैक्षिक योग्यता पदोन्नति को सौंपा ज्ञापन

उप्र भूगर्भ जल विभाग अराजपत्रित कर्मचारी एसोसिएशन ने  जलशक्ति मंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद सत्यदेव पचौरी को सौंपकर कार्य अनुभव व शैक्षिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति देने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार पांडेय का आरोप है कि विभाग न्यायलय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मी गेजरीडर, वाटर सेंपल का ग्रेड 1900 दिया जाने की मांग की। विनोद ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में दिनेश कुमार ङ्क्षसह, सोमनाथ मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी, शिवनारायण ङ्क्षसह, गोङ्क्षवद ङ्क्षसह, अनूप, खुर्शीद मौजूद रहे। जासं आइपीओ के खिलाफ बीमा कर्मियों की हड़ताल 18 को

भारतीय जीवन बीमा निगम के आ रहे आइपीओ का विरोध करते हुए बीमा कर्मचारियों ने बुधवार को फूलबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बीमा कर्मियों व अधिकारियों ने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो 18 मार्च को हड़ताल की जाएगी।

बीमा अधिकारियों, कमर्चारियों के संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को अपने प्रदर्शन में कहा कि 41 माह गुजरने के बाद भी प्रबंधन बीमा कर्मियों के वेतन पुनर्निर्धारण के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। वहीं एलआइसी के आइपीओ के जरिए सीधे निजीकरण की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। इससे एलआइसी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विरोध में नौ व 15 मार्च को प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी कुछ ना हुआ तो 18 मार्च को एक दिन की हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन में अशोक तिवारी, संतोष तिवारी, आरसी मिश्रा, गोङ्क्षवद पाल, अरुण तिवारी, पतंजलि गहोई, श्रवण मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव रहे। एक्सप्रेस बनकर चलेगी फर्रूखाबाद अनवरगंज पैसेंजर

कोविड संक्रमण से पहले फर्रूखाबाद अनवरगंज के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी। गुरुवार से यह ट्रेन अनवरगंज से चलाई जाएगी। इस रूट पर यह पहली अनारक्षित ट्रेन है जिसे रेलवे बोर्ड ने अनुमति दी है। दरअसल इस रूट पर यात्री लोड अधिक है। इसी के चलते लंबे समय से पैसेंजर ट्रेन को चलाने की मांग की जा रही थी।

कासगंज रूट पर कानपुर के लिए भिवानी एक्सप्रेस, अनवरगंज कासगंज दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बावजूद इसके यात्री लोड अधिक है। कन्नौज और फर्र्रूखाबाद से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री कानपुर आते हैं। इसे देखते हुए अनारक्षित ट्रेन शुरू हुई है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलायी जाएगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण श्रेणी के आठ, एसएलआरडी के दो कोच लगाए जाएंगे।

-ट्रेन संख्या ०५३४३ अनवरगंज से शाम ७:१५ बजे चलकर रावतपुर, कल्याणपुर, मंधना, चौबेपुर, बर्राजपुर, उत्तरीपुरा, धौर सालार, बिल्हौर, बकोठी खास हाल्ट, अरौल मकनपुर, गंगवापुर, मानीमऊ, कन्नौज सिटी, जलालपुर पनवारा, जसोदा, खुदलापुर, गुरसहायगंज, मलिकपुर, खुदागंज, ङ्क्षसघीरामपुर, कमालगंज, याकूतगंज, फतेहगढ़ होते हुए रात ११:२० बजे फर्रूखाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या ०५३४४ फरूखाबाद से सुबह ५:२५ बजे चलेगी और निर्धारित रूट से होते हुए सुबह ९:४० बजे अनवरगंज पहुंचेगी। लिफाफा खत्म, घर नहीं भेज पा रहे ई-चालान

