सीएसजेएमयू की पहली एल्युमिनाई मीट में आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एक घंटे तक रहेंगे Kanpur News

विवि में 30 नवंबर को होगा कार्यक्रम राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 10:30 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:41 PM (IST)
सीएसजेएमयू की पहली एल्युमिनाई मीट में आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एक घंटे तक रहेंगे Kanpur News
सीएसजेएमयू की पहली एल्युमिनाई मीट में आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एक घंटे तक रहेंगे Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 30 नवंबर को होने वाली पहली एल्युमिनाई मीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे। राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय हो चुका है, इसे देखते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने एल्युमिनाई एसोसिएशन व विवि के प्रशासनिक अफसरों संग बैठक की। उन्होंने तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। कहा कि 25 नवंबर तक सब फाइनल हो जाए।

विवि के सांस्कृतिक संयोजक डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जो पूर्व छात्र आएंगे, उनके लिए कमेटी निर्धारित कर दी गई। कमेटी के सदस्य सभी पूïर्व छात्रों का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति व अन्य अतिथि परिसर में दोपहर 12.40 बजे से 1.40 बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम भव्यता के साथ हो, इसके लिए कोर कमेटी के सदस्य रोजाना बैठक करेंगे। यहां कुलसचिव डॉ. वीके सिंह, विजय पांडेय, उमंग अग्रवाल, राकेश सूरी, इंद्रमोहन रोहतगी, डॉ.श्याम बाबू गुप्ता, प्रो.आरसी कटियार आदि उपस्थित रहे।

सीएसजेएमयू ये कार्यक्रम होंगे

-राष्ट्रपति के आगमन पर स्वागत

-एल्युमिनाई एसोसिएशन का परिचय

-राष्ट्रपति, राज्यपाल व सीएम का संबोधन

-पांच विशिष्टजनों का सम्मान

-प्रस्तुति गीत

-राष्ट्रपति व अन्य अतिथियों का भोजन

शहर में लगेंगी होर्डिंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शहर आने पर विवि प्रशासन शहर के तमाम चौराहों पर पहली एल्युमिनाई मीट कार्यक्रम की होर्डिंग लगवाएगा। कार्यक्रम में क्लबों के अध्यक्ष व तमाम प्रबुद्धजनों को भी बुलाया जाएगा।

विवि का हर विभाग देखेंगे पूर्व छात्र

जो पूर्व छात्र सीएसजेएमयू आएंगे वह विवि का हर विभाग देखेंगे। इसके अलावा विवि में बने नवनिर्मित स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, मेडिसिनल गार्डन भी सभी को ले जाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी