और खराब हुई कानपुर की हवा, सांस लेना मुश्किल, कई स्थानाें पर 350 से ज्यादा पहुंचा एक्यूआइ

इन दिनों हवा में नमी की मात्रा बढ़ी हुई है। इसके चलते प्रदूषण का ग्राफ भी बढ़ रहा है। शनिवार को कल्याणपुर में तो एक्यूआइ मानक (60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब) से छह गुना ज्यादा 363 दर्ज किया गया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:37 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:37 AM (IST)
और खराब हुई कानपुर की हवा, सांस लेना मुश्किल, कई स्थानाें पर 350 से ज्यादा पहुंचा एक्यूआइ
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानीटरिंग स्टेशनों के आधार पर 306 हुआ एक्यूआइ। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर की हवा बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चारों मानीटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) पांच गुना बढ़कर 306 हो गया। इसमें घंटाघर, कल्याणपुर, यशोदानगर, शास्त्री चौक समेत कई इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। स्मार्ट सिटी के वायु प्रदूषण मापने वाले सेंसरों के मुताबिक इन स्थानों पर एक्यूआइ की मात्रा साढ़े तीन सौ भी ज्यादा दर्ज की गई है।

मौसम में बदलाव के साथ वायु प्रदूषण के ग्राफ में उतार चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले दिनों तेज धूप निकलने से हवा में नमी की मात्रा कम हो गई थी। इससे हवा में मिल रहे धूल के कण कुछ ही देर में धरातल पर बैठ जाते थे। इन दिनों हवा में नमी की मात्रा बढ़ी हुई है। इसके चलते प्रदूषण का ग्राफ भी बढ़ रहा है। शनिवार को कल्याणपुर में तो एक्यूआइ मानक (60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब) से छह गुना ज्यादा 363 दर्ज किया गया। इसी तरह यशोदा नगर में 382, आइआइटी गेट के पास 372, घंटाघर में 362 व शास्त्री चौक पर 392 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर ने बताया कि शहर का एक्यूआइ 300 से ज्यादा होने की वजह हवा में आद्रता का ज्यादा होना है। जैसे-जैसे धूप तेज होगी, वायु में धूल के कणों की मात्रा कम होगी।

मानीटरिंग स्टेशनों के आधार पर एक्यूआइ

एफटीआइ किदवईनगर - 238

आइआइटी कल्याणपुर - 363

एनएसआइ कल्याणपुर - 307

नेहरू नगर स्टेशन   - 324

स्मार्ट सिटी सेंसरों से दिखा प्रदूषण का हाल

आइआइटी गेट  

एक्यूआइ  - 372

पीएम 2.5 - 212.73

पीएम 10 - 287.31

सीओटू - 857.84

एनओटू - 63.10

घंटाघर

एक्यूआइ - 362

पीएम 2.5- 198.38

पीएम 10- 300.94

सीओटू - 958

एनओटू - 20.32

यशोदा नगर

एक्यूआइ - 382

पीएम 2.5 - 228.21

पीएम 10 - 309.46

सीओटू- 662.07

एनओटू - 7.88

शास्त्री चौक

एक्यूआइ - 392

पीएम 2.5- 239.20

पीएम 10- 334.28

सीओटू - 723.70

एनओटू - 0.33

दीप टाकीज तिराहा

एक्यूआइ - 303

पीएम 2.5 - 123.92

पीएम 10- 166.36

सीओटू - 886.88

एनओटू- 40.35

(मात्रा माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब में है)

chat bot
आपका साथी