सीएसजेएमयू की प्रगति देखकर होती खुशी

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की प्रगति देखकर खुशी होती है। कभी ऐसा भी समय रहा, जब यह विवि कुछ नकारात्मक मामलों के चलते चर्चाओं में रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 01:22 AM (IST)
सीएसजेएमयू की प्रगति देखकर होती खुशी
सीएसजेएमयू की प्रगति देखकर होती खुशी

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की प्रगति देखकर खुशी होती है। कभी ऐसा भी समय रहा, जब यह विवि कुछ नकारात्मक मामलों के चलते चर्चाओं में रहा। जिस तरह विवि दिनों दिन प्रगति कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। शनिवार को सीएसजेएमयू के 53वें स्थापना दिवस पर पूर्व कुलपतियों ने कहीं। मौजूदा समय में बुंदेलखंड विवि के कुलपति व सीएसजेएमयू के पूर्व कुलपति प्रो.जेवी वैशंपायन ने कहा कि विवि की हरियाली बरकरार है। यह देखकर अच्छा लगा। छह माह बाद यहां आना हुआ। आपके यहां से जाने के बाद विवि के कई नियम बदल गए, इस पर क्या कहेंगे? जब उनसे यह सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं दिया। पूर्व कुलपति प्रो.केबी पांडेय ने कहा कि उन्होंने सीएसजेएमयू को कुलगीत सौंपा। अनुभव साझा करते हुए बोले हमेशा छात्र-कर्मचारी हित में फैसले किए। विवि के पूर्व कुलपति प्रो.अशोक कुमार ने कहा जब कुलपति बने थे, तो पहले दिन ही छात्राओं ने घेर लिया था। वह पल हमेशा के लिए यादगार हो गया। डॉ.भीमराव आंबेडकर विवि के कुलपति प्रो.अरविंद दीक्षित ने कहा मैं यहां का छात्र और शिक्षक दोनों रहा हूं। रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो.अनिल शुक्ला बोले मैंने छात्र जीवन में कभी कुलपति से मुलाकात नहीं की, पर कुलपति होकर हमेशा छात्रों से मिलता हूं। एआइसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक प्रो.मनोज तिवारी ने कहा स्नातक जीवन सबसे अच्छा होता है। उस समय जो दोस्त बनते हैं, वह सच्चे होते हैं। ट्रिपल आइटी के संस्थापक निदेशक प्रो.एमडी तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के अंदर बदला लेने की भावना नहीं होनी चाहिए। कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने 53वें स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी। बोलीं आप सभी के सहयोग से विवि आज इस मुकाम पर है। छात्र-छात्राओं ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। डॉ.शुभम वर्मा ने तबला वादन व डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने गायन प्रस्तुत किया। यहां प्रो.संजय स्वर्णकार, प्रो.मुकेश रंगा, डॉ.प्रवीण कटियार, डॉ.विवेक सचान, डॉ.सिधांशु राय आदि मौजूद रहे।

..................

छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान:

स्थापना दिवस के मौके पर विवि में फॉर्मेसी विभाग के उन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कुछ दिनों पहले जीपैट परीक्षा को क्वॉलिफाई किया था। इस दौरान कई अन्य प्रतिभायें भी सम्मानित हुईं।

-------------------

जीपैट में इन्होंने परीक्षा की क्वालिफाई:

राजेश कुमार यादव, स्वप्निल मिश्रा, वैभवी श्रीवास्तव, रूकैया सईद, सचिन कुमार, आकाश कुमार, अरुण कुमार, हेमप्रभा, राहुल कुमार, मधु सचान, उजाला गुप्ता, अंशिता, पायल, सरिता, मदन मौर्य, रोहित प्रताप, आदित्य सैनी, अविनाश शर्मा, रेशू सिंह, शिवानी सिंह, नीरजा कुमारी, कीर्ति यादव, मासूम रहबर, पंखुरी गुप्ता।

--------------------

सीएसजेएमयू के फार्मेसी विभाग से 24 छात्र-छात्राओं का चयन होना बड़ी बात है। सभी ने आल इंडिया स्तर पर 200 से 400 के अंदर रैंक हासिल की।

डॉ.अजय कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष, फार्मेसी

chat bot
आपका साथी