Railway News : कानपुर होकर चलेंगी तीन जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेन, अप्रैल से होगी शुरूआत

ट्रेन संख्या 05015 गोरखपुर यशवंतपुर सुपरफास्ट ट्रेन 12 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 635 बजे गोरखपुर से चलकर गोंडा बाराबंकी बादशाहनगर ऐशबाघ उन्नाव होते हुए दोपहर 117 बजे कानपुर आएगीगोरखपुर यशवंतपुर रूट पर यह तीनों गाडिय़ां अप्रैल माह से अग्रिम आदेशों तक चलाई जाएंगी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 02:04 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 02:04 PM (IST)
Railway News : कानपुर होकर चलेंगी तीन जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेन, अप्रैल से होगी शुरूआत
ट्रेन संख्या 05016 प्रत्येक बुधवार को 14 अप्रैल से हिंदुपुर से गोरखपुर के लिए चलेगी

कानपुर, जेएनएन। रेल प्रशाासन ने गॢमयों में बढऩे वाले यात्री लोड को देखते हुए तीन जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर यशवंतपुर रूट पर यह तीनों गाडिय़ां अप्रैल माह से अग्रिम आदेशों तक चलाई जाएंगी।

ट्रेन संख्या 05015 गोरखपुर यशवंतपुर सुपरफास्ट ट्रेन 12 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 6:35 बजे गोरखपुर से चलकर गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाघ, उन्नाव होते हुए दोपहर 1:17 बजे कानपुर आएगी। यहां से पुखरायां, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, काजीपेट, सिकंदराबाद, मन्थरालायम, गुंटकल, धर्मावरम, हिंदुपुर होते हुए दूसरी रात 2:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05016 प्रत्येक बुधवार को 14 अप्रैल से हिंदुपुर से गोरखपुर के लिए चलेगी।

ट्रेन संख्या 02591 गोरखपुर से यशवंतपुर 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को चलेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 02592 प्रत्येक सोमवार को 12 अप्रैल से चलायी जाएगी। गोरखपुर से ट्रेन सुबह 6:35 बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाघ, उन्नाव होते हुए दोपहर 1:17 बजे कानपुर आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन यहां से पुखरायां, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, इटारसी, घोडाडोंगरी, बैतूल, आमला, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशाह, बेलमपल्ली, मंचेरल, रामगुंडम, काजीपेट, सिकंदराबाद, बेगमपेट, राइचुर, मन्थ्रालयम, अदोनी, गुंटकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदुपुर होते हुए रात तीन बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02589 गोरखपुर सिकंदराबाद सुपरफास्ट ट्रेन 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 02590 प्रत्येक गुरुवार को 15 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक चलायी जाएगी। गोरखपुर से यह ट्रेन सुबह 6:35 बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाघ, उन्नाव होते हुए दोपहर 1:17 बजे कानपुर आएगी। यहां से पुखरायां, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, इटारसी, घोडाडोंगरी, बैतूल, आमला,नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचेरल, रामगुंडम, काजीपेट होते हुए दोपहर 1:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी