आज ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रागेंद्र स्वरूप सभागार में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे। एक घंटे के इस कार्यक्रम में वह वकीलों को संबोधित भी करेंगे। राज्यपाल राम नाईक और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहब भोसले समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति कैंट स्थित एमईएस गेस्ट हाउस से कार से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 01:38 AM (IST)
आज ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति
आज ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति

जागरण संवाददाता, कानपुर :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रागेंद्र स्वरूप सभागार में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के ऑडीटोरियम की आधारशिला रखेंगे। एक घंटे के इस कार्यक्रम में वह वकीलों को संबोधित भी करेंगे। राज्यपाल राम नाईक और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहब भोसले समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति कैंट स्थित एमईएस गेस्ट हाउस से कार से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।

बार एसोसिएशन हॉल के उपर ऑडीटोरियम का निर्माण होना है। शिलान्यास कार्यक्रम रागेंद्र स्वरूप सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। मंच पर उपस्थित अतिथियों का सम्मान जनपद न्यायाधीश आरके गौतम, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र कुमार द्विवेदी और अविनाश चंद्र बाजपेयी करेंगे। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकृष्ण पांडेय करेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण बार एसोसिएशन हॉल में होगा। पहले कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रपति को सिविल एयरोड्रम जाना था और फिर वहां से चकेरी एयरपोर्ट और फिर इलाहाबाद रवाना होना था, लेकिन अब कार्यक्रम खत्म होते ही वह चकेरी एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से इलाहाबाद जाएंगे।

---

29 जून का कार्यक्रम

-10.50 बजे सुबह एमईएस गेस्ट हाउस से कार से रवाना होंगे।

-11 बजे रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम पहुंचेंगे।

-11 से 12 बजे तक बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

-11.20 बजे बार एसोसिएशन के सभागार का शिलान्यास करेंगे।

-11.40 बजे लोगों को संबोधित करेंगे।

-12.15 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुचेंगे और वहां से इलाहाबाद रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी