पुलिस ने अवैध खनन करते बुलडोजर पकड़ किया सीज

जेएनएन बिल्हौर क्षेत्र के चंदपुरा गांव में सोमवार रात अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापा मार बुलडोजर जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:54 AM (IST)
पुलिस ने अवैध खनन करते बुलडोजर पकड़ किया सीज
पुलिस ने अवैध खनन करते बुलडोजर पकड़ किया सीज

जेएनएन, बिल्हौर: क्षेत्र के चंदपुरा गांव में सोमवार रात अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक बुलडोजर पकड़कर सीज कर दिया। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि सोमवार रात ग्रामीणों ने चंद्रपुरा गांव में अवैध खनन होने की सूचना दी। पुलिस बल के साथ छापा मारा तो खनन कर रहे लोग फरार हो गए। मौके पर मिले एक बुलडोजर को सीजकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, कानपुर : ग्वालटोली की एफएम कॉलोनी निवासी शिवबहादुर सिंह ने अंसल प्रापर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक व एक एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कंपनी ने फ्लैट देने का झांसा देकर रकम हड़प ली।

तहरीर के मुताबिक अंसल प्रापर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर कस्तूरबा गांधी मार्ग नई दिल्ली और ब्रांच आफिस राना प्रताप मार्ग हजरतगंज लखनऊ में है। शिव बहादुर ने वर्ष 2010 में कंपनी की ओर से गोमती नगर में अंसल एपीआइ टाउनशिप में फ्लैट खरीदने के लिए बात की थी। इसके बाद कंपनी ने एजेंट अनिल तिवारी को भेजकर लगातार तीन वर्ष तक 5.83 लाख रुपये चेक के माध्यम से जमा कराए। अगले सात वर्ष तक एक भी पैसा नहीं लिया तो शक हुआ। शिव बहादुर उस प्रोजेक्ट पर अपना कब्जा हासिल करने लखनऊ पहुंचे, तो पता चला कि कंपनी ने वहां कोई जमीन नहीं खरीदी। ग्वालटोली थाना प्रभारी केके दीक्षित ने बताया कि कंपनी के मालिक व एक एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। भीख मांगने वाले बच्चों को पुलिस ने पहुंचाया शेल्टर होम, कानपुर : परिवार चलाने के लिए बच्चों से भीख मंगवाने वाले पुलिस के रडार पर हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस के निर्देश पर मंगलवार को बाल किशोर इकाई ने चौराहों व तिराहों पर अभियान चलाकर भीख मांगने वाले चार बच्चों को पकड़ा। मेडिकल परीक्षण के बाद तीन बच्चों को राजकीय बाल गृह और चौथे को सुभाष चिल्ड्रेन होम भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये चारों बच्चे टाटमिल चौराहे के पास भीख मांग रहे थे। इसमें से तीन बच्चे बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनकी उम्र करीब 12 वर्ष है। साथ ही चौथा बच्चा छह वर्ष का है। उसका परिवार महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल में रहता है। उसे चिल्ड्रेन होम में रखा गया है। पुलिस को देखकर बच्चों के साथ मौजूद महिलाएं और अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने माता-पिता का नाम बताया है। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि जो लोग बच्चों से भीख मंगवाने का काम कर रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी