कानपुर में हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, 10 दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट की आशंका

नासिक और मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से लेट हुई प्याज की आवक। परवल फुटकर बाजार में 140 रुपये भिंडी व करेला 80 रुपये पर। सब्जी विक्रेता दीनदयाल गुप्ता के मुताबिक अभी आवक कम है। इन सब्जियों की जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी इनके भाव कम होते जाएंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 06:22 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 06:22 AM (IST)
कानपुर में हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, 10 दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट की आशंका
कानपुर में लगने वाली सब्जी मंडी की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। नासिक और मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से प्याज की आवक कम होते ही भाव बढऩे लगे हैं। पिछले पांच दिनों में प्याज के भाव डेढ़ गुना बढ़े हैं। कारोबारियों के अनुसार अगले 10 दिनों में प्याज की आवक बढ़ते ही भाव फिर नीचे आ जाएंगे। एमपी व नासिक में पिछले दिनों बारिश होने से मिट्टी गीली हो गई और प्याज की खोदाई नहीं हो सकी। कानपुर में रोज 50 से 60 ट्रक प्याज की सप्लाई होती है, लेकिन अभी करीब 25 ट्रक प्याज ही आ रही है। एक ट्रक में करीब 30 टन प्याज होती है। दूसरी ओर भिंडी, करेला, परवल, लौकी के भाव आसमान छू रहे हैैं। परवल फुटकर बाजार में 140 रुपये किलो बिक रहा है। लौकी 40 रुपये किलो, करेला व भिंडी 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 

विक्रेताओं की भी सुनिए  प्याज के थोक कारोबारी हरीशंकर गुप्ता के मुताबिक अगले 10 दिन में प्याज की आवक फिर सही हो जाएगी। शनिवार को थोक बाजार में प्याज 23 रुपये किलो थी। गुरुवार को 36 रुपये प्रति किलो थी। प्याज की आवक बढऩे से रेट गिरेंगे। सब्जी विक्रेता दीनदयाल गुप्ता के मुताबिक अभी आवक कम है। इन सब्जियों की जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी इनके भाव कम होते जाएंगे।

chat bot
आपका साथी