ट्रैफिक विभाग के सामने ई चालान घरों में भेजने का संकट खड़ा हो गया है। लिफाफे न होने के कारण घरों में ई चालान नहीं भेजे जा रहे हैं। इसके चलते सैकड़ों चालान लंबित पड़े हैं। इंटीग्रेडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत स्मार्ट सिटी में कई चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोडऩे पर ई चालान किए जा रहे हैं। नगर निगम के स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यालय में ई चालान करके कापी निकाली जाती है। इसमें ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले की वाहन सहित फोटो होती है। चालान की कापी निकालकर लिफाफे के माध्यम से वाहन चालक के घर भेजे जाते है। कई दिनों से ई चालान की कापी घरों में भेजने के लिए ट्रैफिक विभाग के पास लिफाफे खत्म हो गए है। इस बाबत एसपी ट्रैफिक बंसत लाल ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को पत्र लिखकर कहा है कि टिकट और लिफाफे खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएं, ताकि ई चालानों को समय से वाहन स्वामियों तक पहुंचाया जा सके। इस बाबत नगर आयुक्त ने अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बेटे को पीटा,पिता को किया लहूलुहान

चकेरी में सिगरेट लाने से मना करने पर आरोपितों ने किशोर को पीट दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी आरोपितों ने लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की।

सनिगवां स्थित वारिश नगर निवासी नूर आलम की तहरीर के अनुसार बीती 26 फरवरी की रात उनका बेटा जुनैद पड़ोस की दुकान से सामान लेने गया था। इस दौरान रास्ते में खड़े इलाके के शानू मुख्तार, अरुण, मेहताब, शाहबान, जीशान समेत अन्य युवकों ने बेटे को रोककर सिगरेट लाने को बोला तो बेटे ने मनाकर कर दिया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज  की गई है। जुलूस निकालकर, अपर मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पीडब्ल्यूडी लिपिकों द्वारा कर्मचारियों के शोषण के विरोध में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सिविल लाइंस स्थित प्रांतीय खंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर दो किमी जुलूस निकालकर अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज संघ के अध्यक्ष उमाशंकर दीक्षित ने कहा कि खंडों में तैनात लिपिक तबादले होने के बाद भी अभियंताओं से साठगांठ कर जमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हर काम में लिपिक रुपयों की मांग करते हैं। पिछले दिनों कर्मचारी छेदीलाल से एक महिला लिपिक ने भुगतान के नाम पर वसूली की थी। मंत्री पंकज तिवारी ने बताया कि शिकायत के बाद भी मुख्य अभियंता ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में कर्मचारियों ने प्रांतीय खंड कार्यालय में नारेबाजी की।   महाशिवरात्रि व होली में एक माह चलेगा सफाई अभियान

महा शिवरात्रि और होली में शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। हर जोन में रात में अभियान चलाकर बाजारों व मुख्य स्थानों में सफाई करायी जाएगी। इसको तहत कुल 24 लोडर व ट्रिपर रात सफाई के लिए लगाए गए है। 11 मार्च को महाशिवरात्रि और 29 मार्च को होली पड़ रही है। त्योहारों में दिन के साथ ही रात में बाजारों व मुख्य स्थानों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान तीन मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इसके लिए हर जोन में लोडर व ट्रिपर के साथ कर्मचारी लगाए गए है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार ने बताया कि हर जोन में एक लोडर और ट्रिपर लगाए गए है। कुछ जोन में ज्यादा वाहन लगाए गए है। रात में ही सफाई के बाद गंदगी उठाने के बाद भाऊङ्क्षसह पनकी में स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में भेजी जाएगी।इसके अलावा दिन में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। महाशिवरात्रि में मंदिरों के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा। जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

चकेरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि बीती 25 जनवरी को काजीखेड़ा लालबंगला निवासी राजा को पुराने विवाद में क्षेत्र के राकेश उर्फ घिसलू, छोटू उर्फ मच्छर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। पुलिस आरोपितों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह चकेरी चौकी प्रभारी तरुणराज पांडेय को मुखबिर खास से सूचना मिली की आरोपित राकेश उर्फ घिसलू, छोटू उर्फ मच्छर काजीखेड़ा सुलभ शौचालय के पास खड़े हैं। वह दोनों शहर छोड़कर भागने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। फूलों से चमड़ा बनाने वाले अंकित को बायो इनोवेटर अवार्ड

