कानपुर में युवाओं की क्षमता से अधिक वैक्सीनेशन पर उठ रहे सवाल, अधिकारी दे रहे ये तर्क

युवाओं को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए शुक्रवार को 15 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) बनाए गए थे। जहां 2800 का वैक्सीनेशन होना था जो ऑनलाइन स्टॉल बुकिंग कराकर पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े में 3412 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:30 PM (IST)
कानपुर में युवाओं की क्षमता से अधिक वैक्सीनेशन पर उठ रहे सवाल, अधिकारी दे रहे ये तर्क
महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं

कानपुर, जेएनएन। जिले में युवाओं (18-44 वर्ष) को शुक्रवार को क्षमता से अधिक संख्या दर्शाना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाना वैक्सीनेशन पर ही सवाल उठाने लगा है। 2800 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जानी थी, लेकिन 3412 युवाओं को लगा दी। केंद्र सरकार ने युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग का प्रावधान किया है, फिर कैसे स्लॉट बुकिंग से अधिक वैक्सीनेशन करा दिया गया। इसका महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है।

युवाओं को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए शुक्रवार को 15 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) बनाए गए थे। जहां 2800 का वैक्सीनेशन होना था, जो ऑनलाइन स्टॉल बुकिंग कराकर पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े में 3412 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। जारी आंकड़े 121.9 फीसद युवाओं के वैक्सीनेशन का दावा करते हैं।

45 पार के 7807 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन : वहीं, 45 पार के 9460 व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए 66 सीवीसी बनाए गए थे। जहां वैक्सीन की पहली डोज 7121 व्यक्तियों को लगाई गई, जबकि 686 व्यक्ति वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे। इस तरह 45 पार के 7807 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह 45 पार के 82.5 फीसद व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।

इनका ये है कहना

तीन दिन से युवाओं के वैक्सीनेशन के आंकड़े में अंतर आ रहा है। स्लॉट बुकिंग की क्षमता से अधिक वैक्सीनेशन समझ से परे हैं। शनिवार को वैक्सीनेशन से जुटे अधिकारियों एवं पार्टनर एजेंसी से जवाब तलब करेंगे। अगर आंकड़े में कहीं चूक हो रही है तो उसमें सुधार कराएंगे।

                   डॉ. जीके मिश्रा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल।  

chat bot
आपका साथी