हल्की बारिश के बीच शहर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल भी छाए रहेंगे बादल Kanpur News

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बदल गया मौसम 10 किमी की रफ्तार से चलीं ठंडी हवाएं।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 03:57 PM (IST)
हल्की बारिश के बीच शहर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल भी छाए रहेंगे बादल Kanpur News
हल्की बारिश के बीच शहर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल भी छाए रहेंगे बादल Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को शहर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी हल्की बारिश के बीच यहां पहुंचेंगे। सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों ने यह पूर्वानुमान जताया है। उनका कहना है शनिवार को भी शुक्रवार की तरह मौसम रहेगा। बारिश के साथ ही सर्द हवाएं सभी को परेशान करेंगी।

अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

पश्चिमी विक्षोभ के अचानक सक्रिय होने के चलते गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार को चलता रहा। सुबह से बदली भी छाई रही। लगभग 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं ठंडी हवाओं से लोग ठिठुर गए। लोगों ने गर्म कपड़े पहनकर खुद को सर्दी से बचाया। सीएसए के मौसम विभाग में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आद्र्रता 98 फीसद व न्यूनतम आद्र्रता 96 फीसद मापी गई। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.नौशाद खान ने बताया कि शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा ठंडी हवाएं भी चलेंगी। मौसम पूरी तरह से बदला रहेगा। किसानों को सलाह देते हुए कहा कि मौसमी फसलों में सिंचाई करने से बचें।  

chat bot
आपका साथी