दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस, छह व्यापारियों को उठाया

हटिया बाजार में दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस छह व्यापारियों को जबरन पकड़कर थाने ले आई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 02:41 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 02:41 AM (IST)
दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस, छह व्यापारियों को उठाया
दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस, छह व्यापारियों को उठाया

जासं, कानपुर : हटिया बाजार में दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस छह व्यापारियों को जबरन पकड़कर थाने ले आई। सूचना पर तमाम व्यापारी नेता पहुंचे तो पुलिस ने निर्धारित समय 12 बजे के बाद भी दुकान खोलने व मास्क न लगाने का आरोप लगाते हुए एक हजार रुपये का चालान करके पीड़ितों को छोड़ दिया। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने साढ़े 11 बजे कार्रवाई की और अब झूठ बोल रही है। पीड़ित किराना व्यापारी दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि हटिया बाजार में पार्क के पास उनकी दुकान है। सुबह साढ़े 11 बजे मूलगंज थाना प्रभारी फोर्स के साथ बाजार में आए और दुकानें खुली देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि केवल 11 बजे तक दुकान खोलने का समय है, लेकिन आप लोगों ने दुकानें बंद नहीं कीं। फोर्स की मदद से उन्हें और पांच अन्य दुकानदार राजकुमार गुप्ता, मोंटी अग्रवाल, नमन अग्रवाल, दामोदर गुप्ता व दीपक ओमर को पकड़ लिया और जबरन दुकानें बंद करा दीं। दीपक कहते रहे कि नयागंज की तरह अन्य स्थानों पर भी किराना की दुकानें खोलने का वक्त 12 बजे तक है, लेकिन थाना प्रभारी नहीं माने। इसके बाद हटिया बाजार से विभिन्न रास्तों पर पैदल घुमाते हुए व्यापारियों को अपराधियों की तरह थाने ले आए। कुछ देर बाद मीडियाकर्मी व व्यापारी नेता पहुंचे तो पकड़े गए व्यापारियों का एक-एक हजार रुपये का चालान करके छोड़ दिया। वहीं, थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारी बिना मास्क लगाए बैठे थे और सवा 12 बजे के बाद भी दुकानें खोले थे। चालान बुक न होने के कारण व्यापारियों को थाने लाया गया था। चालान करके छोड़ दिया गया। व्यापारियों का कहना है कि वह हमेशा मास्क लगाए रहते हैं, फोटो व वीडियो से भी यह जाहिर है। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। मामले में एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने जानकारी से इन्कार किया। एडीसीपी ने कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी