आरोपित टेंट हाउस संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार

नौबस्ता के गुलाब चंद्र का हाता में मंगलवार रात टेंट हाउस संचालक द्वारा नशे में परिवार को पीटने का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 01:49 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 01:49 AM (IST)
आरोपित टेंट हाउस संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार
आरोपित टेंट हाउस संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार

जेएनएन, कानपुर : नौबस्ता के गुलाब चंद्र का हाता में मंगलवार रात टेंट हाउस संचालक द्वारा नशेबाजी के विरोध में पत्नी और बेटे को पीटकर घर में आग लगाने के मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि बुधवार रात तक स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। गुलाबचंद्र हाता निवासी धर्मेंद्र सिंह शराब का लती है। नशे में धुत होकर घर में आए दिन विवाद करता था। आरोप है कि मंगलवार की रात नशे में धुत होकर घर आए धर्मेंद्र ने नशेबाजी का विरोध करने पर पत्नी सुधा सिंह, बेटे सागर को बुरी तरह से पीटने के बाद कीटनाशक गोलियां खिला दी थीं। इतना ही नहीं घर में तोड़फोड़ करके आग लगा दी थी। बेटी सोनाली की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और मां-बेटे को निकालकर एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजा था। जहां हालत में सुधार होने पर मां-बेटे को अस्पताल से घर भेज दिया गया था। थाना प्रभारी नौबस्ता संतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ बेटे या पत्नी ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, कानपुर : किदवई नगर के जूही लाल कालोनी में विवाहिता के आत्महत्या के मामले में स्वजन ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। स्वजन का आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बुधवार को मृतका के भाई व अन्य स्वजन ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि से गुहार लगाई है। उसहैत बदायूं निवासी हर्षित गुप्ता ने बहन काजल गुप्ता की शादी जूही लाल कालोनी निवासी निखिल अग्रवाल संग दो साल पहले की थी। आरोप है कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट कार की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करते थे। बीते 25 जून को ससुरालियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर काजल ने आत्महत्या कर ली थी। हर्षित ने पति निखिल अग्रवाल, सास आशा, ससुर रमेश, जेठानी शुचि, जेठ राहुल व ननद प्रियंका के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एडीजी बनकर शातिर ने एसपी व थाना प्रभारी को किया फोन, रसूलाबाद (कानपुर देहात) : क्षेत्र के सिगरन नवादा में चचेरे सालों से हुए विवाद के बाद एक शातिर ने एडीजी बनकर एसपी व थाना प्रभारी को फोनकर कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस भी एडीजी का फोन जान तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तो सच पता चला। शातिर के साथ ही उसके चार साथियों को पकड़ा गया।

सिगरन नवादा निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि उसके बाबा नगर नौबस्ता हमीरपुर रोड कानपुर नगर निवासी चचेरे बहनोई बृजेश मिश्रा ने मंगलवार रात नौ बजे महेरा बंबे के निकट अपने साथियों रहीम नगर निवासी इशरत, सभा निवादा रसूलाबाद निवासी शाहरुख, लोहिया नगर काशीराम कालोनी रसूलाबाद निवासी सत्यम गुप्ता व दशहरा निवासी आजम अली के साथ मिलकर उसके भाई विकास कुमार को पुराने विवाद में पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद बृजेश ने अपने फोन से एसपी केके चौधरी व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला को फोन किया और कहा कि वह एडीजी बोल रहा और जो मारपीट की घटना सिगरन नवादा में हुई है उसमें अभिषेक व विकास पर कार्रवाई करें। पुलिस जब पहुंची और कुछ शक हुआ तो जांच में बृजेश की यह हरकत सामने आई। थाना प्रभारी रसूलाबाद प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित बृजेश मिश्रा पर कानपुर नगर के थाना बर्रा में तीन व चकेरी में दो मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज हैं। इन मुकदमों में वह वांछित चल रहा है, इसलिए उसे कानपुर नगर पुलिस ले जाएगी। शेष अन्य उसके साथियों को मारपीट की धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी