कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएगी पुलिस

दुकानसरकारी कार्यालय और औद्योगिक इकाइयों में बिना मास्क के कामडीएम ने एसीएमसिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और पुलिस को सौंपी जागरूकता की जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 02:28 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 02:28 AM (IST)
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएगी पुलिस
कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएगी पुलिस

जागरण संवाददाता, कानपुर: कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते खतरे के कारण ही अब एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की याद आई है। वैसे तो दुकान, औद्योगिक इकाई, सरकारी और निजी कार्यालय खोलने की छूट ही इसी शर्त के साथ दी गई थी कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, लेकिन कहीं भी इसका पालन नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि विकास भवन हो या कलेकट्रेट, केडीए, नगर निगम , जिला पंचायत आदि कार्यालय यहां बिना मास्क के ही लोग आ जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। रही बात दुकानों की तो वहां भी कोई नियम का पालन नहीं हो रहा है। न तो तो ज्यादातर दुकानदार मास्क लगा रहे हैं और न ही ग्राहकों को ही प्रेरित कर रहे हैं। सैनिटाइजर और इंफ्रारेड थर्मामीटर तो कहीं नहीं मिलेगा। डीएम आलोक तिवारी ने

अब मजिस्ट्रेट और पुलिस को प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी दी है।

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि अब तो जिले में मौतों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। ऐसे में तय किया गया है कि जहां डीएम आलोक तिवारी व सभी एडीएम खुद बाजारों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे तो वहीं एसडीएम, एसीएम, सिटी मजिस्ट्रेट भी अपने- अपने क्षेत्रों में घूमेंगे। सीओ, थाना प्रभारी और दारोगा व सिपाही भी लोगों को मास्क के लिए प्रेरित भी करेंगे और कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही दुकानों की जांच की जाएगी। अगर किसी दुकान के मालिक, कर्मचारी मास्क नहीं लगाएंगे और वहां सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता नहीं होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में कराया जाएगा। इसके लिए आदेश दिया है। जनता से भी अपील है कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का जरूर पालन करें। खुद कोरोना से बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगे।- आलोक तिवारी, डीएम

chat bot
आपका साथी