कानपुर के रतन लाल स्टेडियम में नया बास्केटवाल कोर्ट व नए जिम बनाने की तैयारी

वहीं हर जोन में मिनी स्टेडियम के लिए जगह चिह्नित की जा रही है ताकि बच्चों और युवाओं के लिए खेलने की व्यवस्था की जा सके। अभी नगर निगम में पालिका स्टेडियम और रतनलाल स्टेडियम है। केडीए भी एक स्टेडियम शताब्दी नगर में पिछले छह साल से बना रहा है

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 12:35 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 12:35 PM (IST)
कानपुर के रतन लाल स्टेडियम में नया बास्केटवाल कोर्ट व नए जिम बनाने की तैयारी
पालिका स्टेडियम को स्पोर्टस स्टेडियम के रूप में बनाया जा रहा है

कानपुर, जेएनएन। रतनलाल स्टेडियम को नए सिरे से संवारने की तैयारी की जा रही है। दक्षिण क्षेत्र में एक ही स्टेडियम है। इसमें नया बास्केटवाल कोर्ट बनाने के साथ ही नया जिम बनाने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत किदवईनगर विधानसभा के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने पिछले दिनों नगर निगम अफसरों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया था। इस दौरान विधायक के आदेश पर अफसरों ने क्रीडाधिकारी और जोन तीन के प्रभारी डाक्टर आशीष कुमार को आदेश दिए गए है कि रतनलाल स्टेडियम में नए बास्केटवाल कोर्ट एवं नए जिम के लिए उपकरण के लिए एमएचपीएल कंपनी के पियूष अग्रवाल के साथ वार्ता कर स्टेडियम का संयुक्त निरीक्षण किया जाए और स्टेडियम के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।

वहीं हर जोन में मिनी स्टेडियम के लिए जगह चिह्नित की जा रही है, ताकि बच्चों और युवाओं के लिए खेलने की व्यवस्था की जा सके। अभी नगर निगम में पालिका स्टेडियम और रतनलाल स्टेडियम है। केडीए भी एक स्टेडियम शताब्दी नगर में पिछले छह साल से बना रहा है, लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है। 25 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 48 करोड़ रुपये से पालिका स्टेडियम को स्पोर्टस स्टेडियम के रूप में बनाया जा रहा है। काम भी शुरू हो गया है। हर जोन में मिनी स्टेडियम के लिए जगह चिह्नित की जा रही है, ताकि बच्चों और युवाओं के लिए खेलने की व्यवस्था की जा सके। अभी नगर निगम में पालिका स्टेडियम और रतनलाल स्टेडियम है। केडीए भी एक स्टेडियम शताब्दी नगर में पिछले छह साल से बना रहा है

chat bot
आपका साथी