औरैया में पिता के फरार होने पर पुलिस ने बेटे पर किया अत्याचार, इतना पीटा कि फटा कान का पर्दा

शनिवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसके पारिवारिक अंशु देवी चरन शशि व संगीता ने उसके साथ गाली-गलौज की। मना करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:07 PM (IST)
औरैया में पिता के फरार होने पर पुलिस ने बेटे पर किया अत्याचार, इतना पीटा कि फटा कान का पर्दा
आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने शुरू कराई

औरैया, जेएनएन। थाना के ग्राम हरदू में दो दिन पूर्व मारपीट के मामले में आरोपित पिता के फरार होने का गुस्सा पुलिस ने उसके बेटे पर उतारा। घर पर दबिश देने के बाद पुलिस पिता के न मिलने पर पुत्र को उठा लाई। दो दिन तक थाने में बैठाकर रखा। इसके बाद उसे छोड़ दिया। घर पहुंचे बालक ने स्वजन को आपबीती बताई। उसने बताया कि पुलिस ने उसे बेरहमी से मारा-पीटा है। उसे कई थप्पड़ मारे, जिससे उसके एक कान में दर्द हो रहा है। इस पर स्वजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने कान का पर्दे में आई चोट की बात कहकर उपचार कराने के लिए कहा है। स्वजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने शुरू कराई है।

ये है पूरा मामला : ग्राम हरदू निवासी संध्या पुत्र स्व. राजकुमार ने शनिवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसके पारिवारिक अंशु, देवी चरन, शशि व संगीता ने उसके साथ गाली-गलौज की। मना करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। देवी चरन के फरार होने पर पुलिस घर से उसके बेटे प्रांशु को लेकर आ गई।

स्वजन ने लगाया ये आरोप : स्वजन ने आरोप लगाया है कि थाने में पुलिस ने प्रांशु को छोडऩे के एवज में रुपये मांगे। न देने पर पुलिस ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। रविवार की देर रात लगभग 11 बजे उसकी हालत और बिगड़ गई। तब पुलिस ने उसे छोड़ा। एक कान सुनाई न देने की बात स्वजन प्रांशु को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बताया कि कान के पर्दे पर चोट आने से दिक्कत है।

इनका ये है कहना

मामला मारपीट का है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। बालक को थाने में पीटने का आरोप स्वजन लगा रहे हैं। इसकी जांच कराई जाएगी।

                                                                                          शिष्यपाल, अपर पुलिस अधीक्षक  

chat bot
आपका साथी