गेहूं की फसल पर आंधी-पानी का कहर

तेज आंधी और बारिश ने कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल पर कहर बरपाया। जनपद में 20 फीसद से अधिक फसलें खराब हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 01:45 AM (IST)
गेहूं की फसल पर आंधी-पानी का कहर
गेहूं की फसल पर आंधी-पानी का कहर

जागरण संवाददाता, कानपुर : तेज आंधी और बारिश ने कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल पर कहर बरपाया। जनपद में 20 फीसद से अधिक फसलें खराब हो गई हैं। तीन दिन से चल रहीं तेज हवाओं से अधिकतर पौधे गिर गए, जिनको काटने में दिक्कत होगी। जिला कृषि विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है। खराब मौसम की वजह से आम की फसल भी खराब हो गई है। जौ व गन्ने को भी नुकसान पहुंचा है।

हर किसान की बनेगी रिपोर्ट

उप निदेशक कृषि धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव का सर्वे कराया जा रहा है। हर किसान को मुआवजा मिलेगा। ओलावृष्टि नहीं हुई, यह अच्छा हुआ। इससे नुकसान ज्यादा होता।

-----------------------

कानपुर की स्थिति

गेहूं का क्षेत्रफल -एक लाख 10 हजार हेक्टेयर

किसान - 2 लाख 53 हजार

गेहूं उगाने वाले- एक लाख 19 हजार

----

हवाओं का रुख बदला

गुरुवार को हवाओं का रुख बदल गया। अभी तक चल रहीं पूर्वी हवाओं की दिशा अब उत्तर पश्चिमी हो गई। आगामी दिनों में हल्की बदली छाई रहेगी। तेज हवाएं चल सकती हैं, दिन व रात का तापमान बढ़ेगा। सीएसए के मौसम विभाग में अधिकतम तापमान 33.2 व न्यूनतम 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आ‌र्द्रता 81 फीसद व न्यूनतम 74 फीसद मापी गई। 9.4 मिलीमीटर बारिश भी रिकॉर्ड की गई। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा.अनिरुद्ध दुबे ने कहा कि मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा। इसी वजह से दिन और रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। अब बारिश के तो आसार नहीं हैं पर बदली जरूर छाई रहेगी।

----------------

यूं रहा तापमान का उतार-चढ़ाव

दिन अधिकतम न्यूनतम

11 अप्रैल 33.4 22.2

10 अप्रैल 35.6 18.6

नौ अप्रैल 36.8 21.6

आठ अप्रैल 34.2 19.5

सात अप्रैल 34.8 19.8

(तापमान डिग्री सेल्सियस में है।)

chat bot
आपका साथी