PM ग्राम सड़क योजना के तहत उन्नाव में बन रहीं सबसे ज्यादा सड़कें, शिलान्यास कार्यक्रम में बोले साक्षी महाराज

pmgsy.nic.in सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि योजना के तहत देश में सबसे अधिक सड़कें उन्नाव को मिली हैं। इन मार्गों का रखरखाव 10 सालों तक निर्माण करने वाले ठेकेदार को ही करना होगा। यदि कोई दिक्कत हो तो उसकी सूचना दें।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 03:36 PM (IST)
PM ग्राम सड़क योजना के तहत उन्नाव में बन रहीं सबसे ज्यादा सड़कें, शिलान्यास कार्यक्रम में बोले साक्षी महाराज
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज की खबर से संबंधित फाइल फोटो।

उन्नाव, जेएनएन। [pmgsy.nic.in] पूरे देश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों में इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा 244 किमी. सड़कें उन्नाव में बन रही हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा 87 किमी सड़क निर्माण केवल नवाबगंज ब्लाक में होगा। इससे आवागमन सुगम होगा और लोगों को कोई समस्या नहीं होगी। ऐसा विकास भाजपा की सरकार में ही संभव हो सकता है। सड़क निर्माण में यदि मानक का उल्लंघन हो तो सूचित करें निर्माण सही से करवाया जायेगा। यह बात सांसद साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नवाबगंज में कहीं। 

उन्होंने बताया कि योजना के तहत देश में सबसे अधिक सड़कें उन्नाव को मिली हैं। इन मार्गों का रखरखाव 10 सालों तक निर्माण करने वाले ठेकेदार को ही करना होगा। यदि कोई दिक्कत हो तो उसकी सूचना दें। मोहान विधायक बृजेश कुमार रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का जो संकल्प लिया था उसे पूरा कर रही  है। यही कारण है कि आज नवाबगंज क्षेत्र को तरजीह दी है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, रवि सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, राजेंद्र द्रिवेदी, अखिलेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता कानपुर वीपी राजपूत, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार जैन रहे।

इन संपर्क मार्गों का शिलान्यास  कुसुंभी से अहिम खेड़ा वाया नवाबगंज लंबाई 6.500 किमी, लागत 478.67 लाख।  सराये जोगा वाया सरेसा लंबाई 16.70 किमी, लागत 1094.41 लाख।  किमी. 01 से पंडारी लंबाई 07.70 किमी, लागत 588.96 लाख। भाघी खेड़ केवना खाजापुर से कन्हईपुर लंबाई 5.00 किमी, लागत 341.251 लाख।  रहमतपुर वाया चमरौली लंबाई 07.00 किमी, लागत 478.13 लाख। 

chat bot
आपका साथी