भगवान के चरणों में अर्पित किए जाने वाले फूलों को री साइकिल करके उससे ईको चमड़ा तैयार करने वाले अंकित अग्रवाल को बायो इनोवेटर अवार्ड से नवाजा गया है। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवद्र्धन ने बुधवार को ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान उन्हें इस अवार्ड से नवाजा। इससे पहले 25 फरवरी को उन्हें फूलों से चमड़ा बनाकर पर्यावरण संरक्षित करने पर ग्लोबल गुड फंड फेलोशिप प्रदान की जा चुकी है। उनकी इस सफलता पर आइआइटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने उन्हें बधाई दी है। आइआइटी के सिडबी इनोवेशन एंड इक्यूबेशन सेंटर में उन्होंने अपना स्टार्टअप (क्कद्धशशद्य.ष्टश) स्थापित किया। यहीं पर उन्होंने फूल से अगरबत्ती व ईको चमड़ा बनाने की तकनीक विकसित की। इसके बार उन्होंने कानपुर के अलावा मथुरा, वृंदावन व तिरूपति के मंदिरों से फूलों को इक_ा करके बड़े पैमाने पर यह उत्पाद बनाने शुरू किए। उनकी टीम रोजाना करीब 15 टन फूलों से अगरबत्ती व चमड़ा तैयार कर रही है। आबकारी टीम ने घर में पकड़ी शराब फैक्ट्री, दंपती गिरफ्तार

पंचायत चुनाव का आरक्षण सूची जारी होते ही गांव-गांव कच्ची शराब भ_ियां धधकने लगीं हैं। सूचना पर बुधवार को आबकारी इंस्पेक्टर व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेउना गांव में एक घर में कच्ची शराब फैक्ट्री पकड़ी। टीम ने शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। शराब बनाने के वाले आरोपित दंपती को गिरफ्तार किया गया है।

आबकारी इंस्पेक्टर अमित राज यादव व रेउना पुलिस चौकी की टीम ने रेउना निवासी कैलाश के घर छापेमारी की। घर में कच्ची शराब बनाई जा रही थी, इसके लिए यहां पर करीब एक हजार किलो लहन और शराब बनाने के उपकरण मिले। टीम को घर से 20 लीटर तैयार कच्ची शराब भी मिली। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि कच्चा माल नष्ट कर शराब कब्जे में ली गई  है। आरोपित कैलाश व उसकी पत्नी चंदावती पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। निजीकरण के विरोध में बेमियादी हड़ताल की तैयारी

निजीकरण के विरोध में 15 व 16 मार्च को हड़ताल की घोषणा कर चुके बैंक कर्मचारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बुधवार को हुई बैठक में फोरम के कानपुर नगर के संयोजक सुधीर सोनकर ने कहा कि 15 व 16 मार्च की हड़ताल के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो दिवसीय हड़ताल के बाद यूनाइटेड फोरम के सभी संगठनों की फिर बैठक होगी। वहीं, बुधवार को शहर के बैंक कर्मियों ने प्रधानमंत्री को निजीकरण न करने के लिए पत्र भेजे। हड़ताल की तैयारी के संबंध में बुधवार को बिरहाना रोड स्थित यूनियन बैंक में हुई बैठक में धरना, प्रदर्शन व जुलूस की रूप रेखा बनाई गई। संयोजक सुधीर सोनकर ने बताया कि पांच मार्च को बड़ा चौराहा पर इंडियन बैंक में धरना दिया जाएगा। 12 मार्च को बड़ा चौराहा स्थित इंडियन बैंक से बिरहाना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक तक जुलूस निकाला जाएगा। एक मुश्त समाधान योजना में 159 रजिस्ट्रेशन

सरचार्ज माफी के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना के तहत बुधवार को 159 रजिस्ट्रेशन हुए। घरेलू बिजली उपभोक्ता व निजी नलकूप पर सरचार्ज में छूट देने क लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। उपभोक्ताओं को 15 मार्च तक योजना में पंजीकरण कराना होगा। योजना के तहत जनवरी 2021 तक बकाये पर लगे सरचार्ज पर घरेलू (शहरी व ग्रामीण क्षेत्र) के उपभोक्ताओं व निजी नलकूल के उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत छूट दी जाएगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को जनवरी 2021 तक के सरचार्ज सहित बकाया मूल धनराशि का 30 फीसद वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा। पूरी प्रकिया ऑनलाइन होगी।

chat bot
आपका साथी