कानपुर के नारामऊ में ट्रेन की चपेट में आकर अस्पताल संचालक ने गंवाई जान, पुलिस ने बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ

कानपुर के निजी डाॅक्टर से इलाज चल रहा था। मृतक बिठूर के मकसूदबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल चला रहे थे। भाई संदीप अवस्थी ने बताया शाम करीब साढे पांच बजे टहलने के लिए निकले थे। मृतक की पत्नी नीलू बेटी मुनमुन और बेटा कृष्णा का रो रोकर बुरा हाल था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:42 PM (IST)
कानपुर के नारामऊ में ट्रेन की चपेट में आकर अस्पताल संचालक ने गंवाई जान, पुलिस ने बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ
कानपुर के नारामऊ से सामने आ रही है बड़ी खबर।

कानपुर, जेएनएन। बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ के पास रविवार देर रात क्राॅसिंग संख्या 15 के पास ट्रेन की चपेट में आने से गोवा गार्डन कल्याणपुर निवासी 48 वर्षीय डॉ. अनिल अवस्थी की मौत हो गयी स्वजन के मुताबिक करीब दो महीने से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसका कानपुर के निजी डाॅक्टर से इलाज चल रहा था। मृतक बिठूर के मकसूदबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल चला रहे थे। भाई संदीप अवस्थी ने बताया शाम करीब साढे पांच बजे टहलने के लिए निकले थे। देर रात जब नही लौटे तो कल्याणपुर थाने में सूचना दी थी आधार कार्ड के आधार पर मंधना पुलिस ने शिनाख्त कर स्वजनों को सोमवार तड़के सूचना दी। मृतक की पत्नी नीलू बड़ी बेटी मुनमुन और बेटा कृष्णा का रो रोकर बुरा हाल था चौकी प्रभारी मतीन खान ने बताया कि डॉक्टर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिससे हादसा हुआ है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

<< विस्तृत खबर पढ़ने के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें। 

chat bot
आपका साथी