महाराष्ट्र और गुजरात की ओर से घर वापसी करने वाले प्रवासियों के लिए रेलवे ने लिया ये फैसला

प्रवासियों के लिए रेलवे ने 18 जोड़ी ट्रेनों के फेरे एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिए हैं। इससे उनको अब सहूलियत मिलेगी। ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई मंडुआडीह विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 18 मई मंगलवार को चलेगी जबकि वापसी में मंडुआडीह से 20 मई गुरुवार को चलायी जाएगी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:24 AM (IST)
महाराष्ट्र और गुजरात की ओर से घर वापसी करने वाले प्रवासियों के लिए रेलवे ने लिया ये फैसला
रेलवे ने 18 जोड़ी ट्रेनों के फेरे एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिए

कानपुर, जेएनएन। महाराष्ट्र और गुजरात की ओर से घर वापसी करने वाले प्रवासियों के लिए रेलवे ने 18 जोड़ी ट्रेनों के फेरे एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिए हैं। इससे उनको अब सहूलियत मिलेगी। ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई मंडुआडीह विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 18 मई मंगलवार को चलेगी जबकि वापसी में मंडुआडीह से 20 मई गुरुवार को चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई समस्तीपुर विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 15,17,18 और 21 मई को चलेगी। वापसी में समस्तीपुर से 17,19, 20 और 25 को ट्रेन चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 09061/09062 बांद्रा बरौनी विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 17 मई और बरौनी से 20 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09073/09074 बांद्रा गोरखपुर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 16, 19 और 20 मई को जबकि गोरखपुर से 18, 21 व 22 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09099/09100 बांद्रा मऊ विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 18 मई जबकि मऊ से 20 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 14 मई को जबकि भागलपुर से 17 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनल और गाजीपुर सिटी से ट्रेन 17 मई को जबकि गाजीपुर सिटी से वलसाड 19 मई को जाएगी। ट्रेन संख्या 09127/09128 सूरत सूबेदारगंज विशेष ट्रेन सूरत से 17 मई को जबकि सूबेदारगंज से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09129/09130 वडोदरा जंक्शन से दानापुर विशेष ट्रेन वडोदरा से 17 मई को जबकि दानापुर से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09131/09132 वडोदरा जंक्शन से सूबेदारगंज विशेष ट्रेन वडोदरा से 15 मई को जबकि सूबेदारगंज से 16 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 16 मई को जबकि भागलपुर से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09177/09178 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर विशेष ट्रेन मुंबई से 19 मई को जबकि भागलपुर से 22 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09181/09182 बांद्रा टॢमनस से दानापुर वडोदरा सुपर फास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टॢमनस से दानापुर 18 मई को जबकि दानापुर से वडोदरा 20 मई को जाएगी। ट्रेन संख्या 09303/09304 डॉ. अंबेडकर नगर से गुवाहाटी विशेष ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से 21 मई जबकि गुवाहाटी से 24 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09453/09454 अहमदाबाद समस्तीपुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 23 मई को जबकि समस्तीपुर से 26 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09467/09468 अहमदाबाद दानापुर विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 16 मई को जबकि दानापुर से 18 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा गुवाहाटी विशेष ट्रेन ओखा से 14 मई को जबकि गुवाहाटी से 17 मई को चलेगी। ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट समस्तीपुर विशेष ट्रेन राजकोट से 19 मई को जबकि समस्तीपुर से 22 मई को चलेगी।  

chat bot
आपका साथी