Electricity Board Kanpur: दिखावा साबित हो रहे प्रीपेड मीटर, गांवों में हो रही बिजली चोरी

कानपुर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली चोरी करने में 716 उपभोक्ता किए चिन्हित किए हैं। मर्दनपुर पिपौरी व गुजैनी गांव में बिजली की चोरी के कई मामले सामने आए हैं ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:54 AM (IST)
Electricity Board Kanpur: दिखावा साबित हो रहे प्रीपेड मीटर, गांवों में हो रही बिजली चोरी
कानपुर में बिजली चोरी रोकने में महकमा मजबूर है।

कानपुर, जेएनएन। शहर में तीन गांवों में लगे प्रीपेड मीटर दिखावा साबित हो रहे हैं। ग्रामीण उपभोक्ता प्रीपेड मीटर लगने के बाद भी बिजली चोरी कर रहे हैं। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अभियंता ने ऐसे 716 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है।

मर्दनपुर सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले पिपौरी, मर्दनपुर, गुजैनी गांव में लोग चोरी की बिजली से विद्युत उपकरण चला रहे थे। बिल भी जमा करने में आनाकानी की जा रही थी। इसको देखते हुए बिजली विभाग ने इन गांवों में प्रीपेड मीटर लगवाए, लेकिन इसके बाद भी यहां बिजली चोरी नहीं रुकी। मर्दनपुर गांव के रामआसरे और बसंतु का मीटर रिचार्ज नहीं था। दोनों ने घरों के बाहर से निकलने वाली एबीसी लाइन में कटिया डाल रखी है। गुजैनी गांव में रमेश कुमार, सुनीता सिंह, जीतू कुमार और पिपौरी गांव के घरों में भी चोरी की बिजली प्रयोग की जा रही है।

इस तरह से पकड़ते हैं बिजली चोरी

जिस उपभोक्ता के घर में प्रीपेड मीटर लगा है, उसका मीटर नंबर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सर्वर में सेव होता है। उपभोक्ता तीन माह तक रिचार्ज न कराए तो सर्वर बता देता है। हालांकि कभी-कभी तकनीकी खामियों की वजह से चोरी देरी से पकड़ में आती है।

-मर्दनपुर, पिपौरी, गुजैनी गांवों में प्रीपेड मीटर तीन माह से रिचार्ज नहीं हुए हैं। कटिया के माध्यम से चोरी हो रही है। 716 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा चुकी है। जल्द ही कार्रवाई होगी। -गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम

chat bot
आपका साथी