चित्रकूट में निलंबित जेई को दोस्त ने चाकू मारकर किया लहूलुहान, रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

कौशांबी जिले के अतरौली निवासी 38 वर्षीय लवलेश ङ्क्षसह यहां कर्वी में लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड शाखा में जेई के पद पर तैनात हैं लेकिन वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं। वह वर्तमान में कर्वी कोतवाली अंतर्गत जगदीशगंज में रहते हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:51 PM (IST)
चित्रकूट में निलंबित जेई को दोस्त ने चाकू मारकर किया लहूलुहान, रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
चित्रकूट में चाकू मारे जाने से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

चित्रकूट, जेएनएन। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के निलंबित जूनियर इंजीनियर (जेई) पर उसके ही दोस्त ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। जेई की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, मामला रुपयों के लेनदेन का है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।   

कौशांबी जिले के अतरौली निवासी 38 वर्षीय लवलेश ङ्क्षसह यहां कर्वी में लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड शाखा में जेई के पद पर तैनात हैं, लेकिन वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं। वह वर्तमान में कर्वी कोतवाली अंतर्गत जगदीशगंज में रहते हैं। शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे मुख्यालय के गल्ला मंडी तिराहे के पास बलदाऊगंज स्थित अंग्रेजी शराब ठेके में जेई लवलेश अपने साथी गल्लामंडी, शंकर बाजार निवासी लवकुश पटेल के साथ बैठे थे। उन्होंने लवलेश से घर जाने के लिए बाइक मांगी तो उसने मना कर दिया। कहा कि चलो मैं छोड़ देता हूं। इसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा। लवकुश ने जेई के सिर पर चाकू मार दी, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़े। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आरोपित घटना के बाद भाग निकला। घायल जेई की हालत गंभीर देख पहले प्रयागराज रेफर किया गया। हालांकि, उनके सिर से बह रहा खून आपरेशन के बाद बंद होने पर जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। कर्वी कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जेई की तहरीर पर लवकुश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद था।   

chat bot
आपका साथी